यूपी में इन 68 गाँव से निकलेगा 6 लेन का एक्स्प्रेस-वे, जोड़ेगा यह एयरपोर्ट
1.png)
जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेस.वे से जोड़ा जाएगा। इसके लिए बुलंदशहर होते हुए एक नया लिंक एक्सप्रेस.वे का निर्माण किया जाएगा। सरकार ने बजट में इस परियोजना के लिए 1000 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। इसे यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए 24 किलोमीटर पहले से जोड़ा जाएगा।
जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेस.वे
नोएडा के 68 गांवों से निकलेगा 44 KM लंबा 6 लेन लिंक एक्सप्रेस वे
जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेस.वे से जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेस.वे करीब 76 किलोमीटर लंबा होगा। इसका अंतिम बिंदु गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। वर्तमान में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे पश्चिम से पूर्व दिशा की तरफ प्रदेश के बीच से गुजर रहे हैं। फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे के जरिये बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेसवे कनेक्ट होगा। ऐसे में यमुना एक्सप्रेसवे के नजदीक निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। सभी एक्सप्रेस.वे को एक दूसरे से जोड़ने के लिए बनने वाले लिंक एक्सप्रेस.वे के जरिए प्रदेश के अलग.अलग हिस्से से आने वाले लोग आसानी से प्रदेश के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंच सकेंगे। योगी आदित्यनाथ के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में शामिल गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ी हुई है। पहले चरण में एक्सप्रेसवे पर बनाए गए सभी फ्लाईओवर, अंडरपास और ब्रिज बनाए जाने का कार्य लगभग 90 प्रतिशत काम पूरा चुका है। यूपीडा के अधिकारियों के अनुसार आने अगले महीने तक इस एक्सप्रेस-वे पर मेरठ से हापुड़, बुलदंशहर व अमरोहा तक यातायात शुरू हो जाएगा। यूपीडा के अधिकारी लगातार निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं। इस एक्सप्रेस-वे के किनारे 150 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मेरठ, हापुड़, बरेली, मुरादाबाद, हरदोई, लखनऊ, कानपुर और प्रयागराज में औद्योगिक गलियारा भी बनाया जा रहा है। उद्योगों के साथ ही यहां लाजिस्टिक हब व वेयरहाउस बनेंगे। यमुना एक्सप्रेस-वे के साथ ही पूर्वांचल और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ा जाएगा। प्रदेश के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे गंगा एक्सप्रेस-वे का काम तेजी से चल रहा है। इसके तहत गंगा के किनारे बसे गांव शहरों से जुड़ जाएंगे।