प्रधानमंत्री मोदी दिखायेंगे कश्मीर जाने वाली वंदे भारत को हरी झंडी, लाखों लोगो को होगा फ़ायदा
.png)
लंबे समय से कश्मीर तक ट्रेन का सपना अब साकार होने वाला है। आपको बता दें कि इसी कड़ी के चलते आज वंदे भारत ट्रेन का कश्मीर घाटी में सफलापूर्वक ट्रायल पूरा कर लिया गया है। आज पहली बार ट्रेन कश्मीर की वादियों से गुजरी है।
पहली बार ट्रेन कश्मीर की वादियों से गुजरी
रेलवे द्वारा ट्रेन सेवा को शुरू करने के बाद यह ट्रेन यात्रियों के कश्मीर की वादियों की सैर कराएगी। ये ट्रेन भीषण सर्दी में भी 160 किलोमीटर की रफ्तार से पहाड़ों के बीच दौड़ती दिखाई देगी। अब वह दिन दूर नहीं जब यात्री ट्रेन के जरिए बर्फीले शानदार नजारों का लुत्फ ट्रेन के जरिए उठा सकेंगे। कश्मीर घाटी के लिए ट्रेन पर्यटन, बागवानी, उद्योग, शिक्षा को बढ़ावा देगी और नागरिकों को भी लाभान्वित करेगी। ट्रेन दिल्ली से श्रीनगर तक की यात्रा में 13 घंटे का समय लेगी। कटड़ा रेलवे स्टेशन पर वर्तमान अनिवार्य उतरना अगस्त में समाप्त हो जाएगा इस वर्ष जम्मू में रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण और एडवांस अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेन सेवा की आवश्यकताओं के अनुरूप पूरा हो जाएगा। कश्मीर घाटी में वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने से न केवल क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि यह पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। विशेष रूप से ट्रेन के डिजाइन में कश्मीर की कठोर जलवायु का ध्यान रखा गया है, जिससे यह ट्रेन माइनस तापमान में भी प्रभावी तरीके से चल सकेगी। उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (यूएसबीआरएल) परियोजना एक तकनीकी चमत्कार है जिसमें भारत का पहला केबल-स्टेड अंजी खाद पुल शामिल है। यह 331 मीटर ऊंचा खंभा है। चिनाब रेलवे ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। यह नदी तल से 359 मीटर ऊपर है। यह पुल दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च ब्रिज भी है।
Katra से Kashmir तक 'Train' का सपना पूरा
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।