यूपी के इस जिले में यह दो मार्ग होंगे चौड़े, इन इलाकों की सड़कों की होगी मरम्मत

यूपी के इस जिले में यह दो मार्ग होंगे चौड़े, इन इलाकों की सड़कों की होगी मरम्मत
Ayodhya News

अयोध्या में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। कुंभ नगरी से लौटकर एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु रामलला का दर्शन कर चुके हैं। अयोध्या में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने नया एक्शन प्लान तैयार किया है। श्रद्धालुओं को आसानी से रामलला का दर्शन हो सके। अयोध्या में भविष्य में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने पूरा प्लान तैयार किया है।

अयोध्या को जाम से मुक्ति मिलने की संभावना

क्षेत्र की कई सड़कें जर्जर हैं। सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इस कारण राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। गिरकर चोटिल होने का भी अंदेशा बना रहता है। इन सड़कों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। सड़क इतनी टूट चुकी है कि इस पर सफर करना मुश्किल है। बुजुर्ग एवं बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। सड़क टूटने पर शिकायत की गई। मरम्मत करते समय बीच में छोड़ दिया गया जिससे लोगों को कठिनाई होती है। व्यापारी कल्लू ने कहा कि सड़क खराब होने से आए दिन गाड़ियां फंस जाती हैं। रामलला के भव्य मंदिर का उद्घाटन होने के बाद अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इसे देखते हुए योगी सरकार अयोध्या में ट्रैफिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में जुटी हुई है। राज्य स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत अयोध्या में कचहरी के बाहर मल्टिलेवल पार्किंग का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। मल्टी लेवल पार्किंग के बन जाने से अधिवक्ताओं और वादकारियों को अपने वाहन खड़ा करने के लिए सड़कों पर स्थान ढूंढने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वैश्विक पर्यटन नगरी की राह पर अग्रसर अयोध्या में सड़कों के जाल को दुरुस्त करने की कवायद तेज हो गई है। राज्य सड़क निधि से जिले के दो अतिरिक्त जिला मार्ग का चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, जिसपर कुल 28.46 करोड़ रूपये की लागत आएगी। वहीं रामवनगमन मार्ग पर पड़ने वाले दशरथपुर-गयासपुर संपर्क मार्ग को 17 करोड़ 44 लाख रूपये से चौड़ा किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: यूपी में अब आगे दुकान और पीछे घर तो कमर्शियल माना जाएगा निर्माण!

अयोध्या जाने वाले रास्तों पर सुगम होगा यातायात

जिले के भीतर के विभिन्न श्रेणी के मार्गों का लोक निर्माण विभाग की ओर से चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कराया जा रहा है साथ ही जिले की सीमा तक आने वाले विभिन्न मार्गों के मरम्मत की योजना पर भी काम तेज हुआ है। शासन की ओर से सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज से वाया बलरामपुर के गौरा चौकी व गोंडा के मसकनवां-कटरा से अयोध्या आने वाले 21.98 किमी लंबे अतिरिक्त जिला मार्ग के मरम्मत व नवीनीकरण के लिए 1169.65 लाख स्वीकृत और 127.49 लाख अवमुक्त, बहराइच-फैजाबाद-आजमगढ़ राजमार्ग 30 के मरम्मत व नवीनीकरण के लिए 786.89 लाख स्वीकृत तथा 85.77 लाख अवमुक्त और जायस मोहनगंज-इन्हौना-रुदौली के 14.50 किमी सड़क की मरम्मत के लिए 672.91 लाख स्वीकृत व 73.35 लाख रुपया अवमुक्त हुआ है। जबकि बहराइच-फैजाबाद-आजमगढ़ मार्ग पर पहले से 1034.79 लाख से कराए जा रहे मरम्मत कार्य में अवशेष रकम की आधी राशि 258.60 लाख रुपया जारी हुआ है। वहीं शासन ने अतिरिक्त जिला मार्ग की सूची में ही शामिल मवई-पटरंगा-अलियाबाद मार्ग पर 3.500 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण के लिए पांच वर्ष के अनुरक्षण लागत और जीएसटी के साथ 846.59 लाख रूपये का बजट स्वीकृत किया है तथा कार्य शुरू कराने के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 165.38 लाख रूपये का बजट अवमुक्त किया है। यह दोनों सड़कें फैज़ाबाद लोक सभा क्षेत्र में आने वाली बाराबंकी जिले की दरियाबाद विधानसभा और इसके मुख्यालय को जिले से जोड़ती है। इस बाबत लखनऊ मुख्यालय से प्रमुख अभियंता (विकास) ने पत्र भेजा है। लोक निर्माण विभाग ने अतिरिक्त जिला मार्ग के रूप में चिन्हित जिले के रौजागांव से पड़ोसी जिले बाराबंकी के अलियाबाद को जोड़ने वाले मार्ग पर 10.300 किमी लंबी सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए 20 करोड़ लागत की योजना से काम कराने की प्रक्रिया शुरू की है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की बनेंगी यह 63 सड़के, इन गाँव को मिलेगी रफ्तार

On

ताजा खबरें

योगराज सिंह का बड़ा बयान – भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ बोलने वालों को देश में रहने का हक नहीं!
केकेआर ने किया नया कप्तान घोषित, अजिंक्य रहाणे संभालेंगे कमान, वेंकटेश अय्यर बने उपकप्तान
टीम इंडिया के लिए खतरा! ऑस्ट्रेलिया के ये 5 धुरंधर सेमीफाइनल में कर सकते हैं तबाही
रोहित शर्मा पर ओवरवेट टिप्पणी: राजनीति और क्रिकेट को अलग रखना जरूरी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: क्या 10 साल पुराना संयोग टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है?
यूपी में इस नई रेल लाइन का काम शुरू, इन स्टेशन के बीच होगा पहले काम
उत्तर प्रदेश की बनेंगी यह 63 सड़के, इन गाँव को मिलेगी रफ्तार
यूपी के इस जिले में यह दो मार्ग होंगे चौड़े, इन इलाकों की सड़कों की होगी मरम्मत
बस्ती में मनरेगा के पैसों का बंदरबांट? नाबालिग बच्चों से भी कराया जा रहा है काम!
197 करोड़ रुपए से बनेगी कार्गो रोड, जोड़ेगी इस एयरपोर्ट को