यूपी की इस वंदे भारत का अब इस स्टेशन पर भी होगा ठहराव
Uttar Pradesh Vande Bharat
![यूपी की इस वंदे भारत का अब इस स्टेशन पर भी होगा ठहराव](https://bhartiyabasti.com/media-webp/2025-02/vande-bharat-(2)-(1).png)
झाझावासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है, साथ ही इलाके के लोगों की लंबी मांग पूरी होने की संभावना है, हालांकि अभी वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव के लिए रेलवे बोर्ड के निदेशालय से रिपोर्ट मांगी गई है, इसके बाद ही ठहराव की पूरी जानकारी दी जाएगी।
अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी
क्या है देवघर.वाराणसी वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग
इस खबर से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जमुई के सांसद अरुण भारती ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के झाझा स्टेशन पर ठहराव की मांग की थी। रेल मंत्री ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक संकेत दिया है, जिससे इलाके के लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही अंग्रेज जमाने से ही झाझा रेलवे स्टेशन रेलवे के मानचित्र पर अपना परचम लहराए हुए हैं। इस ट्रेन के ठहराव होने से रेलवे की रेवेन्यू में बढ़ोतरी होगी। देवघर-वाराणसी वंदे भारत का ठहराव से पर्यटक एवं इलाके के लोग इसका लाभ उठा पाएंगे। मालूम हो कि झाझा-पटना रेलखंड से दो वंदे भारत एक्सप्रेस गुजरती है, परंतु किसी वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव झाझा में नहीं दिया गया। व्यवसायियों ने सांसद के प्रति आक्रोश व्यक्त किया था। साथ ही इसके ठहराव के लिए रेलमंत्री एवं सांसद को पत्र भी लिखा था। अगर वंदे भारत के ठहराव की घोषणा होती है तो इस क्षेत्र के लोग बाबा-टू-बाबा का दर्शन करेंगे। सांसद अरुण भारती ने देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के झाझा स्टेशन पर ठहराव पर होने वाले लाभ एवं आम लोगों को मिलने वाली सुविधा से रेल मंत्री को अवगत कराया है।