यूपी में इन नये रेलवे रूट का मिलेगा बजट, वंदे भारत,अमृत भारत ट्रेन भरेंगी फर्राटा

भारत 2047 तक वैश्विक महाशक्ति बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके लिए रेल व्यवस्था का नवीनीकरण अत्यंत आवश्यक है

यूपी में इन नये रेलवे रूट का मिलेगा बजट, वंदे भारत,अमृत भारत ट्रेन भरेंगी फर्राटा
यूपी में इन नये रेलवे रूट का मिलेगा बजट, वंदे भारत,अमृत भारत ट्रेन भरेंगी फर्राटा

भारत सरकार रेलवे में बहुत अधिक निवेश कर रही है। ट्रेन की यात्रा का पूरा कलेवर ही बदलता जा रहा है। स्टेशन के नए निर्माण से लेकर नई ट्रेनों का ऐलान तक किया जा रहा है। ऐसे ही वंदे भारत ट्रेन की सफलता के बाद रेल मंत्रालय ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहा है। 

पटरी पर दौड़ेंगी नई अमृत भारत ट्रेनें

भारत 2047 तक वैश्विक महाशक्ति बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके लिए रेल व्यवस्था का नवीनीकरण अत्यंत आवश्यक है। भारतीय रेलवे देश की जीवन रेखा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे कार्यक्रमों का इस क्षेत्र पर गहरा असर पड़ा है। एनईआर में हाईस्पीड से चलने वाली अमृत भारत और वंदेभारत के चलने की संभावना बढ़ गई है। आम बजट में 100 अमृत और 200 वंदेभारत को स्वीकृत किया गया है। रेलवे का बजट अब अलग से जारी नहीं होता है। इसके केंद्रीय बजट में सम्मिलित कर दिया गया है। लेकिन, रेलवे के मद में कितना बजट किस जोन को मिला है और क्या-क्या काम होंगे इसकी जानकारियां रेलवे के पिंक बुक के जरिए मिलेगी। सप्ताह भी में पिंक बुक जारी किए जाने की संभावना है।  गोरखपुर से नरकटियागंज रूट पर कप्तानगंज से पनियहवा और भटनी से औडिहार तक डबल लाइन बिछाने के लिए बजट मिला है। दोनों रूट पर अब काम में तेजी आएगी। इसके अलावा सहजनवां से दोहरीघाट, खलीलाबाद से बहराइच और घुघली से महराजगंज तक तीसरी लाइन बिछाने के लिए बजट मिला है। इसी तरह गोंडा-बुढ़वल, कुसम्ही-गोरखपुर स्टेशन और डोमिनगढ़-खलीलाबाद के बीच के तीसरी लाइन बिछाने के लिए सर्वे हो चुका है। बजट मिलने के बाद पटरियों को बिछाने का काम शुरू होगा। तीसरी लाइन के बनने से ट्रेनों को चलाने में सहूलियत होगी। वहीं, सहजनवां-दोहरीघाट और खलीलाबाद-बहराइच रूट पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। इस बजट में किसानों को मुआवजा देने के लिए बजट मिला है।

यह भी पढ़ें: यूपी में बिजली विभाग के 1200 कर्मियों की सेवा की समाप्त, इन जिलो के कर्मचारी शामिल

भारत की वैश्विक महाशक्ति बनने की यात्रा में रेलवे की भूमिका

भारतीय रेलवे दुनिया की प्रमुख रेल प्रणालियों में से एक है और पिछले एक दशक में सरकार ने इसके मूलभूत ढांचे के विकास आधुनिकीकरण और परिचालन दक्षता में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। इसके परिणामस्वरूप रेलवे ने एक नई दिशा प्राप्त की है। बजट में सुरक्षा, संरक्षा और तेज गति से ट्रेनों को चलाने पर ज्यादा फोकस किया गया है। पिछले साल के अधूरे कार्यों को पूरा कराने के लिए ज्यादा बजट मिला है। रेलवे में 1.14 लाख रुपये संरक्षा पर ही खर्च होंगे। एनईआर में छपरा से बाराबंकी से तक ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम बिछाने, ट्रेनों में कवच सिस्टम लगाने पर तेजी से काम होगा। एनईआर में छपरा से बराबंकी के बीच रेलखंड को कवच से लैस करने के काम में अब तेजी आएगी। टेंडर हो चुका है अब बजट मिलने के बाद काम शुरू होगा। इसके तहत ऑप्टिकल फाइबर बिछाने, टॉवर लगाने आदि के काम होंगे। इसके लगने से आमने-सामने ट्रेनों की टक्कर की संभावना खत्म हो जाएगी। दरअसल, कवच एक ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन सिस्टम है, जिसे अनुसंधान, अभिकल्प एवं मानक संगठन आरडीएसओ ने विकसित किया है। इसके तहत रेल ट्रैक के किनारे फाइबर केबिल बिछाया जाता है और एक निश्चित दूरी पर टावर लगाते हैं। लोको में सेंसर आधारित डिवाइस लगाई जाती है, जो सामने से ट्रेन आने पर स्वयं इमरजेंसी ब्रेक लगा देती है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 8 जिलों के लिए मिलेगी सस्ती फ्लाइट सेवा, इन जिलों को मिलेगा फायदा

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 4 February 2025: सिंह, मिथुन,कुंभ, कर्क, मेष, तुला,मीन, वृश्चिक,कन्या, धनु, मकर, वृषभ, का आज का राशिफल
यूपी में मकान को किराये पर देकर करते है कमाई? , वित मंत्री ने दिया यह बड़ा फैसला
यूपी में बिजली विभाग के 1200 कर्मियों की सेवा की समाप्त, इन जिलो के कर्मचारी शामिल
यूपी के इस जिले में एक साथ चले 5 बुलडोजर, 363 कब्जे गए हटाए, 100 कर्मचारी सड़क पर उतरे
उत्तर प्रदेश के इन 5 शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो, इन छोटे शहरों को मिलेगा फायदा
यूपी में intercity कैन्सल, कृषक एक्स्प्रेस सिर्फ गोरखपुर तक करेगी सफर, देखिए पूरी लिस्ट
UP के इस जिले में बनेगा अंतरराज्यीय बस अड्डा !, क्या मिलती है सुविधा ?
यूपी के इस जिले में 21.22 करोड़ रुपए से बनेंगी यह 47 सड़के, इन ग्रामीण इलाकों को भी होगा फायदा
यूपी के इन 8 जिलों के लिए मिलेगी सस्ती फ्लाइट सेवा, इन जिलों को मिलेगा फायदा
यूपी में इन नये रेलवे रूट का मिलेगा बजट, वंदे भारत,अमृत भारत ट्रेन भरेंगी फर्राटा