गोरखपुर से दिल्ली के सफ़र के लिए ले यह सस्ती प्रीमियम ट्रेन, देखें रूट और किराया

गोरखपुर से दिल्ली के सफ़र के लिए ले यह सस्ती प्रीमियम ट्रेन, देखें रूट और किराया
गोरखपुर से दिल्ली के सफ़र के लिए ले यह सस्ती प्रीमियम ट्रेन, देखें रूट और किराया

उत्तर प्रदेश: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए ‘अमृत भारत’ नाम की नई प्रीमियम ट्रेन शुरू कर रही है जो बिना वातानुकूलित (AC) कोच के भी आरामदायक यात्रा का अनुभव देगी. ये ट्रेनें विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली के बीच की कनेक्टिविटी को मजबूत लाने का कार्य करेगी. यात्रियों को सस्ती दरों पर तेज और सुरक्षित सफर मिलेगा.

यह ट्रेन सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में अधिक तेज चलेगी, हांलांकि किराया लगभग समान रहेगा. साथ ही इसमें कई नई सुविधाएं भी दी गई हैं, जो पहले केवल महंगी ट्रेनों में मिलती थीं.

यह भी पढ़ें: यूपी में ग्रीन फील्ड रोड के लिये ख़रीदी जाएगी ज़मीन, मिलेगा चार गुना पैसा

ट्रेन नंबर:- 15567 बापूधाम मोतिहारी-आनंदविहार अमृत भारत ट्रेन में गोरखपुर से दिल्ली का सफर अब काफी सस्ता हो गया है.
  • जनरल टिकट: ₹265
  • स्लीपर टिकट: ₹465
  • इस ट्रेन में कुल 11 जनरल और 8 स्लीपर कोच होंगे. इसके अतिरिक्त एक पैंट्रीकार भी लगेगा, जिससे यात्रियों को खाने-पीने में सहूलियत मिलेगी.
ट्रेन नंबर:- 15561 दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत ट्रेन भी गोरखपुर से चलती है.
  • गोरखपुर से अयोध्या: जनरल - ₹80, स्लीपर - ₹165
  • गोरखपुर से गोमतीनगर: जनरल - ₹125, स्लीपर - ₹235
  • इस ट्रेन में 12 स्लीपर और 8 जनरल कोच होंगे.

अमृत भारत ट्रेन की रफ्तार 110 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है. इसमें दोनों ओर इंजन लगे होते हैं, जिससे यह पुश-पुल तकनीक से संचालित होती है और जल्दी गंतव्य तक पहुँचती है.

यह भी पढ़ें: यूपी में ऑटो, ई-रिक्शा और कैब चालकों को करना होगा यह काम, प्रशासन सख़्त

इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए ये सभी सुविधाएं मौजूद हैं:-
  • मोबाइल चार्जिंग पॉइंट
  • रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स
  • दिव्यांगजन-अनुकूल साफ शौचालय
  • फायर सेफ्टी सिस्टम
  • आरामदायक स्प्रिंग सीटें और आधुनिक लाइटे
रूट और टाइमिंग :-
  • ट्रेन नंबर:- 15561 दरभंगा से गोमतीनगर - 26 जुलाई से हर शनिवार दोपहर 3:00 बजे दरभंगा से चलेगी. रक्सौल, बगहा, कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर रात 11:25 बजे पहुंचेगी. अगले दिन अयोध्या होते हुए सुबह 5:30 बजे गोमतीनगर पहुँच जाएगी.
  • ट्रेन नंबर:- 15562 गोमतीनगर से दरभंगा - 27 जुलाई से हर रविवार सुबह 8:15 बजे चलेगी. गोरखपुर से दोपहर 3:03 बजे निकलेगी और रात 12:40 बजे दरभंगा पहुंच जाएगी.
  • ट्रेन नंबर:- 15567 बापूधाम मोतिहारी से आनंदविहार - 29 जुलाई से हर मंगलवार और शुक्रवार सुबह 8:00 बजे चलेगी. गोरखपुर से दोपहर 3:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:10 बजे आनंदविहार पहुंच जाएगी.
  • ट्रेन नंबर:- 15568 आनंदविहार से मोतिहारी - 30 जुलाई से हर बुधवार और शनिवार दोपहर 2:00 बजे चलेगी. गोरखपुर से सुबह 4:00 बजे निकलकर सुबह 10:40 बजे मोतिहारी पहुंच जाएगी.
On

About The Author