यूपी में बिछेंगी 6000 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन, लखनऊ का यह स्टेशन होगा बड़ा
![यूपी में बिछेंगी 6000 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन, लखनऊ का यह स्टेशन होगा बड़ा](https://bhartiyabasti.com/media-webp/2025-02/yogi-government-news.png)
इस बार के केंद्रीय आम बजट 2025-26 में रेलवे के विकास मद में 20 हजार करोड़ रुपये का बजट आंवटन किया गया है, इसके चलते नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी और साथ ही 157 रेलवे स्टेशन भी संवर जाएंगे, बजट के धन से उत्तर प्रदेश में 6 हजार किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी।
स्टेशनों का पुनर्विकास, 2014 से पहले का बजट
ट्रेनों और यात्रियों का दवाब कम
रेल मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 4800 किमी रेल नेटवर्क में कवच प्रणाली लागू की जा रही है। आगामी छह वर्षों में पूरे ट्रैक पर कवच प्रणाली लागू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रेल के विकास के लिए कुल 1,04,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इससे प्रदेश में दोहरी लाइन, तीसरी लाइन, अमृत भारत स्टेशन आदि का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में एलिवेटेड ट्रैक परियोजना में आ रही अड़चनों को दूर कर विशेष योगदान दिया है। प्रदेश में 157 स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। 14 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन 20 जिलों से होकर किया जा रहा है। दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस का प्रदेश के 10 जिलों के 10 स्टेशनों पर ठहराव है। अवध विहार योजना और वृंदावन कॉलोनी के बीच उतरेठिया रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। नई लाइन बिछेंगी, वाटर वेंडिंग मशीने और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी। इससे जहां चारबाग रेलवे स्टेश लेख ट पर ट्रेनों और यात्रियों का दवाब कम होगा, वहीं इस रूट पर गाड़ियों का संचालन भी बेहतर हो सकेगा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रोजाना 170 के करीब ने पढ़ें की आवाजाही है। इन ट्रेनों से एक लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। चारबाग के आसपास के स्टेशनों को विकसित कर यहां दवाब कम करने के लिए काम कराए जा रहे हैं। रेल मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 4800 किमी रेल नेटवर्क में कवच प्रणाली लागू की जा रही है। आगामी छह वर्षों में पूरे ट्रैक पर कवच प्रणाली लागू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रेल के विकास के लिए कुल 1,04,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इससे प्रदेश में दोहरी लाइन, तीसरी लाइन, अमृत भारत स्टेशन आदि का कार्य तेजी से किया जा रहा है।