यूपी में इस राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली सड़क 13 करोड़ रुपए से होगी चौड़ी

यूपी में इस राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली सड़क 13 करोड़ रुपए से होगी चौड़ी
National Highway UP

कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग से इटावा राजमार्ग तक सड़क चौड़ी होगी। चौड़ीकरण से नौबस्ता चौराहे पर 20 से 25 हजार वाहनों का लोड घटेगा। पीडब्ल्यूडी 13.98 करोड़ से सड़क का निर्माण कराएगा। सड़क चौड़ीकरण से नौबस्ता चौराहे पर आने वाले 20 से 25 हजार वाहनों का लोड घटेगा। साथ ही इन वाहनों को करीब 30 किमी का अतिरिक्त चक्कर भी नहीं लगाना पड़ेगा।

हाइवे पर जल्द मिलेगा जाम से छुटकारा

जर्जर सड़कों की वजह से कानपुर सागर हाइवे पर अक्सर लंबा जाम लग जाता है, इस रुट पर यातायात को सुगम बनाने के लिए जल्द ही इसका चौड़कीकरण किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में से इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग तक सड़क चौड़ी करेगा। रमईपुर से किसाननगर के पास इटारा तक करीब 9.50 किलोमीटर की सड़क को चौड़ा किया जाएगा। अभी यह सड़क तीन किमी चौड़ी है, इसे साढ़े पांच मीटर चौड़ा किया जाएगा।सड़क चौड़ीकरण से नौबस्ता चौराहे पर आने वाले 20 से 25 हजार वाहनों का लोड घटेगा। साथ ही इन वाहनों को करीब 30 किमी का अतिरिक्त चक्कर भी नहीं लगाना पड़ेगा। कानपुर-सागर हाइवे पर वाहनों की बढ़ती मुसीबत को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर की है, हाल ही में इस हाइवे पर करीब 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया था, मौके पर वाहनों की स्पीड पर ब्रेक लग गया था और वे सड़ रेंगते हुए चल रहे थे, इस समस्या से निजात पाने को ले लेकर जिलाधिकारी ने एक बैठक बुलाई, इसमें उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई थी। कार्ययोजना में शामिल होने के बाद रविवार को पीडब्ल्यूडी कानपुर वृत्त के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार की तरफ से इस कार्य के लिए टेंडर जारी किए गए हैं।  ई-टेंडर 22 मार्च को दोपहर 12 बजे तक अपलोड किए जा सकते हैं। उसी दिन आधे घंटे बाद टेक्निकल बिड खोली जाएगी। जो ठेकेदार इसे बनाएगा, वही पांच साल तक रखरखाव, मरम्मत भी कराएगा। कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग में रमईपुर-कैंधा से पिपौरी, गंभीरपुर दक्षिण, मन्नीपुरवा, देविनपुरवा होते हुए किसाननगर के पास इटारा में कानपुर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग तक की सड़क को चौड़ी करने की अनुमानित लागत 13.98 करोड़ रुपये है। अभी सड़क संकरी होने से इस मार्ग से ट्रक, टैंकर, डंपर, ट्राला समेत करीब 20 से 25 हजार भारी वाहन नहीं निकल पाते। निकलने की कोशिश भी करते हैं तो विपरीत दिशा से कोई चार पहिया वाहन भी आने पर दिक्कत होती है। इसीलिए बड़े वाहन रमईपुर से नौबस्ता बाईपास होते हुए इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग में किसाननगर की तरफ आते-जाते हैं। इससे इन्हें 30 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है। कानपुर-सागर हाइवे पर जाम की समस्या को लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है, ट्रांसपोर्ट पर कड़ी नजर रखी जाएगी, अवैध कटों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा और हादसे के बाद खराब पड़े वाहनों को तुरंत हटाने की व्यवस्था की जाएगी, हाइवे के चौड़ीकरण से दो लेन की जगह छह लेन में विस्तार होगा, जिससे यातायात सुगम होगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में इस नई रेल लाइन का काम पूरा, जल्द शुरू होगा ट्रायल

