यूपी के इस ज़िले में बनेगा शॉपिंग काम्प्लेक्स
.jpg)
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित गोंडा जिले के नवाबगंज नगर को बेहतर और आधुनिक बनाने के लिए विशेष योजना तैयार की गई है. जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि योजना स्थानीय निवासियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. उन्होंने बताया कि योजना है कि नवाबगंज को एक सुरक्षित व स्मार्ट शहर में निर्मित किया जाए.
मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत नगर पालिका परिषद ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 525.12 लाख रुपये की सालाना कार्ययोजना बनाई है. इसमें 1.07 करोड़ रुपये की लागत से एक बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा.
यह कॉम्प्लेक्स स्थानीय लोगों को रोज़गार देगा और व्यापार को बढ़ावा देगा, जिससे इलाके में आर्थिक विकास तेज़ी से होगा. इस योजना में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के अलावा डिजिटल लाइब्रेरी और सेफ सिटी जैसे प्रोजेक्ट भी सम्मिलित हैं, जो शहर को आधुनिक बनाने में सहायक रहेंगे.
योजना के अंतर्गत:-
- पड़ाव मोहल्ला में पानी टंकी परिसर में एक नया व्यावसायिक केंद्र बनने जा रहा है, जिससे युवाओं को नए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे और व्यापार भी बढ़ेगा.
- वार्ड नं. 11 में जलकल परिसर के पास छात्रों के लिए एक आधुनिक अध्ययन केंद्र (स्टडी सेंटर) बनाया जाएगा जिससे वे बेहतर माहौल में पढ़ाई कर सकें.
- अंबेडकर पार्क, मोहल्ला कहरान में नागरिकों की सेहत का ख्याल रखते हुए ओपन जिम की सुविधा दी जाएगी.
- पूरे नगर में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे अपराधों पर विशेष नज़र रखी जा सकेगी.
- छेदीशाह मंदिर के पास मौजूद तालाब को भी साफ-सुथरा और आकर्षक बनाया जाएगा.
- मोहल्ला कहरान, मुडीगंज और अन्य इलाकों में सड़कों और नालियों को निर्मित कराया जाएगा जिससे बारिश के दिनों में जलभराव की परेशानी न उत्पन्न हो.
- पटपरगंज के छठ घाट को सुंदर और सुरक्षित बनाने के लिए सौंदर्यीकरण की योजना है.
- कन्या प्राथमिक विद्यालय समेत अन्य स्कूलों की बिल्डिंग और सुविधाओं को सुधारा जाएगा.