उत्तर प्रदेश के इस जिले में 21 करोड़ की लागत से इन सड़कों का होगा निर्माण, 40 गाँव को मिलेगा फायदा
इन गांवों के लोगों को मिलेगा फायदा
![उत्तर प्रदेश के इस जिले में 21 करोड़ की लागत से इन सड़कों का होगा निर्माण, 40 गाँव को मिलेगा फायदा](https://bhartiyabasti.com/media-webp/2025-02/21-crore-(1).png)
उत्तरप्रदेश वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। यूपी के इस जिले में 21 करोड़ की लागत से बहुत जल्द ये सड़क तैयार होने वाली है। इस सड़क के निर्माण होने से आसपास के 40 गांवों को फायदा मिलने वाला है।
इन गांवों के लोगों को मिलेगा फायदा
करोड़ की लागत से तैयार होगी ये सड़क
सड़क का निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू होगा, जिससे राहगीरों को अब आगमन में काफी सुहुलियत होगी। जिसमें एक साथ दो वाहनों के आमने सामने आ जाने से आवागमन में भारी कठिनाई हो रही थी। सड़क के किनारे भरी गई मिट्टियों के कारण कीचड़ और जमाव से वाहनों को गुजारने में भी काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब रोड बनने से इस प्रकार की परेशानियों से भी राहत मिलेगी। अहमतगंज-चंदापुर कोट मार्ग के लोगों को साइकिल से नौ किमी मार्ग को नापने में तीन से चार घंटा लगते थे। वही वाहनों को दो घंटे का समय लगता है। 40 गांव व मजरे के 500 छात्र-छात्राओं को जीआईसी अर्जुन पुर पढ़ने आते-जाते हैं। इन बच्चों को आने-जाने में प्रतिदिन चोटें लगती है। जिससे छात्र-छात्राओं को आने-जाने में दिक्कत होती है। समस्याओं को देखते हुए शासन ने अहमतगंज-चंदापुर कोट के 9.20 किमी लंबे मार्ग के नव निर्माण के लिए 21.48 करोड़ रुपये की स्वीकृति लोक निर्माण विभाग को दे दिया है। अहमतगंज-चंदापुर कोट मार्ग के 40 गांव के लोग बाजार करने खागा तहसील आते जाते हैं। साथ ही इस मार्ग से मोरंग खदान से करोड़ों का राजस्व शासन को मिलता है। इस के बाद भी यह मार्ग पांच वर्षों से जर्जर पड़ा हुआ है।