यूपी के इन धार्मिक अस्थलों का होगा विकास, मिल गया बजट
बजट से यूपी की पर्यटन संभावनाओं को लगेंगे पंख
पर्यटन विभाग के अनुसार एक पर्यटक प्रत्यक्ष रूप से छह लोगों को रोजगार देता है। ऐसे में प्रदेश में आने वाले लाखों पर्यटक कई लाख लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रहे हैं।
प्रदेश में पर्यटन विकास को मिलेगी गति, जयवीर सिंह
अब गांव अबानपुर सरोहा और खिरौनी सुचिता गंज सोहावल को दो करोड़ की दो पर्यटन विकास योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने कहा कि स्वदेश दर्शन योजना. 2 के तहत नैमिषारण्य, प्रयागराज व महोबा का चयन किया गया है। इसके तहत धनराशि भी स्वीकृत हो गई है। केंद्रीय बजट में भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों के विकास पर फोकस किया गया है। यूपी में कुशीनगर, संकिसा, श्रावस्ती, सारनाथ, कपिलवस्तु आदि भगवान बुद्ध से जुड़े महत्वपूर्ण स्थल हैं। ऐसे में केंद्रीय बजट में यूपी को काफी कुछ मिला है। इससे न सिर्फ रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी बल्कि आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति मिलेगी। बजट मध्यम वर्ग और नौकरी पेशा के लिए राहत देने वाला है।
बजट से यूपी की पर्यटन संभावनाओं को लगेंगे पंख
कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों का बाराबंकी/अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़ से शहीदपथ मोड़ से अहिमामऊ अंडरपास चौराहा से दाहिने सुलतानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। आगरा एक्सप्रेस-वे/हरदोई की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, संतकबीरनगर की ओर जाना है वह वाहन मोहान से किसानपथ होते हुए कबीरपुर तिराहा होते हुए, सुलतानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। इसमें से 1.20 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए गए हैं। अयोध्या के मसूदा विकासखंड के ग्राम अबानपुर सरोहा में 150 वर्ष पहले महंत रामदीन दास ने तपस्या की थी। इसलिए यह उनकी कुटी तपोस्थली के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर धार्मिक एवं पौराणिक है।
यहां वर्ष में कई मेलों का आयोजन होता है, जिसमें स्थानीय, क्षेत्रीय एवं ग्रामीण लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। सीतापुर से आने वाले भारी वाहन जिनको संतकबीरनगर, बस्ती, अम्बेडकरनगर की ओर जाना है, वह भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुए बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुए सुलतानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुए अपने गंत्कव्य तक जा सकेंगे। दीपोत्सव, चौत राम नवमी, सावन झूला मेला एवं कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहता है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ग्रामीण पर्यटन के तहत यहां थीमेटिक गेट एवं पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके लिए एक करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। स्वीकृत राशि में यात्री शेड, कॉमन टॉयलेट, सैंड स्टोन फ्लोरिंग, स्टोन बेंच, गेट, साइनेज, सोलर लाइट आदि पर्यटक सुविधाएं आदि विकसित की जाएंगी। वहीं नगर पंचायत खिरौनी सुचिता गंज सोहावल का ज्वाला माता मंदिर एक प्रतिष्ठित धार्मिक स्थल है।