60 किलोमीटर रास्ता खराब

इस बैठक में नेशनल हाइवे अथॉरिटी, ट्रैफिक पुलिस और खनन विभाग के अधिकारी शामिल हुए, बैठक में हाइवे के चौड़ीकरण पर चर्चा हुई और यह निर्णय लिया गया कि इस दो लेन हाइवे को सिक्स लेन में बदला जाएगा, इसके तहत कानपुर के नौबस्ता से हमीरपुर तक के हाइवे का विस्तार किया जाएगा, जिससे जाम की समस्या कम होगी और यातायात में सुधार आएगा। इस वजह से नौबस्ता गल्ला मंडी के पास से नौबस्ता बाईपास और वहां से कानपुर-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक लोड बढ़ जाता है। आए दिन शाम से रात तक जाम लगता है। बड़े वाहनों को नो एंट्री की वजह से घंटों इंतजार करने के साथ ही इस रूट से निकलने में अतिरिक्त समय और डीजल खर्च करना पड़ता है। इसके मद्देनजर पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-2 के अधिशासी अभियंता अखंडेश्वर प्रसाद ने इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 13.98 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार शासन को भेजा। दअरसल, सागर हाइवे पर कानपुर के नौबस्ता से लेकर हमीरपुर तक तकरीबन 60 किलोमीटर का रास्ता बेहद खराब है, साल 2016 में बने इस हाइवे को टू लेन किया गया था। लेकिन वाहनों की ज्यादा संख्या, मौरंग की खादानों से आने वाले भारी भरकम वाहनों ने इस हाइवे को जर्जर कर दिया, जिस पर ब्लैक स्पॉट और वाहनों की अधिक संख्या से आवागमन प्रभावित होता है और अक्सर लंबा जाम देखने को मिलता है। सड़क की जीर्णशीर्ण हालत और जाम की समस्या को देखते हुए कानपुर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है, उन्होंने खनन अधिकारियों से भी खनन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि अधिक ओवर लोड वाहन के कारण भी हाइवे की सड़क खराब होती है। इन समस्याओं के मद्देनजर अब 60 किलोमीटर के रास्ते को टू लेन के बजाय 6 लेन करने की तैयारी है, जिसके बाद अब जल्द ही कानपुर-सागर हाइवे पर नौबस्ता से लेकर हमीरपुर तक का रास्ता सिक्स लेन होगा, जिससे आवागमन आसान होगा और ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा।

यह भी पढ़ें: यूपी में आयुष्मान योजना कार्ड पर इलाज कराने वाले अस्पतालों के लिए जरूरी खबर, सीएम योगी ने दिए यह निर्देश

On

ताजा खबरें

यूपी में एक अप्रैल से राज्य कर्मचारियों के लिए यह करना जरूरी, जारी हुआ आदेश
यूपी के इस जिले में तैयार हुआ गवर्नमेंट कॉलेज, अब अपने ही जिले में मिलेगी उच्च शिक्षा
मुख्यमंत्री योगी से सीधे करे शिकायत, इस तरह फोन पर कर सकते है बात
यूपी में मस्जिद समेत इन 33 मकानों पर चल सकता है बुलडोजर, अवैध निर्माण पर होगी कार्रवाई
Aaj Ka Rashifal 19 March 2025: सिंह, मेष, धनु, कर्क, कुंभ, वृश्चिक, कन्या, मिथुन, मकर,तुला,मीन,वृषभ का आज का राशिफल
यूपी में इन 68 गाँव से निकलेगा 6 लेन का एक्स्प्रेस-वे, जोड़ेगा यह एयरपोर्ट
यूपी में आयुष्मान योजना कार्ड पर इलाज कराने वाले अस्पतालों के लिए जरूरी खबर, सीएम योगी ने दिए यह निर्देश
यूपी में किसानों को होगा दोगुना फायदा! योगी सरकार का यह प्लान तैयार
IPL 2025: करोड़ों की बरसात में सबसे 'गरीब' कप्तान कौन?
आईपीएल 2025: पांच नए सुपरस्टार जो छोटे कद के बावजूद मचा सकते हैं बड़ा धमाका!