यूपी: BJP विधायक की लक्जरी गाड़ी ने बच्ची को रौंदा, मां ने बताया- फार्च्यूनर में कौन था?

यूपी: BJP विधायक की लक्जरी गाड़ी ने बच्ची को रौंदा, मां ने बताया- फार्च्यूनर में कौन था?
BJP News

गोंडा में भाजपा विधायक बावन सिंह की फॉर्च्यूनर कार से कुचलकर 4 साल की करिश्मा की मौत हो गई, विधायक का भतीजा कार चला रहा था, पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है। इसके बाद बच्ची के घर वालों ने हंगामा शुरू कर दिया।

बीजेपी विधायक की गाड़ी ने मासूम को कुचला

उत्तर प्रदेश के गोंडा में कटरा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक बावन सिंह की फॉर्च्यूनर कार से कुचलकर 4 साल की बच्ची करिश्मा की मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है, बताया जा रहा है कि विधायक खुद कार में मौजूद नहीं थे, लेकिन उनके परिवार का कोई सदस्य कार चला रहा था। गोंडा के करनैलगंज में भाजपा विधायक बावन सिंह की गाड़ी से कुचलकर बच्ची की मौत हो गई। हादसे के वक्त गाड़ी में विधायक मौजूद नहीं थे। ड्राइवर मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया। जानकारी के मुताबिक बीजेपी विधायक का भतीजा फॉर्च्यूनर कार लेकर एक कार्यक्रम में पहुंचा था, वापस लौटते वक्त मासूम करिश्मा कार की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई, पिता राजेश यादव ने बताया कि बेटी नल से पानी लेकर आ रही थी तभी कार ने कुचल दिया। इस मामले में बीजेपी विधायक ने बताया कि अचानक से कार के सामने आने की वजह से यह हादसा हुआ, उन्होंने कहा कि परिवार को हर संभव सहायता दी जाएगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर शांत कराया। कुछ देर बाद पूर्व सपा विधायक बैजनाथ दुबे भी पहाड़ापुर चौकी पहुंच गए। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया। घर वालों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस से कार्रवाई की मांग की। मामले में मुकदमा दर्ज कर रही है। मामला कटरा बाजार थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में यह दो मार्ग होंगे चौड़े, इन इलाकों की सड़कों की होगी मरम्मत

मौके पर ही मौत, भतीजा चला रहा था फॉर्च्यूनर

बावन सिंह 2022 में पांचवीं बार कटरा बाजार विधानसभा से भाजपा के टिकट पर जीते हैं। उनके दो बेटे हैं। इसमें एक बेटे गौरव सिंह की गाड़ी पार्किंग को लेकर गोली मार के हत्या कर दी गई थी। दूसरे बेटे वैभव सिंह उर्फ मोनू वर्तमान में अपने पिता की विरासत संभाले हैं। वैभव सिंह की पत्नी रिचा सिंह हलधरमऊ की ब्लॉक प्रमुख हैं। गोंडा जिले के कटरा बाजार विधानसभा सीट से बावन सिंह (64) भाजपा विधायक हैं। ग्रेजुएशन तक पढ़ाई भी की है। अपने क्षेत्र में एक्टिव भी रहते हैं। पहली बार 1995 में विधानसभा का उपचुनाव जीत कर विधायक बने थे। इसके बाद 1996 में दूसरी बार विधायक बने। 2012 में तीसरी बार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए। 2017 में चौथी बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बने। वहीं कटरा बाजार थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जिस फॉरच्यूनर गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है, उसको कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। विधायक की गाड़ी चला शख्स दयाराम पुरवा में एक शादी समारोह से लौट रहा था। इसी समय गांव में रहने वाले राजेश कुमार यादव की 4 साल की बेटी करिश्मा घर से बाहर पानी लेने आई थी। करिश्मा जब सड़क पार कर रही थी, तभी समय तेज रफ्तार कार उस पर चढ़ गई। इससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। इसी बीच मौका पाकर ड्राइवर फरार हो गया। एक कार पहुंची और बिटिया कार के नीचे दब गई। किसकी फॉर्च्यूनर थी, यह नहीं पता। लोग कह रहे हैं विधायक जी की है। एक मोटा व्यक्ति गाड़ी चला रहा था। उसे मैंने देखा है। मेरी मेरी बिटिया गाड़ी के पास पड़ी थी। जैसे मैं बाहर आई, बिटिया को गोद में उठाया, वैसे ही वह भाग गया। गाड़ी में एक आदमी था। हादसे के बाद बच्ची के पिता ने कटरा बाजार थाने में शिकायत दी। घटना के बाद कटरा बाजार के पूर्व सपा विधायक बैजनाथ दुबे भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्ची के घर वालों को सांत्वना दी। इसके बाद कार्रवाई करने की मांग को लेकर चौकी पहुंच गए। बैजनाथ दुबे ने कहा- हादसा करने वाली गाड़ी भाजपा विधायक बावन सिंह की है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस शहर को जाम से मिलेगी राहत, यह रोड होगी शिफ्ट, जल्द पूरा होगा रोड का काम

On

ताजा खबरें

योगराज सिंह का बड़ा बयान – भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ बोलने वालों को देश में रहने का हक नहीं!
केकेआर ने किया नया कप्तान घोषित, अजिंक्य रहाणे संभालेंगे कमान, वेंकटेश अय्यर बने उपकप्तान
टीम इंडिया के लिए खतरा! ऑस्ट्रेलिया के ये 5 धुरंधर सेमीफाइनल में कर सकते हैं तबाही
रोहित शर्मा पर ओवरवेट टिप्पणी: राजनीति और क्रिकेट को अलग रखना जरूरी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: क्या 10 साल पुराना संयोग टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है?
यूपी में इस नई रेल लाइन का काम शुरू, इन स्टेशन के बीच होगा पहले काम
उत्तर प्रदेश की बनेंगी यह 63 सड़के, इन गाँव को मिलेगी रफ्तार
यूपी के इस जिले में यह दो मार्ग होंगे चौड़े, इन इलाकों की सड़कों की होगी मरम्मत
बस्ती में मनरेगा के पैसों का बंदरबांट? नाबालिग बच्चों से भी कराया जा रहा है काम!
197 करोड़ रुपए से बनेगी कार्गो रोड, जोड़ेगी इस एयरपोर्ट को