बस्ती में प्रेमिका ने दर्ज कराई एफआईआर तो प्रेमी ने बदला धर्म, फिर की शादी, रख लिया ये नाम
उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक मुस्लिम युवक ने प्रेमिका से शादी के लिए हिंदू धर्म अपनाया
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी 10 साल पुरानी प्रेमिका से शादी करने के लिए हिंदू धर्म अपनाया । 34 वर्षीय सद्दाम हुसैन ने अपना नाम बदलकर शिवशंकर सोनी रख लिया और मंदिर में हिंदू रीति.रिवाज से शादी की। यह कहानी उनके प्यार और उससे जुड़ी चुनौतियों की है।
प्यार की जंग, मंदिर में शादी और नाम बदलने का फैसला
उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक मुस्लिम युवक ने प्रेमिका से शादी के लिए हिंदू धर्म अपनाया। अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए एक मुस्लिम युवक ने हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम सद्दाम से बदलकर शिवशंकर सोनी रख लिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवक-युवती के बीच पिछले 10 सालों से प्रेम संबंध था। कोतवाली थाने के प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले महिला ने थाने में सद्दाम और उसके परिजनों के खिलाफ दुष्कर्म, जबरन गर्भपात कराने, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। सिंह ने कहा कि अब दोनों ने अपनी मर्जी से शादी कर ली है। प्यार की खातिर इस्लाम धर्म छोड़कर युवक ने प्रेमिका से मंदिर में शादी कर ली। उसने अपना नाम बदल कर शिवशंकर रख लिया। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने एसपी के आदेश पर नगर थाने में सद्दाम व उसके परिजनों पर दुष्कर्म, गर्भपात कराने व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर लिया। शनिवार की रात सद्दाम व युवती ने नगर बाजार के एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली। यहां सद्दाम ने अपना नाम बदलकर शिवशंकर सोनी रख लिया। दोनों ने मंदिर में सात फेरे लेकर जीने-मरने की कसम खाई।
पुलिस में शिकायत और उसके बाद का घटनाक्रम
रविवार रात को सद्दाम और उनकी प्रेमिका ने बस्ती के नगर बाजार के एक मंदिर में शादी की। उसने हिंदू धर्म अपनाते हुए अपना नाम शिवशंकर रखा और सात फेरे लिए। शादी के बाद दोनों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यह कदम अपनी मर्जी से उठाया है और अब वे साथ रहना चाहते हैं। थाना प्रभारी नगर देवेंद्र सिंह ने बताया कि युवती ने तीन दिन पहले सद्दाम व उसके परिजनों पर दुष्कर्म, गर्भपात कराने, शादी का झांस ा देकर यौन शोषण करने व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया था। अब दोनों ने अपनी मर्जी से शादी कर ली है। यह कहानी सिर्फ एक जोड़े की नहीं, बल्कि उन तमाम प्रेम कहानियों की है जो समाज और परिवार की सीमाओं से लड़ती हैं। इस मामले में, प्यार की जीत हुई और दोनों ने समाज के बनाए बंधनों को तोड़कर अपनी जिंदगी का फैसला खुद लिया। मुस्लिम युवक ने हिंदू रीति रिवाज से अपनी प्रेमिका से शादी की है। अपनी प्रेमिका के साथ शिव मंदिर में अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए हैं, इस कहानी में सबसे खास बात यह है कि सद्दाम ने धर्म की बेड़ियों को तोड़ा और सनातन धर्म में अपनी आस्था जताते हुए हिंदू धर्म अपनाया।