यूपी में बिछेंगी 6000 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन, लखनऊ का यह स्टेशन होगा बड़ा

यूपी में बिछेंगी 6000 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन, लखनऊ का यह स्टेशन होगा बड़ा
Yogi Government News

इस बार के केंद्रीय आम बजट 2025-26 में रेलवे के विकास मद में 20 हजार करोड़ रुपये का बजट आंवटन किया गया है, इसके चलते नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी और साथ ही 157 रेलवे स्टेशन भी संवर जाएंगे, बजट के धन से उत्तर प्रदेश में 6 हजार किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी।

स्टेशनों का पुनर्विकास, 2014 से पहले का बजट

रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने कहा कि साल 2009 से लेकर साल 2014 तक भाजपा सरकार से पहले तक उत्तर प्रदेश को आवंटित किए जाने वाला औसत बजट हर साल 1109 करोड़ था, जिसमें अब बढ़ोतरी की गई है और हर साल 20 हजार करोड़ बजट रेलवे विकास मद के लिए आंवटित किया जाने लगा है, इस बार वित्तीय वर्ष 19ए858 करोड़ बजट उत्तर प्रदेश को आवंटित किया गया है। इसी बीच रेलमंत्री से सीनियर सिटीजन को मिलने वाली बंद रियायत को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि विभिन्न मदों में रेलवे पहले से ही किरायों में छूट देता है। यात्रियों से किराये के रूप में 100 के एवज में करीब 48 रुपये ही लिए जाते हैं। कई मदों में सब्सिडी दी जाती है। कुल मिलाकर एक टिकट पर करीब 55 फीसदी की रियायत रेल सफर में दी जाती है। आम बजट 2025-26 में यूपी को करीब 20 हजार करोड़ रुपये आवंटन रेलवे के मद में किया गया है। रेल मंत्रालय इससे यूपी में 6,000 किमी लंबी नई रेल लाइनें बिछाएगा। अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों का पुनर्विकास भी होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि उत्तर प्रदेश को 2009-2014 तक औसतन 1109 करोड़ रुपये प्रति वर्ष आवंटित होता था। मोदी सरकार ने यूपी में रेलवे विकास मद में बजट में 18 गुना वृद्धि कर हर साल 20 हजार करोड़ दिए हैं। 2025-26 के लिए यूपी को 19,858 करोड़ आवंटित हैं। यूपी में 5,958 किमी लंबी नई लाइनें बिछाने के लिए 70 परियोजनाएं चल रही हैं। उतरेठिया स्टेशन को सुविधाओं से लैस किया जाएगा। नई लाइन बिछेंगी, वाटर वेंडिंग, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगेंगी। उत्तर प्रदेश में पिछले 10 सालों में 5,200 किलोमीटर रेलवे ट्रैक बिछाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में सभी आईसीएफ कोचों के स्थान पर एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। पहली वंदे स्लीपर ट्रेन का परीक्षण किया जा रहा है। 50 नमो भारत ट्रेन, आधुनिक सुविधाओं से युक्त 100 गैर वातानुकूलित अमृत भारत ट्रेनों तथा 200 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में एलिवेटेड ट्रैक परियोजना में आ रही अड़चनों को दूर कर विशेष योगदान दिया है। प्रदेश में 157 स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। 14 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन 20 जिलों से होकर किया जा रहा है। दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस का प्रदेश के 10 जिलों के 10 स्टेशनों पर ठहराव है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 53 गाँव की ली जाएगी जमीन, बिछेगी 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन

ट्रेनों और यात्रियों का दवाब कम

रेल मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 4800 किमी रेल नेटवर्क में कवच प्रणाली लागू की जा रही है। आगामी छह वर्षों में पूरे ट्रैक पर कवच प्रणाली लागू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रेल के विकास के लिए कुल 1,04,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इससे प्रदेश में दोहरी लाइन, तीसरी लाइन, अमृत भारत स्टेशन आदि का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में एलिवेटेड ट्रैक परियोजना में आ रही अड़चनों को दूर कर विशेष योगदान दिया है। प्रदेश में 157 स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। 14 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन 20 जिलों से होकर किया जा रहा है। दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस का प्रदेश के 10 जिलों के 10 स्टेशनों पर ठहराव है। अवध विहार योजना और वृंदावन कॉलोनी के बीच उतरेठिया रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। नई लाइन बिछेंगी, वाटर वेंडिंग मशीने और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी। इससे जहां चारबाग रेलवे स्टेश लेख ट पर ट्रेनों और यात्रियों का दवाब कम होगा, वहीं इस रूट पर गाड़ियों का संचालन भी बेहतर हो सकेगा। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग रेलवे स्टेशन पर रोजाना 170 के करीब ने पढ़ें की आवाजाही है। इन ट्रेनों से एक लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। चारबाग के आसपास के स्टेशनों को विकसित कर यहां दवाब कम करने के लिए काम कराए जा रहे हैं। रेल मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 4800 किमी रेल नेटवर्क में कवच प्रणाली लागू की जा रही है। आगामी छह वर्षों में पूरे ट्रैक पर कवच प्रणाली लागू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में रेल के विकास के लिए कुल 1,04,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। इससे प्रदेश में दोहरी लाइन, तीसरी लाइन, अमृत भारत स्टेशन आदि का कार्य तेजी से किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: यूपी के इन छोटे जिलों के लिए योगी सरकार का मास्टर प्लान तैयार, होगा विस्तार

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 7 February 2025: कुंभ, कर्क, सिंह, मिथुन, मीन, वृश्चिक,मेष, तुला, मकर, वृषभ, कन्या, धनु का आज का राशिफल
यूपी के इन 53 गाँव की ली जाएगी जमीन, बिछेगी 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन
यूपी के इस जिले में बनेगा 2 रेलवे ओवर ब्रिज, 50 करोड़ रुपए से होगा भूमि अधिग्रहण
यूपी में बिछेंगी 6000 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन, लखनऊ का यह स्टेशन होगा बड़ा
यूपी के इन छोटे जिलों के लिए योगी सरकार का मास्टर प्लान तैयार, होगा विस्तार
बस्ती में अधिवक्ता को मिल गई नकली सीमेट, मामले की जांच, 15 लाख के मुआवजे की मांग
यूपी में चुनाव आयोग के खिलाफ भड़के अखिलेश यादव , कहा हम चुनाव आयोग को सफेद कपड़ा भेट करना चाहते है
यूपी के इस जिले को भी मिल सकती है नमो भारत ट्रेन, होगा यह रूट
यूपी में इस फ्लाईओवर का काम शुरू, इस साल पूरा हो जाएगा काम
अयोध्या से इस रूट पर बनेगा प्रकृति संस्कृति पर्यटन कॉरिडोर