यूपी के इस जिले में बनेगा 2 रेलवे ओवर ब्रिज, 50 करोड़ रुपए से होगा भूमि अधिग्रहण

यूपी के इस जिले में बनेगा 2 रेलवे ओवर ब्रिज, 50 करोड़ रुपए से होगा भूमि अधिग्रहण
Over Bridges News (1)

आज भारत की विकास यात्रा का एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव है! ये 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है, ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। हमने कई सेक्टर्स युवाओ के लिए खोल दिए हैं। सामान्य नागरिक, विकसित भारत के मिशन को ड्राइव करने वाला है।

केंद्रीय बजट को देख गदगद हुए नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्रीय बजट की सराहना की है। उन्होंने बताया है कि सड़कों के विकास के लिए वो आगे क्या कुछ करेंगे। वित्त मंत्री ने मोदी 3.0 का पहला और अपना आठवां बजट पेश किया। बजट में सभी राज्यों को ध्यान में रखकर घोषणाएं की गई। बजट में शिक्षा, रोजगार, सड़क, व्यापार सहित तमाम क्षेत्रों में घोषणाएँ की गई। केंद्रीय बजट को लेकर अब नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है। कानपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या से जल्द ही निजात मिलने वाली है। शासन ने पनकी पड़ाव और जरीब चौकी पर रेलवे ओवरब्रिज ;आरओबी के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इन दोनों आरओबी के निर्माण से कालपी रोड पर लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी। पनकी पड़ाव में 308 करोड़ रुपये की लागत से 1197 मीटर लंबा और 16.50 मीटर चौड़ा पुल बनेगा।शासन ने पनकी पड़ाव और जरीब चौकी आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) निर्माण के लिए अनुमति दे दी है। शासन की समिति से अनुमोदन मिलने के बाद दोनों प्रस्तावों को बजट आवंटन के लिए वित्त व्यय समिति के पास भेज दिया है। बीते वर्ष अक्टूबर में सेतु निगम ने सात आरओबी निर्माण के प्रस्ताव शासन को भेजे थे, जिसमें इन दोनों आरओबी पर शासन की समिति ने अपनी मुहर लगा दी है। कालपी रोड पर लगातार ट्रैफिक लोड बढ़ रहा है। झांसी, आगरा, दिल्ली की ओर जाने के लिए यह महत्वपूर्ण मार्ग है। इसके साथ ही इस क्षेत्र में कानपुर नगर की औद्योगिक इकाइयां, स्टील अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड का स्टाक यार्ड, गंगागंज बाटलिंग प्लांट, इंडियन आयल का बरौनी-पनकी तेल, गैस पाइपलाइन का मुख्य डिपो, न्यू ट्रांसपोर्ट नगर, रक्षा उत्पादों की बड़ी इंडस्ट्री हैं। पूर्व में इस रोड के चौड़ीकरण और फजलगंज व विजय नगर चौराहे पर पुल निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों की ओर से प्रस्ताव भेजे गए हैं लेकिन अभी यह प्रस्ताव शासन में विचाराधीन है।

यह भी पढ़ें: यूपी में चुनाव आयोग के खिलाफ भड़के अखिलेश यादव , कहा हम चुनाव आयोग को सफेद कपड़ा भेट करना चाहते है

अब बदलेगी सड़कों की सूरत

आज देश, विकास भी, विरासत भी इस मंत्र को लेकर चल रहा है। इस बजट में भी इसके लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और ठोस कदम उठाए गए हैं। साथ ही, भारतीय ज्ञान परंपरा से प्रेरित एक नेशनल डिजिटल रिपॉजटरी बनाई जाएगी। यानी टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग किया जाएगा और हमारा जो परंपरागत ज्ञान है उसमें से अमृत निचोड़ने का भी काम होगा। जरीब चौकी आरओबी निर्माण के लिए 84 इमारतों का अधिग्रहण होगा। इमारतों और जमीन का मूल्यांकन हो चुका है। आरओबी के लिए 3700 वर्गमीटर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जरीब चौकी के चारों ओर चार-चार सौ मीटर तक जमीन का चिह्नीकरण हो चुका है। राजस्व विभाग की टीम ने शासन को भेजी रिपोर्ट में जरीब चौकी क्षेत्र में चारों ओर का सर्किल रेट लगभग 64,500 प्रति वर्ग मीटर बताया है। इस सर्किल रेट के हिसाब जमीन अधिग्रहण के लिए 50 करोड़ से अधिक की धनराशि मुआवजे के रूप में वितरित होगी। सेतु निगम ने कालपी रोड में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए दो आरओबी बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था। कालपी रोड विजय नगर चौराहे और पनकी पड़ाव पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की कार्ययोजना तैयार हुई थी। साथ ही जरीब चौकी चौराहे पर आरओबी का प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने पनकी पड़ाव व जरीब चौकी आरओबी को स्वीकृति दे दी है। सेतु निगम ने पनकी पड़ाव में फोर लेन आरओबी बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। यहां 308 करोड़ रुपये से 1197 मीटर लंबे और 16.50 मीटर चौड़े पुल का निर्माण रेलवे क्रासिंग पर होगा। इसके साथ ही जरीब चौकी रेलवे क्रॉसिंग पर त्रिशूल आकार के आरओबी निर्माण के लिए 353 करोड़ रुपये बजट मांगा गया है। यह आरओबी 1694 मीटर लंबा होगा। कालपी रोड और जीटी रोड की तरफ पुल फोरलेन होगा, जबकि सीसामऊ की ओर उतरने के लिए टू लेन बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में इस फ्लाईओवर का काम शुरू, इस साल पूरा हो जाएगा काम

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 7 February 2025: कुंभ, कर्क, सिंह, मिथुन, मीन, वृश्चिक,मेष, तुला, मकर, वृषभ, कन्या, धनु का आज का राशिफल
यूपी के इन 53 गाँव की ली जाएगी जमीन, बिछेगी 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन
यूपी के इस जिले में बनेगा 2 रेलवे ओवर ब्रिज, 50 करोड़ रुपए से होगा भूमि अधिग्रहण
यूपी में बिछेंगी 6000 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन, लखनऊ का यह स्टेशन होगा बड़ा
यूपी के इन छोटे जिलों के लिए योगी सरकार का मास्टर प्लान तैयार, होगा विस्तार
बस्ती में अधिवक्ता को मिल गई नकली सीमेट, मामले की जांच, 15 लाख के मुआवजे की मांग
यूपी में चुनाव आयोग के खिलाफ भड़के अखिलेश यादव , कहा हम चुनाव आयोग को सफेद कपड़ा भेट करना चाहते है
यूपी के इस जिले को भी मिल सकती है नमो भारत ट्रेन, होगा यह रूट
यूपी में इस फ्लाईओवर का काम शुरू, इस साल पूरा हो जाएगा काम
अयोध्या से इस रूट पर बनेगा प्रकृति संस्कृति पर्यटन कॉरिडोर