यूपी में इस राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली सड़क 13 करोड़ रुपए से होगी चौड़ी
.png)
कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग से इटावा राजमार्ग तक सड़क चौड़ी होगी। चौड़ीकरण से नौबस्ता चौराहे पर 20 से 25 हजार वाहनों का लोड घटेगा। पीडब्ल्यूडी 13.98 करोड़ से सड़क का निर्माण कराएगा। सड़क चौड़ीकरण से नौबस्ता चौराहे पर आने वाले 20 से 25 हजार वाहनों का लोड घटेगा। साथ ही इन वाहनों को करीब 30 किमी का अतिरिक्त चक्कर भी नहीं लगाना पड़ेगा।
हाइवे पर जल्द मिलेगा जाम से छुटकारा
60 किलोमीटर रास्ता खराब
इस बैठक में नेशनल हाइवे अथॉरिटी, ट्रैफिक पुलिस और खनन विभाग के अधिकारी शामिल हुए, बैठक में हाइवे के चौड़ीकरण पर चर्चा हुई और यह निर्णय लिया गया कि इस दो लेन हाइवे को सिक्स लेन में बदला जाएगा, इसके तहत कानपुर के नौबस्ता से हमीरपुर तक के हाइवे का विस्तार किया जाएगा, जिससे जाम की समस्या कम होगी और यातायात में सुधार आएगा। इस वजह से नौबस्ता गल्ला मंडी के पास से नौबस्ता बाईपास और वहां से कानपुर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक लोड बढ़ जाता है। आए दिन शाम से रात तक जाम लगता है। बड़े वाहनों को नो एंट्री की वजह से घंटों इंतजार करने के साथ ही इस रूट से निकलने में अतिरिक्त समय और डीजल खर्च करना पड़ता है। इसके मद्देनजर पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-2 के अधिशासी अभियंता अखंडेश्वर प्रसाद ने इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 13.98 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार शासन को भेजा। दअरसल, सागर हाइवे पर कानपुर के नौबस्ता से लेकर हमीरपुर तक तकरीबन 60 किलोमीटर का रास्ता बेहद खराब है, साल 2016 में बने इस हाइवे को टू लेन किया गया था। लेकिन वाहनों की ज्यादा संख्या, मौरंग की खादानों से आने वाले भारी भरकम वाहनों ने इस हाइवे को जर्जर कर दिया, जिस पर ब्लैक स्पॉट और वाहनों की अधिक संख्या से आवागमन प्रभावित होता है और अक्सर लंबा जाम देखने को मिलता है। सड़क की जीर्णशीर्ण हालत और जाम की समस्या को देखते हुए कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है, उन्होंने खनन अधिकारियों से भी खनन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि अधिक ओवर लोड वाहन के कारण भी हाइवे की सड़क खराब होती है। इन समस्याओं के मद्देनजर अब 60 किलोमीटर के रास्ते को टू लेन के बजाय 6 लेन करने की तैयारी है, जिसके बाद अब जल्द ही कानपुर-सागर हाइवे पर नौबस्ता से लेकर हमीरपुर तक का रास्ता सिक्स लेन होगा, जिससे आवागमन आसान होगा और ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा।