यूपी के इस जिले में बनेगा 2 रेलवे ओवर ब्रिज, 50 करोड़ रुपए से होगा भूमि अधिग्रहण
आज भारत की विकास यात्रा का एक महत्त्वपूर्ण पड़ाव है! ये 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है, ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। हमने कई सेक्टर्स युवाओ के लिए खोल दिए हैं। सामान्य नागरिक, विकसित भारत के मिशन को ड्राइव करने वाला है।
केंद्रीय बजट को देख गदगद हुए नितिन गडकरी
अब बदलेगी सड़कों की सूरत
आज देश, विकास भी, विरासत भी इस मंत्र को लेकर चल रहा है। इस बजट में भी इसके लिए भी बहुत महत्वपूर्ण और ठोस कदम उठाए गए हैं। साथ ही, भारतीय ज्ञान परंपरा से प्रेरित एक नेशनल डिजिटल रिपॉजटरी बनाई जाएगी। यानी टेक्नोलॉजी का भरपूर उपयोग किया जाएगा और हमारा जो परंपरागत ज्ञान है उसमें से अमृत निचोड़ने का भी काम होगा। जरीब चौकी आरओबी निर्माण के लिए 84 इमारतों का अधिग्रहण होगा। इमारतों और जमीन का मूल्यांकन हो चुका है। आरओबी के लिए 3700 वर्गमीटर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। जरीब चौकी के चारों ओर चार-चार सौ मीटर तक जमीन का चिह्नीकरण हो चुका है। राजस्व विभाग की टीम ने शासन को भेजी रिपोर्ट में जरीब चौकी क्षेत्र में चारों ओर का सर्किल रेट लगभग 64,500 प्रति वर्ग मीटर बताया है। इस सर्किल रेट के हिसाब जमीन अधिग्रहण के लिए 50 करोड़ से अधिक की धनराशि मुआवजे के रूप में वितरित होगी। सेतु निगम ने कालपी रोड में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए दो आरओबी बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था। कालपी रोड विजय नगर चौराहे और पनकी पड़ाव पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की कार्ययोजना तैयार हुई थी। साथ ही जरीब चौकी चौराहे पर आरओबी का प्रस्ताव भेजा गया था। शासन ने पनकी पड़ाव व जरीब चौकी आरओबी को स्वीकृति दे दी है। सेतु निगम ने पनकी पड़ाव में फोर लेन आरओबी बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। यहां 308 करोड़ रुपये से 1197 मीटर लंबे और 16.50 मीटर चौड़े पुल का निर्माण रेलवे क्रासिंग पर होगा। इसके साथ ही जरीब चौकी रेलवे क्रॉसिंग पर त्रिशूल आकार के आरओबी निर्माण के लिए 353 करोड़ रुपये बजट मांगा गया है। यह आरओबी 1694 मीटर लंबा होगा। कालपी रोड और जीटी रोड की तरफ पुल फोरलेन होगा, जबकि सीसामऊ की ओर उतरने के लिए टू लेन बनाया जाएगा।