यूपी में क्रीडा का ड्राफ्ट तैयार, इन जिलों को मिलेगा फायदा
Uttar Pradesh News
सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर और कानपुर के आसपास के जिलों के विकास को लेकर संजीदा हैं। हम एससीआर को लेकर टेंडर कर चुके हैं। जल्द ही क्रीडा पर भी काम आगे बढ़ेगा।
Kanpur में क्रीडा को लेकर हुआ मंथन
यूपी के कानपुर शहर में विकास किस तरह से हो, क्रीडा के क्षेत्र में आने वाले जिलों को आपस में कैसे जोड़ा जाए और शहर में निवेश को बढ़ाने के लिए किन योजनाओं को लाना है। कहा कि क्षेत्र में आर्थिक विकास को गति कैसे देना है, कानपुर में निवेश कम है, जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके लिए इंटीग्रेटेड प्लान बनाया जाएगा। क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण क्रीडा (कानपुर रीजन इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट अथॉरिटी) के गठन को लेकर मंडलायुक्त की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई। इसमें क्रीडा के भौगोलिक स्वरूप को लेकर केडीए अफसरों से चर्चा की गई। आगामी दो दिनो में रिमोट सेसिंग सेंटर की टीम के साथ मंडलायुक्त की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक होगी, जिसमें 10 जनपदों के नक्शे के मिलान के साथ ही सीमा चिह्नित करने की कार्रवाई होगी। साथ ही मुख्यमंत्री के प्रशासनिक सलाहकार अवनीश अवस्थी के साथ बैठक कर ड्राफ्ट की जानकारी दी जाएगी। मंडलायुक्त ने कहा कि कानपुर के निकटवर्ती जनपदों को सम्मिलित करते हुए कानपुर क्षेत्र के बहुउद्देशीय प्रसार और आर्थिक ढांचे को अधिक मजबूत करने के लिए क्रीडा के गठन की प्रक्रिया के लिए शासन की ओर से प्रस्ताव मांगा गया है। इसके परिक्षेत्र का विस्तार महानगर के अलावा कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज जिले की सीमा तक रहेगा। साथ ही बांदा, फतेहपुर, जालौन और हमीरपुर जिले की सदर तहसील के क्षेत्र को भी इस अथॉरिटी में रखा जाएगा।
बैठक में ये रहे मौजूद
करीब दो साल पहले मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गठित मंडलीय उच्च स्तरीय विकास समिति ने क्रीडा का खाका तैयार किया था। जिसमें एनसीआर की तर्ज पर आस-पास के जनपदों की भौगोलिक स्थितियों को देखते हुए क्रीडा गठन का खाका तैयार किया गया था। शनिवार को कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त के.विजयेन्द्र पांडियन ने कहा कि क्रीडा के क्षेत्रफल का व्यापक विस्तार होना चाहिए। रिंग रोड के साथ ही जनपदों की सीमाओं तक सुविधाओं के विस्तार का प्लान बनाने की जरूरत है। साथ ही जल्द ही मुख्यमंत्री के प्रशासनिक सलाहकार अवनीश अवस्थी के साथ बैठक करके क्रीडा के स्वरूप की जानकारी दी जाएगी। बैठक में केडीए सचिव अभय पांडेय, नगर नियोजक मनोज कुमार मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने बताया कि आगामी दो दिनों में रिमोट सेसिंग सेंटर की टीम के साथ बैठक करके क्षेत्रफल का निर्धारण कर दिया जाएगा। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने कहा कि शहर में आबादी का स्तर घना हो चुका है, ऐसे में विस्तार के लिए क्रीडा की आवश्यकता है। मंडलीय उच्चस्तरीय विकास समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि क्रीडा का प्रारूप मुख्य सचिव को सौंपा था। समिति गठित होने के बाद क्रीडा में शामिल होने के लिए प्रस्तावित 10 जनपदों के अफसरों और जनप्रतिनिधियों के सुझाव को शामिल करने के साथ ही इसके स्वरूप को और बेहतर किया जा सकता है।