यूपी के इस जिले को भी मिल सकती है नमो भारत ट्रेन, होगा यह रूट

चलेगी नमो भारत एक्सप्रेस, मेट्रो जैसी मिलेगी सुविधाएं

यूपी के इस जिले को भी मिल सकती है नमो भारत ट्रेन, होगा यह रूट
Namo Bharat Train (1)

केन्द्रीय बजट के अनुसार आगामी वित्तीय वर्ष में देश में 50 नमो भारत, 100 अमृत भारत और 200 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जाना है। ऐसे में रेल मंडल के स्टेशनों को भी इसका लाभ मिलेगा। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, नमो भारत ट्रेन और अमृत भारत ट्रेनों के अलॉटमेंट से इसका लाभ मिलेगा।

चलेगी नमो भारत एक्सप्रेस, मेट्रो जैसी मिलेगी सुविधाएं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शनिवार को संसद में मिडिल क्लास को राहत देने वाला लोकप्रिय बजट पेश किया। नमो वंदे भारत ट्रेनें शुरू करने से लेकर यात्रियों के लिए सुरक्षा उपायों को बढ़ाने तक बहुत कुछ मिला है, इससे रेलवे के नेटवर्क में विस्तार होगा। रेल मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट में भारतीय रेलवे के लिए आवंटित 2.52 लाख करोड़ रुपए की राशि रेलवे के नेटवर्क के विस्तार को बढ़ावा देने के साथ 2014 से हो रहे प्रौद्योगिकी समावेशन को भी बढ़ावा देंगे। उन्होंने बताया कि बजट के तहत स्वीकृत नई परियोजनाओं में 200 वंदे भारत ट्रेनों, 50 नमो भारत ट्रेनों और 100 अमृत भारत ट्रेनों का निर्माण शामिल है। बरेली के लिए छोटे रूटों पर शटल सेवा के रूप में अगले साल तक नमो भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है। इस ट्रेन को बरेली-दिल्ली, बरेली-लखनऊ के बीच चलाया जा सकता है। इसको लेकर पिंक बुक में स्थिति साफ होने की उम्मीद है। नमो भारत इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) ट्रेन है। यह ट्रेन क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सेवाओं के लिए बनाई गई है। 2026 तक नमो भारत ट्रेन के 50 रैक तैयार करने के साथ इनका संचालन शुरू करने की योजना है। 100 से 250 किमी के रूटों पर इस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। एसी युक्त जनरल कोच की इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के यात्री भी कम किराये में लग्जरी यात्रा कर सकेंगे। केंद्रीय बजट में नेटवर्क के विस्तार के साथ-साथ यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए बड़े प्रावधान किए गए हैं, बजट में प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण को साकार करने का मार्ग प्रशस्त किया गया है, रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी प्रौद्योगिकी को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर देते हैं और मानते हैं कि प्रौद्योगिकी कुछ चुनिंदा लोगों तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए।

लखनऊ और दिल्ली का सफर होगा लग्जरी

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे के सुरक्षा और विकास को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की, उन्होंने रेलवे के आधुनिकीकरण और डिजिटल सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए नए कदम उठाने की बात की, उन्होंने कहा ष्यह ड्रीम बजट है इसमें भविष्य के ग्रोथ का फाउंडेशन भी है, आज की जरूरतों के हिसाब से रिलीफ भी है, टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत क्लियर थॉट प्रोसेस है, सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस से प्रेस वार्ता के दौरान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि नमो भारत ट्रेन को यात्रियों के ज्यादा दबाव वाले छोटे रूटों पर चलाया जाएगा। यह ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेगी। डीआरएम वीणा सिन्हा ने बताया कि बरेली को भी नमो भारत की सौगात मिल सकती है। 2026 के अंत तक नमो भारत का संचालन शुरू हो सकता है। बजट में 100 अमृत भारत, 200 वंदे भारत एक्सप्रेस और 50 नमो भारत ट्रेनों के संचालन की घोषणा की गई है। बरेली होते हुए मेरठ-लखनऊ और देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन 2024 में शुरू हो चुका है। बरेली-मुंबई स्लीपर वंदे भारत का संचालन प्रस्तावित है। यात्रियों के आवागमन के लिहाज से दिल्ली से लखनऊ होते हुए पूर्वांचल, बिहार और पश्चिम बंगाल तक का रेल रूट बेहद व्यस्त रूटों में शुमार है। इस पर ज्यादा संख्या में मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी हैं। इनका तमाम स्टेशनों पर ठहराव ही नहीं होता। नमो भारत ट्रेन के जरिये छोटे स्टेशनों को भी ट्रेन सेवा से जोड़ने की योजना है। पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुत ही फोकस्ड तरीके से रेलवे में इलेक्ट्रिफिकेशन करना, नये रेलवे ट्रैक बिछाना स्टेशन को बेहतर करना, नये तरह की टेक्नोलॉजी लेके आना, सेफ्टी पर ध्यान देना कुल मिलाकर 360 डिग्री काम किया, रेलवे को दिया गया बजट उसी मोमेंटम को मेंटेन करता है।

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 7 February 2025: कुंभ, कर्क, सिंह, मिथुन, मीन, वृश्चिक,मेष, तुला, मकर, वृषभ, कन्या, धनु का आज का राशिफल
यूपी के इन 53 गाँव की ली जाएगी जमीन, बिछेगी 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन
यूपी के इस जिले में बनेगा 2 रेलवे ओवर ब्रिज, 50 करोड़ रुपए से होगा भूमि अधिग्रहण
यूपी में बिछेंगी 6000 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन, लखनऊ का यह स्टेशन होगा बड़ा
यूपी के इन छोटे जिलों के लिए योगी सरकार का मास्टर प्लान तैयार, होगा विस्तार
बस्ती में अधिवक्ता को मिल गई नकली सीमेट, मामले की जांच, 15 लाख के मुआवजे की मांग
यूपी में चुनाव आयोग के खिलाफ भड़के अखिलेश यादव , कहा हम चुनाव आयोग को सफेद कपड़ा भेट करना चाहते है
यूपी के इस जिले को भी मिल सकती है नमो भारत ट्रेन, होगा यह रूट
यूपी में इस फ्लाईओवर का काम शुरू, इस साल पूरा हो जाएगा काम
अयोध्या से इस रूट पर बनेगा प्रकृति संस्कृति पर्यटन कॉरिडोर