यूपी के बस्ती में बदल जाएगी इन 97 गाँवों की सूरत, मिलेगी शानदार सड़क, करोड़ों आवंटित
Basti UP News
Leading Hindi News Website
On
इन गांवों को मिलेगी बेहतर सड़क अकसड़ा-बहादुरपुर-पिपरा गौतम मार्ग के बन जाने से केवचा, गोपालपुर, बहादुरपुर, मटेरा, छबैला, करहली, माड़न, प्रतापपुर, अरबापुर, नरायनपुर, सिसवारी कुंवर सिंह, ढरियवा और पिपरा गौतम समेत दर्जनों गांवों के राहगीरों को बेहतर सड़क की सुविधा मिल जाएगी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी ब्लॉक मुख्यालयों को गांवों से जोड़ने के लिए ‘ब्लॉक जोड़ो’ परियोजना चालू किया तो पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड ने इसके चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए 25 करोड़ 35 लाख रुपये का प्रस्ताव मुख्यालय को भेज दिया था। जिस पर स्वीकृति मिलने पर काम चालू हो गया है।
close in 10 seconds