यूपी के इस जिले को मिल सकती है प्रीमियम ट्रेन, दिल्ली जाने में होगी आसानी
राजधानी एक्स्प्रेस जो देश की राजधानी से किसी प्रदेश की राजधानी को जोड़ती है अब यूपी के गोरखपुर को भी जल्द ही राजधानी एक्सप्रेस मिल सकती है राजधानी एक्स्प्रेस प्रीमियम ट्रेन है जिसमे खाने पीने से लेके हर तरह की सुविधा रहती है राजधानी एक्स्प्रेस में थर्ड ऐसी कोच, सेकंड ऐसी कोच और फर्स्ट ऐसी कोच रहता है इसमे स्लीपर नहीं रहता।
रेलवे बोर्ड ने एनईआर, एनआर और एनएफ रेलवे को पत्र लिखकर इस बारे तीस दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा था। रिपोर्ट में बताया गया है की डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्स्प्रेस को गोरखपुर से चलाने में कोई भी दिक्कत नहीं है। अगर गोरखपुर को राजधानी एक्स्प्रेस मिलती है तो गोरखपुर से लखनऊ के यात्रा मे राजधानी एक्स्प्रेस को कम दूरी तय करनी होगी जिससे कम समय में राजधानी लखनऊ पहुंच जाएगी।
डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्स्प्रेस अगर अपने अभी के समय से भी गोरखपुर आएगी तो 12 बजे ये ट्रेन गोरखपुर पहुंच जाएगी। गोरखपुर से अभी पिछले साल गोरखपुर अयोध्या, लखनऊ के रास्ते प्रयागराज वंदे भारत चली थी।