यूपी के इस शहर को जाम से मिलेगी राहत, यह रोड होगी शिफ्ट, जल्द पूरा होगा रोड का काम

यूपी के इस शहर को जाम से मिलेगी राहत, यह रोड होगी शिफ्ट, जल्द पूरा होगा रोड का काम
Kanpur News

यूपी के कानपुर को एक औद्योगिक क्षेत्र के रूप में जाना जाता है।़ इस शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम है, इस समस्या से निपटने के लिए यातायात विभाग के द्वारा लगातार कवायद की जा रही है, शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के साथ ही चौराहों को जाम से मुक्त करने के लिए यातायात विभाग के द्वारा एक नई व्यवस्था की शुरू की गई है। 

ट्रैफिक पुलिस का नया प्लान

शहर के ऐसे महत्वपूर्ण चौराहे जहां पर जाम की स्थिति अक्सर बनी रहती है और ट्रैफिक लोड भी ज्यादा रहता है, उनको चिह्नित किया गया है, इन चौराहों पर अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा और चौराहे पर जो ऑटो, ई.रिक्शा विक्रम, ई.बसें अक्सर अव्यवस्थित ढंग से खड़ी होती हैं, उन्हें वहां से हटाया जाएगा। इसके साथ ही 50 मीटर दूर उनके लिए एक स्टॉपेज बनाया जाएगा, ऐसे में कहीं न कहीं जो चौराहों पर अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है वह खत्म हो सकेगी। इसके बाद भी अगर कोई वाहन इन चौराहों पर बेवजह खड़ा या सवारी भरता हुआ दिखाई देगा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, वहीं विपरीत दिशा और बाइक पर तीन सवारी चलने वालों के खिलाफ भी यातायात विभाग के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी, खास तौर पर दो पहिया वाहन पर जो तीन सवारी बैठकर फर्राटा भरते हुए नजर आते हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी। लखनऊ में कानपुर रोड पर लगने वाले जाम की समस्या जल्द खत्म होगी। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल और डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह ने सरोजनी नगर बंथरा में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कानपुर रोड का निरीक्षण किया। नादरगंज से बंथरा तक के निरीक्षण में अधिकारियों ने जगह-जगह रुककर यातायात में बाधा डाल रहे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के आदेश दिए। बंथरा में भी साप्ताहिक बाजार की वजह से सप्ताह में दो दिन जाम की स्थिति बनती है। पुलिस कमिश्नर ने पीएनसी कंपनी द्वारा बनाए जा रहे एलिवेटेड रोड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच की। कंपनी को चेतावनी दी गई कि समय पर काम पूरा न होने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गौरी की साप्ताहिक बाजार को बिजनौर रोड स्थित राज बब्बर गेस्ट हाउस के पास स्थानांतरित करने का निर्देश दिया। यह स्थानांतरण एक सप्ताह के भीतर पूरा करना होगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में अब आगे दुकान और पीछे घर तो कमर्शियल माना जाएगा निर्माण!

नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई

उन पर लगातार यातायात विभाग व स्थानीय थाने की पुलिस निगरानी कर रही है, चौराहों पर जाम न लगे और इस समस्या से लोगों को निजात मिल सके, इस दिशा में यातायात विभाग लगातार काम कर रहा है, इसके बावजूद भी अगर जो भी लोग चौराहे पर बेवजह वाहन को खड़ा कर कर रहे हैं या फिर ठेला लगाकर जाम की स्थिति पैदा कर रहे हैं, उनका चालान किया जा रहा है, हमें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही हम शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर कर सकेंगे। कई बार आप जब चौराहा से गुजरते होंगे तो आपने देखा होगा कि कुछ वाहनों के अव्यवस्थित ढंग से खड़े हो जाने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है जिस वजह से लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, पायलट प्रोजेक्ट के तहत ऐसे वाहनों की खड़े होने के लिए चौराहा से कुछ दूरी पर एक स्टॉप बनाया जाता है, जहां पर वह अपने वाहनों को व्यवस्थित ढंग से खड़ा करके सवारियों को बैठा सकते हैं। साथ ही जो चौराहों पर अतिक्रमण को भी खत्म किया जाता है, एक तरह से अगर कहें तो चौराहे से 50 मीटर की दूरी तक किसी भी वाहन को रुकने या खड़े होने की अनुमति नहीं होती है, शहर के लोगों को अब जाम से निजात दिलाने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है, फिलहाल 6 चौराहों पर इस व्यवस्था को लागू किया गया है, अगर यह योजना सफल रहती है तो शहर के सभी बड़े चौराहों पर भी इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान एडीएम राकेश राठौर, सरोजनी नगर एसडीएम सचिन कुमार वर्मा और कृष्णा नगर एसीपी सौम्या पांडेय मौजूद थे। इसी दिन मंडलायुक्त रोशन जैकब ने सरोजनी नगर में नादरगंज के पास सड़क किनारे स्थित मस्जिद और दुकानों का निरीक्षण किया, जो रोड चौड़ीकरण में बाधा बन रही हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में यह दो मार्ग होंगे चौड़े, इन इलाकों की सड़कों की होगी मरम्मत

On

ताजा खबरें

योगराज सिंह का बड़ा बयान – भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ बोलने वालों को देश में रहने का हक नहीं!
केकेआर ने किया नया कप्तान घोषित, अजिंक्य रहाणे संभालेंगे कमान, वेंकटेश अय्यर बने उपकप्तान
टीम इंडिया के लिए खतरा! ऑस्ट्रेलिया के ये 5 धुरंधर सेमीफाइनल में कर सकते हैं तबाही
रोहित शर्मा पर ओवरवेट टिप्पणी: राजनीति और क्रिकेट को अलग रखना जरूरी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025: क्या 10 साल पुराना संयोग टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी है?
यूपी में इस नई रेल लाइन का काम शुरू, इन स्टेशन के बीच होगा पहले काम
उत्तर प्रदेश की बनेंगी यह 63 सड़के, इन गाँव को मिलेगी रफ्तार
यूपी के इस जिले में यह दो मार्ग होंगे चौड़े, इन इलाकों की सड़कों की होगी मरम्मत
बस्ती में मनरेगा के पैसों का बंदरबांट? नाबालिग बच्चों से भी कराया जा रहा है काम!
197 करोड़ रुपए से बनेगी कार्गो रोड, जोड़ेगी इस एयरपोर्ट को