यूपी में बिजली विभाग के 1200 कर्मियों की सेवा की समाप्त, इन जिलो के कर्मचारी शामिल

यूपी में बिजली विभाग के 1200 कर्मियों की सेवा की समाप्त, इन जिलो के कर्मचारी शामिल
electricity department (1)

उत्तर प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड में आज बड़ा फैसला लिया जा सकता है। बिजली बोर्ड में कर्मचारी लगातार विरोध कर रहे हैं। जिसमें कर्मचारियों के अलग.अलग वर्गों के युक्तिकरण की रिपोर्ट रखी जाएगी, जिस पर निदेशक मंडल फैसला भी ले सकता है।

 
बिजली बोर्ड में युक्तिकरण पर आज हो सकता है फैसला
ऐसे में बिजली बोर्ड में कार्य कर रहे हजारों कर्मचारियों की नजर निदेशक मंडल की बैठक पर रहने वाली है। इसको देखते हुए इस बैठक को काफी अधिक महत्वपूर्ण माना जा रहा है, इसी के आधार में युक्तिकरण को लेकर कर्मचारी अगली रणनीति तय करेंगे, बता दें कि इससे पहले सरकार बिजली बोर्ड में इंजीनियरों के 51 पद को समाप्त कर चुकी है, इसी तरह से बिजली बोर्ड में आउट सोर्स पर ड्राइवरों की सेवाएं भी समाप्त की जा चुकी हैं, मध्यांचल निगम ने गत शनिवार को आदेश जारी किया कि 55 साल की उम्र पूरी कर चुके कुशल एवं अकुशल संविदा कर्मियों से बिजली लाइन का काम न लिया जाए। इस आदेश पर रविवार को ही अमल हो गया और अनुमानित 1200 संविदा कर्मियों की सेवा समाप्त हो गई। संविदा कर्मियों को सौंपे दूसरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव देवेंद्र कुमार पांडेय ने 55 साल के संविदा कर्मियों को लेकर निगम के एमडी भवानी सिंह से अपील की है। कहा है कि जो संविदा कर्मी 55 साल के हो चुके उनसे लाइन का काम लेने के बजाय दूसरी जिम्मेदारी सौंप दी जाए। यह कर्मी प्रतिमाह बिल वसूलने का काम कर सकते हैं। 25-25 साल संविदा नौकरी करने के बाद वो भी सेवा से बाहर हो गए जिनका महज पांच से छह साल का ही ईपीएफ कटा है।
 
बैठक के बाद तय होगी अगली रणनीति
लखनऊ के बिजलीघरों पर 55 साल से ज्यादा उम्र के ऐसे 150 विभागीय नियमित कर्मचारी हैं, जो अपने पद के अनुरूप काम किए बिना ही वेतन ले रहे हैं। इनमें पेट्रोलमैन, लाइनमैन आदि हैं। यह लाइनमैन सीढ़ी पर चढ़ नहीं पाते तो संविदा कर्मी उपभोक्ता की शिकायतों का निराकरण करते हैं। संरक्षण में ऐसे पेट्रोलमैन एवं लाइनमैन दूसरे कार्य कनेक्शन की जांच आदि करके नौकरी चला रहे हैं। जबकि ऐसे कर्मी 60 से 70 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन लेते। जबकि संविदा कर्मी 10 से 11 हजार रुपये में अपनी जान खतरे में डालते हुए काम करते हैं। 55 साल की उम्र पूरी करने वाले जो संविदा कर्मचारी सेवा से बाहर किए गए हैं, उनमें से 50 फीसदी तो ईपीएफ खाते से पेंशन भी नहीं पाएंगे। वर्ष 2000 से बिजली विभाग में संविदा कर्मियों के नियुक्त करने का सिलसिला शुरु हुआ। 18 साल तक नौकरी करने वालों के वेतन से कोई भी ईपीएफ नहीं काटा गया। वर्ष 2019 से ईपीएफ जमा होने का सिलसिला शुरु हुआ। जिन कर्मियों का 48 साल की उम्र पर ईपीएफ कटना शुरु हुआ वो पेंशन नहीं पाएंगे। दरअसल, उनका 10 साल ईपीएफ जमा नहीं हो सका। संविदा यूनियन के मुताबिक इनमें 1000 कर्मी मध्यांचल निगम के रायबरेली, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, अमेठी, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत जिलों में एवं 200 लखनऊ में कार्यरत हैं। बिजलीघरों पर काम करने वाले ऐसे 55 साल के संविदा कर्मियों की हाजिरी जिम्मेदार जूनियर इंजीनियर ने सेवा प्रदाता कंपनी को नहीं भेजी है। यानी यह सभी संविदा कर्मी सेवा से बाहर हो गए हैं।
On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 4 February 2025: सिंह, मिथुन,कुंभ, कर्क, मेष, तुला,मीन, वृश्चिक,कन्या, धनु, मकर, वृषभ, का आज का राशिफल
यूपी में मकान को किराये पर देकर करते है कमाई? , वित मंत्री ने दिया यह बड़ा फैसला
यूपी में बिजली विभाग के 1200 कर्मियों की सेवा की समाप्त, इन जिलो के कर्मचारी शामिल
यूपी के इस जिले में एक साथ चले 5 बुलडोजर, 363 कब्जे गए हटाए, 100 कर्मचारी सड़क पर उतरे
उत्तर प्रदेश के इन 5 शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो, इन छोटे शहरों को मिलेगा फायदा
यूपी में intercity कैन्सल, कृषक एक्स्प्रेस सिर्फ गोरखपुर तक करेगी सफर, देखिए पूरी लिस्ट
UP के इस जिले में बनेगा अंतरराज्यीय बस अड्डा !, क्या मिलती है सुविधा ?
यूपी के इस जिले में 21.22 करोड़ रुपए से बनेंगी यह 47 सड़के, इन ग्रामीण इलाकों को भी होगा फायदा
यूपी के इन 8 जिलों के लिए मिलेगी सस्ती फ्लाइट सेवा, इन जिलों को मिलेगा फायदा
यूपी में इन नये रेलवे रूट का मिलेगा बजट, वंदे भारत,अमृत भारत ट्रेन भरेंगी फर्राटा