यूपी में intercity कैन्सल, कृषक एक्स्प्रेस सिर्फ गोरखपुर तक करेगी सफर, देखिए पूरी लिस्ट
ट्रेनों को खाली होने में ही 12 से 24 घंटे लग जा रहे थे। स्पेशल ट्रेनों के खाली नहीं होने से स्टेशन यार्ड जैसे-जैसे भरते जा रहे थे
प्रयागराज से वाराणसी के बीच ट्रेनों की रफ्तार थम सी गई। श्रद्धालुओं को करीब 125 किलोमीटर की दूरी तय करने में लगभग 40 घंटे लग गए। मौनी अमावस्या से एक दिन पहले से ही प्रयागराज-वाराणसी रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन लगभग ठप हो गया। ट्रेनों को एक से दूसरे स्टेशन पर आगे बढ़ने के लिए सिग्नल नहीं मिल पा रहा था।
प्रयागराज से वाराणसी तक सरकती रहीं ट्रेनें
निरस्त रहने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें
कृषक एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनें रास्ते में रुकते हुए चलेंगी। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। बसंत पंचमी के प्रमुख स्नान पर्व पर भी नियमित सहित स्पेशल ट्रेनों को भी निरस्त कर दिया है। अभी भी सैकड़ों लोग प्रयागराज में ही फंसे हैं। स्टेशन पहुंचने के लिए एक से दूसरे रास्ते में भटक रहे हैं। पास ही खड़े कुशीनगर के चन्द्रभान का कहना था कि इतनी भीड़ कभी नहीं देखी थी। न ट्रेनें चल रहीं थीं और न श्रद्धालु। मौनी अमावस्या के दिन लगा जैसे ट्रेनें ही नहीं महाकुंभ मेला क्षेत्र भी जड़वत हो गया है।
02, 03 एवं 04 फरवरी को 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस।
03, 04 एवं 05 फरवरी को 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस।
03, 04 एवं 05 फरवरी को 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस।
03, 04 एवं 05 फरवरी को 15129 गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस।
02, 03, एवं 04 फरवरी को 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस।
02, 03, एवं 04 फरवरी को 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस।
03, 04 एवं 05 फरवरी को 15103 गोरखपुर-बनारस इंटरसिटी एक्सप्रेस।
03, 04 एवं 05 फरवरी को 15104 बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस।
02 एवं 03 फरवरी को चलने वाली 05004 गोरखपुर-झूसी स्पेशल ट्रेन।
03 एवं 04 फरवरी को चलने वाली 05003 झूसी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन।
02, 03 एवं 04 फरवरी को 14006 आनन्द विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस।
03, 04 एवं 05 फरवरी को 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार लिच्छवी एक्सप्रेस।
गोरखपुर में ही रुक जाएगी लखनऊ-वाराणसी सिटी कृषक
02, 03, एवं 04 फरवरी को चलने वाली 15008 लखनऊ जंक्शन-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी। गोरखपुर-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।
03, 04 एवं 05 फरवरी को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंक्शन कृषक एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर स्टेशन से चलाई जाएगी। वाराणसी सिटी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
कल लखनऊ के रास्ते चलेगी गोरखपुर-एलटीटी दादर
- 03 फरवरी को चलने वाली 15018 गारेखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलाई जाएगी।