यूपी के इस जिले में यह 43 मार्ग शामिल हुए व्यावसायिक क्षेत्र में

सरकार द्वारा सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर कई युवा आत्मनिर्भर बन रहे हैं। इसी बीच उन्हें प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के बारे में इन्टरनेट के माध्यम से जानकारी मिली। सफल उद्यमी लोगों को प्रेरित करने के साथ.साथ छोटे उद्योगों की स्थापना कर आर्थिक रूप से सशक्त बन रहे हैं।
2021 में 29 सड़कों पर थी अनुमति
व्यावसायिक क्षेत्रों में शहर के 43 प्रमुख मार्ग
धार्मिक आस्था एवं पर्यटन के लिहाज से महत्वपूर्ण प्रयागराज के विभिन्न मंदिरों और पौराणिक स्थलों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। यहां कई करोड़ खर्च कर सरकार जीर्णोद्धार का कार्य कर रही है। इन धार्मिक स्थलों के सुदृढ़ीकरण के माध्यम से योगी सरकार की योजना महाकुंभ के साथ-साथ प्रयागराज के पुरातन वैभव को वापस लाने की है। महाकुंभ के दौरान यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र होंगे। पहले से व्यावसायिक गतिविधियां चलाने वालों को इसका फायदा होगा। अब वे भू उपयोग परिवर्तित कराके अपने व्यवसाय को नियमित करा सकेंगे। इसके अलावा इन मार्गों पर व्यवसाय करने के इच्छुक लोगों को भी फायदा होगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अमित पाल शर्मा का कहना है कि चिह्नित सड़कों पर व्यावसायिक गतिविधियां चलाने वाले शहरी भू उपयोग परिवर्तित करा सकते हैं। इससे प्राधिकरण की आय में भी इजाफा होगा। महायोजना-2021 में 29 सड़कें बाजार स्ट्रीट भू उपयोग की सूची में शामिल थीं लेकिन व्यावसायिक क्षेत्रों तथा गतिविधियों में लगातार विस्तार हुआ है। इसका नतीजा रहा कि महायोजना-2031 में व्यावसायिक उपयोग के लिए 4.50 प्रतिशत क्षेत्र निर्धारित किया गया है। जबकि, महायोजना-2021 में यह 2.41 फीसदी ही था।इसी क्रम में बाजार स्ट्रीट भू उपयोग वाली सड़कों की संख्या भी 29 से बढ़ाकर 43 कर दी गई है। बाजार स्ट्रीट भू उपयोग वाली सड़क के किराने स्थित भूखंड पर यदि होटल बनाना है तो किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी। यानी, प्रथम तल के ऊपर हुए निर्माण का भी होटल के रूप में इस्तेमाल हो सकेगा। इतना ही नहीं भूखंड गहराई में भी किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी। बाजार स्ट्रीट भू उपयोग वाली सड़कों पर भी आवासीय निर्माण कराए जा सकेंगे। इस पर किसी तरह की रोक नहीं होगी। यदि भू स्वामी इन मार्गों पर व्यावसायिक गतिविधि संचालित नहीं करना चाहता तो उसे छूट होगी। उसी के अनुसार उससे नक्शा तथा अन्य शुल्क लिए जाएंगे।
बाजार स्ट्रीट भू उपयोग वाली सड़कें
मार्ग का नाम व्यावसायिक भू उपयोग की गहराई (मीटर में)
जीटी रोड- चौफटका से खुसरोबाग 24
जीटी रोड- खुसरोबाग से कोठापार्चा चौराहा 24
जीटी रोड- कोठापार्चा चौराहा से बैरहना चौराहे तक 24
नेताजी सुभाष मार्ग- सूरजकुंड से जीटी रोड 24
कमला नेहरू मार्ग- कटरा बाजार से मनमोहन पार्क 24
चिंतामणि घोष मार्ग- कचहरी बस अड्डे से आनंद भवन 24
शौकत अली रोड- बलुआ घाट चौराहे से नुरूल्ला मार्ग 24
नुरूल्ला रोड- जीटी रोड से गंदा नाला 24
तिलक रोड- जीटी रोड से बलुआघाट चौराहा 18
स्वामी विवेकानंद मार्ग- जानसेनगंज चौराहे से साउथ मलाका 30
केपी कक्कड़ मार्ग-जीरो रोड- घंटाघर से साहित्य सम्मेलन 24
लीडर रोड 24
डॉ.काटजू मार्ग- जीटी रोड से रेलवे स्टेशन 30
नवाब युसूफ मार्ग- पीएनबी से पावर हाउस चौराहा 30
महात्मा गांधी मार्ग 45
म्योर रोड- क्लाइव रोड चौराहे से स्टेनली रोड 24
अल्लापुर मार्ग 12-18
नैनी बाजार मार्ग-मीरजापुर मार्ग 24
झूंसी बाजार मार्ग-नई जीटी रोड 35
फाफामऊ बाजार मार्ग 24
फाफामऊ-लखनऊ बाईपास मार्ग 45
कटरा-कर्नलगंज मार्ग 18
पुराना झूंसी मार्ग 24
झूंसी फ्लाई ओवर के बाद का मार्ग 45
टीपी नगर- जवाहर लाल नेहरू पार्क से मंडी समिति 60
लाजपत राय मार्ग 24
सरदार पटेल मार्ग 24
कनिहार मार्ग झूंसी 18
राजरूपपुर-कौशाम्बी मार्ग 24
टीबी सप्रू मार्ग 24
लाल बहादुर शास्त्री मार्ग- काल्विन रोड स्ट्रैची रोड 30
लाल बहादुर शास्त्री मार्ग- कूपर रोड चौराहा से कस्तूरबा गांधी मार्ग 30
मेयो रोड 24
रीवा रोड- मामा भांजा तिराहे से खान चौराहा 60
ताशकंद मार्ग 30
जीटी रोड-कानपुर मार्ग 60
जीटी रोड-वाराणसी मार्ग 45-75
मालवीय रोड 24
कस्तूरबा गांधी मार्ग 24
जवाहरलाल नेहरू मार्ग 60
अमरनाथ मार्ग 18
फूलपुर रोड- अंदावा से हबीबपुर 45
लखनऊ मार्ग- कछिया मोड़ से अजीतपुर मोड 60
मिर्जापुर रोड 75