यूपी में intercity कैन्सल, कृषक एक्स्प्रेस सिर्फ गोरखपुर तक करेगी सफर, देखिए पूरी लिस्ट

ट्रेनों को खाली होने में ही 12 से 24 घंटे लग जा रहे थे। स्पेशल ट्रेनों के खाली नहीं होने से स्टेशन यार्ड जैसे-जैसे भरते जा रहे थे

यूपी में intercity कैन्सल, कृषक एक्स्प्रेस सिर्फ गोरखपुर तक करेगी सफर, देखिए पूरी लिस्ट
यूपी में intercity कैन्सल, कृषक एक्स्प्रेस सिर्फ गोरखपुर तक करेगी सफर, देखिए पूरी लिस्ट

प्रयागराज से वाराणसी के बीच ट्रेनों की रफ्तार थम सी गई। श्रद्धालुओं को करीब 125 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 40 घंटे लग गए। मौनी अमावस्या से एक दिन पहले से ही प्रयागराज-वाराणसी रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन लगभग ठप हो गया। ट्रेनों को एक से दूसरे स्टेशन पर आगे बढ़ने के लिए सिग्नल नहीं मिल पा रहा था।

प्रयागराज से वाराणसी तक सरकती रहीं ट्रेनें

हद तो तब हो गई जब प्रयागराज के आसपास वाले स्टेशनों पर पहुंचने के बाद भी श्रद्धालु भीड़ में ट्रेनों से नीचे नहीं उतर पा रहे थे। ट्रेनों को खाली होने में ही 12 से 24 घंटे लग जा रहे थे। स्पेशल ट्रेनों के खाली नहीं होने से स्टेशन यार्ड जैसे-जैसे भरते जा रहे थे, वैसे-वैसे रेलवे की सांसें भी फूलती जा रही थीं। बसंत पंचमी स्नान पर्व के दौरान ही रेलवे ने वाराणसी और प्रयागराज रूट पर दो से पांच फरवरी तक चौरी चौरा और इंटरसिटी सहित 16 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इस दौरान कई ट्रेनें मार्ग बदलकर चलाई जाएंगी। दादर एक्सप्रेस वाराणसी की जगह लखनऊ के रास्ते चलाई जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है। जानकारों का कहना है कि महाकुंभ में अभी भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु फंसे हैं। बनारस-प्रयागराज रेलमार्ग पर अभी भी ट्रेनें सरक रही हैं। ट्रेनें प्रयागराज रामबाग और झूसी स्टेशनों से सिर्फ महाकुंभ से वापस होने वाले श्रद्धालुओं को लेकर ही रवाना हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में एक साथ चले 5 बुलडोजर, 363 कब्जे गए हटाए, 100 कर्मचारी सड़क पर उतरे


निरस्त रहने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें

कृषक एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनें रास्ते में रुकते हुए चलेंगी। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। बसंत पंचमी के प्रमुख स्नान पर्व पर भी नियमित सहित स्पेशल ट्रेनों को भी निरस्त कर दिया है। अभी भी सैकड़ों लोग प्रयागराज में ही फंसे हैं। स्टेशन पहुंचने के लिए एक से दूसरे रास्ते में भटक रहे हैं। पास ही खड़े कुशीनगर के चन्द्रभान का कहना था कि इतनी भीड़ कभी नहीं देखी थी। न ट्रेनें चल रहीं थीं और न श्रद्धालु। मौनी अमावस्या के दिन लगा जैसे ट्रेनें ही नहीं महाकुंभ मेला क्षेत्र भी जड़वत हो गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी के इन 8 जिलों के लिए मिलेगी सस्ती फ्लाइट सेवा, इन जिलों को मिलेगा फायदा

02, 03 एवं 04 फरवरी को 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस।
03, 04 एवं 05 फरवरी को 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस।
03, 04 एवं 05 फरवरी को 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस।
03, 04 एवं 05 फरवरी को 15129 गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस।
02, 03, एवं 04 फरवरी को 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस।
02, 03, एवं 04 फरवरी को 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस।
03, 04 एवं 05 फरवरी को 15103 गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस।
03, 04 एवं 05 फरवरी को 15104 बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस।
02 एवं 03 फरवरी को चलने वाली 05004 गोरखपुर-झूसी स्पेशल ट्रेन।
03 एवं 04 फरवरी को चलने वाली 05003 झूसी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन।
02, 03 एवं 04 फरवरी को 14006 आनन्द विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस।
03, 04 एवं 05 फरवरी को 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार लिच्छवी एक्सप्रेस।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के इन 5 शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो, इन छोटे शहरों को मिलेगा फायदा

गोरखपुर में ही रुक जाएगी लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक
02, 03, एवं 04 फरवरी को चलने वाली 15008 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी। गोरखपुर-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।
03, 04 एवं 05 फरवरी को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर स्टेशन से चलाई जाएगी। वाराणसी सिटी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
कल लखनऊ के रास्ते चलेगी गोरखपुर-एलटीटी दादर
- 03 फरवरी को चलने वाली 15018 गारेखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में इन नये रेलवे रूट का मिलेगा बजट, वंदे भारत,अमृत भारत ट्रेन भरेंगी फर्राटा

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 4 February 2025: सिंह, मिथुन,कुंभ, कर्क, मेष, तुला,मीन, वृश्चिक,कन्या, धनु, मकर, वृषभ, का आज का राशिफल
यूपी में मकान को किराये पर देकर करते है कमाई? , वित मंत्री ने दिया यह बड़ा फैसला
यूपी में बिजली विभाग के 1200 कर्मियों की सेवा की समाप्त, इन जिलो के कर्मचारी शामिल
यूपी के इस जिले में एक साथ चले 5 बुलडोजर, 363 कब्जे गए हटाए, 100 कर्मचारी सड़क पर उतरे
उत्तर प्रदेश के इन 5 शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो, इन छोटे शहरों को मिलेगा फायदा
यूपी में intercity कैन्सल, कृषक एक्स्प्रेस सिर्फ गोरखपुर तक करेगी सफर, देखिए पूरी लिस्ट
UP के इस जिले में बनेगा अंतरराज्यीय बस अड्डा !, क्या मिलती है सुविधा ?
यूपी के इस जिले में 21.22 करोड़ रुपए से बनेंगी यह 47 सड़के, इन ग्रामीण इलाकों को भी होगा फायदा
यूपी के इन 8 जिलों के लिए मिलेगी सस्ती फ्लाइट सेवा, इन जिलों को मिलेगा फायदा
यूपी में इन नये रेलवे रूट का मिलेगा बजट, वंदे भारत,अमृत भारत ट्रेन भरेंगी फर्राटा