यूपी में इन 68 गाँव से निकलेगा 6 लेन का एक्स्प्रेस-वे, जोड़ेगा यह एयरपोर्ट

यूपी में इन 68 गाँव से निकलेगा 6 लेन का एक्स्प्रेस-वे, जोड़ेगा यह एयरपोर्ट
Expressway News

जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेस.वे से जोड़ा जाएगा। इसके लिए बुलंदशहर होते हुए एक नया लिंक एक्सप्रेस.वे का निर्माण किया जाएगा। सरकार ने बजट में इस परियोजना के लिए 1000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। इसे यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए 24 किलोमीटर पहले से जोड़ा जाएगा। 

जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेस.वे

इसकी अनुमानित लागत 4415 करोड़ रुपये होगी। इस एक्सप्रेस.वे के बनने से मेरठ, बुलंदशहर के लोग कम समय में सीधे जेवर एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे। साथ ही पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेस.वे से आने वाले लोगों को भी इस एक्सप्रेस.वे का लाभ मिलेगा। गंगा एक्सप्रेस वे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा। यह एनसीआर के लिए बड़ी राहत है। बुलंदशहर और नोएडा के 68 गांवों से 44 लंबा 6 लेन लिंक एक्सप्रेस वे निकलेगा। प्रस्तावित एक्सप्रेस वे लिंक रोड जिन गांवों से निकलेगी, उन गांवों के नाम के नाम फाइनल कर दिए गए हैं। इससे बुलंदशहर और नोएडा के बीच और बेहतर कनेक्टिविटी रहेगी। गंगा एक्सप्रेस वे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा। यह 44 किमी लंबा है। इस लिंए एक्सप्रेस वे नोएडा व बुलंदशहर जिले के 68 गांव शामिल हैं। इनमें नोएडा की जेवर तहसील के 7 गांव शामिल हैं। वहीं नोएडा के जेवर तहसील के 3 गांव आ रहे हैं। बुलंदशहर की खुर्जा तहसील के 19 गांव आ रहे हैं। सिकंद्राबाद तहसील के तीन गांव, शिकारपुर तहसील के 3 गांव और बुलंदशहर तहसील के 21 गांव शामिल हैं। डिबाई तहसील का एक गांव शामिल है। स्याना तहसील के सेगाजगतपुर, खाद मोहनगर, थल समेत 12 गांव आ रहे हैं। यह एक्सप्रेस-वे मेरठ से हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज में समाप्त होगा। 594 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे के बनने से मेरठ से प्रयागराज तक का सफर 6 से 8 घंटे में पूरा हो सकेगा। अभी इसमें 10 से 12 घंटे का समय लगता है।

यह भी पढ़ें: यूपी में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, हुआ यह बदलाव

नोएडा के 68 गांवों से निकलेगा 44 KM लंबा 6 लेन लिंक एक्सप्रेस वे

जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेस.वे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेस.वे करीब 76 किलोमीटर लंबा होगा। इसका अंतिम बिंदु गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। वर्तमान में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे पश्चिम से पूर्व दिशा की तरफ प्रदेश के बीच से गुजर रहे हैं। फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे के जरिये बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेसवे कनेक्ट होगा। ऐसे में यमुना एक्सप्रेसवे के नजदीक निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। सभी एक्सप्रेस.वे को एक दूसरे से जोड़ने के लिए बनने वाले लिंक एक्सप्रेस.वे के जरिए प्रदेश के अलग.अलग हिस्से से आने वाले लोग आसानी से प्रदेश के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंच सकेंगे। योगी आदित्यनाथ के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में शामिल गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ी हुई है। पहले चरण में एक्सप्रेसवे पर बनाए गए सभी फ्लाईओवर, अंडरपास और ब्रिज बनाए जाने का कार्य लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा चुका है। यूपीडा के अधिकारियों के अनुसार आने अगले महीने तक इस एक्सप्रेस-वे पर मेरठ से हापुड़, बुलदंशहर व अमरोहा तक यातायात शुरू हो जाएगा। यूपीडा के अधिकारी लगातार निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं। इस एक्सप्रेस-वे के किनारे 150 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मेरठ, हापुड़, बरेली, मुरादाबाद, हरदोई, लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज में औद्योगिक गलियारा भी बनाया जा रहा है। उद्योगों के साथ ही यहां लाजिस्टिक हब व वेयरहाउस बनेंगे। यमुना एक्सप्रेस-वे के साथ ही पूर्वांचल और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ा जाएगा। प्रदेश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे गंगा एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से चल रहा है। इसके तहत गंगा के किनारे बसे गांव शहरों से जुड़ जाएंगे।

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी के इन गाँव में आज नहीं आएगी लाइट, होगा यह काम

On

ताजा खबरें

यूपी के इन रेलवे स्टेशन पर मिलेगी अब यह जरूरी सुविधा
यूपी के इन गाँव से गुजरेगी रेल लाइन, शुरू हुई भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया,
यूपी में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, हुआ यह बदलाव
यूपी के इन जिलों में 6 तारीख तक होगी भारी बारिश गिरेंगे ओले
ATM से ₹100 और ₹200 के नोट निकालना अब होगा आसान! RBI के नए आदेश से बैंकों में मची हलचल
SRH vs GT मैच में शुभमन गिल का विवादित आउट: अंपायरिंग फैसले पर सोशल मीडिया में मचा बवाल
शिखर धवन को फिर हुआ प्यार! इंस्टाग्राम पोस्ट से किया रिश्ता ऑफिशियल, जानिए कौन हैं सोफी साइन
Team India नहीं जाएगी बांग्लादेश? बड़ा फैसला लेने की तैयारी में BCCI!
यूपी में पेट परीक्षा को लेकर अपडेट, अब नहीं देनी होगी बार-बार परीक्षा!
यूपी के सभी जिलों में सीएम योगी के निर्देश पर एक्शन