यूपी के इस जिले में हाईवे से सटे यह रोड होंगे स्मार्ट, होगा यह फायदा
.png)
इस सड़क का विस्तार आसपास के इलाकों को भी यातायात की सुविधा प्रदान करेगा। क्षेत्रों के लोग इस स्मार्ट सड़क के माध्यम से न केवल कम समय में अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे, बल्कि जाम से भी राहत पाएंगे, इससे न केवल यात्रा का समय कम होगा बल्कि यातायात की समस्याएं भी हल होंगी।
स्मार्ट सड़कों के कामों में तेजी
यह परियोजना शहर के यातायात को सुधारने और आधुनिक बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम है, इस प्रकार आधुनिक स्मार्ट सड़कें न केवल यातायात को आसान बनाएंगी, बल्कि नागरिकों के लिए सुखद और सुरक्षित यात्रा का अनुभव भी प्रदान करेंगी, इस सड़क पर सड़क का विस्तार, फुटपाथ, और हरे, भरे पेड़, पौधे लगाए जाएंगे, इसके निर्माण कार्य को छह महीने में पूरा करने की योजना है। फिरोजाबाद में हाईवे से सटे सर्विस रोड अब स्मार्ट रोड की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे। अतिक्रमण हटाने और चौड़ीकरण के साथ ही जल निकासी व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा। सेंट्रल चौराहा से वीनस एजेंसी तक और रसूलपुर से आसफाबाद रेलवे क्रॉसिंग तक के सर्विस रोड का नवीनीकरण किया जाएगा। इस पहल से यातायात सुगम होगा और शहर की सुंदरता बढ़ेगी। सीएम ग्रिड योजना में सर्विस रोड के चौड़ीकरण के लिए ई-टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह कार्य होने के बाद सर्विस रोड की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। क्लब चौराहा और कोटला चुंगी काफी सुंदर दिखने लेंगे। फ्लाई ओवर के नीचे से अतिक्रमण हटवा कर पाथ-वे और वेडिंग जोन विकसित किए जाएगे। इससे लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। नालों की तलीझाड़ सफाई व मरम्मत कराने के साथ जल निकासी की व्यवस्था को सृदढ़ बनाया जाएगा। मुख्य मार्ग से बिजली की लाइनों को फ्लाई ओवर के नीचे डक्ट बनाकर बिछाया जाएगा। फ्लाई ओवर के नीचे पाथवे व वेडिंग जोन विकसित किए जाएंगे।
UP के इस शहर को मिलेगी स्मार्ट रोड की सौगात
करीब सवा साल से स्मार्ट रोड के इंतजार में परेशानियां झेल रहे शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। महज 15 से 20 दिन में स्मार्ट रोड पूरी तरह तैयार हो जाएगा। बिजली के खंभे शिफ्टिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है। कार्य पूरा होने के बाद सड़कों पर तारों का मकड़जाल नहीं दिखाई देगा। स्मार्ट रोड के लिए दोनों ओर बिजली की केबल, पाइप आदि डालने के लिए डक्ट, पैदल चलने के लिए फुटपाथ और डिवाइडर बनकर तैयार है। लैंप टाइप स्ट्रीट लाइट इसकी सुंदरता को चार चांद लगा रही है। वहीं रसूलपुर से आसफाबाद रेलवे क्रासिंग तक सर्विस रोड के नाले को तोड़कर नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा। यहां वर्षा के दौरान रहने वाली जलभराव की गंभीर समस्या दूर करने के लिए सर्विस रोड को ऊंचा किया जाएगा। आसफाबाद से रसूलपुर की ओर आने वाले मुख्य मार्ग को चौड़ा किया जाएगा, जिससे वाहन चालकों को जाम की समस्या से राहत मिल सकेगी। अब हाईवे से सटे सर्विस रोड भी स्मार्ट रोड की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे। दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाने के साथ इनका चौड़ीकरण किया जाएगा, जिससे वाहन चालक व राहगीरों की राह आसान हो जाएगी। प्रथम चरण में दो सर्विस रोड का चौड़ीकरण कराने के लिए नगर निगम प्रशासन ने ई-टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ग्रीन इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट योजना (सीएम ग्रिड) में हाईवे से सटे सर्विस रोड भी विकसित करने की तैयारी कर ली है। प्रथम चरण में सेंट्रल चौराहा से वीनस एजेंसी तक दोनों तरफ के सर्विस रोड का चौड़ीकरण कराया जाएगा।
चयनित मार्गों की यह है लंबाई
1400 मीटर - सेंट्रल बैंक से वीनस हीरो होंडा एजेंसी तक
420 मीटर - रसूलपुर थाने से आसफाबाद क्रासिंग तक
सर्विस रोड का होगा चौड़ीकरण