यूपी के इस जिले में एक साथ चले 5 बुलडोजर, 363 कब्जे गए हटाए, 100 कर्मचारी सड़क पर उतरे

मामले में पारित आदेशों का हवाला देते हुए नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं

यूपी के इस जिले में एक साथ चले 5 बुलडोजर, 363 कब्जे गए हटाए, 100 कर्मचारी सड़क पर उतरे
यूपी के इस जिले में एक साथ चले 5 बुलडोजर, 363 कब्जे गए हटाए, 100 कर्मचारी सड़क पर उतरे

यूपी के कानपुर में बुलडोजर एक्शन हुआ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस बड़े फैसले में तय किया गया है कि किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण तोड़ने से पहले नोटिस देना अनिवार्य होगा। 

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि अवैध निर्माण ढहाने से पहले अनिवार्य रूप से दिए जाने वाले नोटिस में निर्माणकर्ता को यह भी बताना होगा कि उसका निर्माण किस वजह से गिराया जा रहा है और उसका कितना हिस्सा नियमों के विपरीत है। उसे यह भी बताना अनिवार्य होगा कि भवन निर्माण एवं विकास उपविधि के प्रावधान के मुताबिक पास किए गए नक्शे के मुताबिक निर्माण नहीं कराया गया है। महापौर ने नगर आयुक्त के साथ खड़े होकर पांच बैकहो लोडर लगाकर ईदगाह तिराहा बाबूपुरवा चौराहा से बाकरगंज चौराहा तक 363 कब्जे हटाए। साथ ही सौ सफाई कर्मचारी लगाकर सड़क भी साफ कराई गई। इस दौरान लोगों का पांच ट्रक सामान जब्त कर लिया गया। क्षेत्रीय लोगों को सालों बाद खुली सड़क दिखाई दी। महापौर ने चेतावनी दी है कि फिर से कब्जा होने पर सामान जब्त करने के साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। सिविल लाइंस की एक हजार कराेड़ रुपये की विवादित जमीन पर ताला तोड़ने की अफवाह के मामले में कोतवाली पुलिस ने शनिवार को वहां रह रहे लोगों से हाईकोर्ट से स्टे का आर्डर मांगा है। शुक्रवार की शाम गेट का ताला तोड़ने की सूचना आई थी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर गए थे। वहां रहने वाले लोगों को निर्देशित किया गया है कि अगर आर्डर नहीं मिला तो परिसर को खाली करना होगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में मकान को किराये पर देकर करते है कमाई? , वित मंत्री ने दिया यह बड़ा फैसला

यूपी में क्या थमेगी 'बुलडोजर बाबा' की रफ्तार

मामले में पारित आदेशों का हवाला देते हुए नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि, अवैध निर्माण ढहाने या अतिक्रमण हटाने से पहले संबंधित्त प्राधिकरणों और नगर निकायों को नियमों का पालन करना होगा। किसी भी अभियान से 15 दिन पहले ऐसे लोगों को नोटिस देना अनिवार्य होगा। नोटिस में स्पष्ट बताना होगा कि कितना निर्माण अवैध है। इसके बाद विधि व्यवस्था के आधार पर यह कार्रवाई की जाएगी। महापौर प्रमिला पांडेय शनिवार को नगर आयुक्त सुधीर कुमार के साथ सबसे पहले बाबूपुरवा ईदगाह तिराहे पहुंचीं। इस दौरान अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम के पांच बैकहो लोडर और 100 से ज्यादा सफाई कर्मचारी भी साथ चल रहे थे। पिछले वर्ष सिविल लाइंस की एक हजार करोड़ रुपये की जमीन पर कब्जा करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके आरोपित जेल में हैं। पुलिस को गुरुवार को जमीन पर कब्जा होने की सूचना मिली, जिस पर एसडीएम सदर ऋतु प्रिया, तहसीलदार, लेखपाल और कोतवाली पुलिस मौके पर गई। वहां गार्ड और कुछ लोग मिले। गेट पर किसी तरह का कोई ताला नहीं था। उन्होंने अधिकारियों को हाईकोर्ट का स्टे होने की जानकारी दी। कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि जमीन पर जिला प्रशासन का कब्जा है। केवल उस जगह पर जहां डीसीपी सेंट्रल का कार्यालय बनना है, वहां पर गार्ड और कुछ लोग मिले थे। उन्हें स्टे आर्डर देने के लिए कहा गया है। अगर आर्डर नहीं दे पाएंगे तो उन्हें जगह खाली करनी होगी।

यह भी पढ़ें: यूपी में बिजली विभाग के 1200 कर्मियों की सेवा की समाप्त, इन जिलो के कर्मचारी शामिल


भारी लाव-लश्कर देखकर लोगों ने पहले ही कब्जे हटाने शुरू कर दिए। इस दौरान दस्ते ने 346 अस्थायी, 17 स्थायी जिनकी कुल संख्या 363 कब्जे हटाए। पांच ट्रक सामान भी जब्त कर लिया गया। महापौर ने बताया कि यहां पर अतिक्रमणकारियों ने 80 फुट चौड़ी सड़क को घेर रखा था। इसके कारण लोगों को जाम से जूझना पड़ता था। यहां पर नालों पर पक्की दुकानें बना ली गईं जिनके कारण यहां पर नाला और नालियों की सफाई भी नहीं हो पा रही थी।

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 21.22 करोड़ रुपए से बनेंगी यह 47 सड़के, इन ग्रामीण इलाकों को भी होगा फायदा

On

ताजा खबरें

Aaj Ka Rashifal 4 February 2025: सिंह, मिथुन,कुंभ, कर्क, मेष, तुला,मीन, वृश्चिक,कन्या, धनु, मकर, वृषभ, का आज का राशिफल
यूपी में मकान को किराये पर देकर करते है कमाई? , वित मंत्री ने दिया यह बड़ा फैसला
यूपी में बिजली विभाग के 1200 कर्मियों की सेवा की समाप्त, इन जिलो के कर्मचारी शामिल
यूपी के इस जिले में एक साथ चले 5 बुलडोजर, 363 कब्जे गए हटाए, 100 कर्मचारी सड़क पर उतरे
उत्तर प्रदेश के इन 5 शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो, इन छोटे शहरों को मिलेगा फायदा
यूपी में intercity कैन्सल, कृषक एक्स्प्रेस सिर्फ गोरखपुर तक करेगी सफर, देखिए पूरी लिस्ट
UP के इस जिले में बनेगा अंतरराज्यीय बस अड्डा !, क्या मिलती है सुविधा ?
यूपी के इस जिले में 21.22 करोड़ रुपए से बनेंगी यह 47 सड़के, इन ग्रामीण इलाकों को भी होगा फायदा
यूपी के इन 8 जिलों के लिए मिलेगी सस्ती फ्लाइट सेवा, इन जिलों को मिलेगा फायदा
यूपी में इन नये रेलवे रूट का मिलेगा बजट, वंदे भारत,अमृत भारत ट्रेन भरेंगी फर्राटा