रिंग रोड का काम आधा, जाम से लोग हो रहे परेशान

रिंग रोड का काम आधा, जाम से लोग हो रहे परेशान
traffic jam (1)

शहर की जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा नहीं मिल रहा है। आए दिन शहर में जाम लगता ही रहता है। लेकिन सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ जाता है। जिसके कारण वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। तिराहा पार करने में लोगों को 45 मिनट का समय लग गया। शहर में दिनभर जाम की यही स्थिति रही।

वाहन चालक हो जाएं सावधान! जाम से जूझेगी राजधानी 

रायबरेली में सुबह से ही जाम लगना शुरू हो गया। दोपहर को तो रोड पर भयंकर जाम, वाहनों की लाइन लग गईं। शाम के समय कुछ देर के लिए जाम खुला इसके बाद शाम को फिर जाम लग गया। बसों और दूसरे वाहनों से यात्रा कर रहे यात्री वाहनों से उतरकर पैदल ही गंतव्य को जाते हुए नजर आए। दरअसल पिछले दो महीने से जाम के हालात अधिक खराब हैं। जिम्मेदार अधिकारी जाम को लेकर कतई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिले में 17 किमी निर्माणाधीन रिंग रोड 12 साल बाद भी बनकर तैयार नहीं हो पाया है। निर्माण पूरा न होने से शहरवासियों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। जिस एजेंसी को यह काम सौंपा गया, उसे एक साल पहले ही रिंग रोड का निर्माण कराकर पूरा कर लेना था, लेकिन चार साल बीत जाने के बाद काम कछुए की चाल से हो रहा है। व्यापारियों का कहना है कि जाम से कारोबार आधा रह गया है। जाम के यही हालात रहे तो कारोबार ठप हो जाएगा कि वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण जाम की स्थिति बन रही है। जाम से निजात के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। रिंग रोड का निर्माण वर्ष 2012 में शुरू हुआ था। 210 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले रिंग रोड प्रथम फेज का काम कराने के लिए कई कंपनियां आईं, जो आधा अधूरा काम छोड़कर चली गईं। वर्ष 2021 में यह कार्य एनएच डिवीजन लखनऊ की ओर से मेसर्स महाकाल एजेंसी को दिया गया। एजेंसी को यह कार्य एक साल में पूरा करना था, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो पाया। रिंग रोड निर्माण की धीमी रफ्तार पर हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने अफसरों को भी कई बार फटकार लगाई। इसके बावजूद तेजी नहीं आई। अधिकारियों का कहना है कि रिंग रोड पर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति नहीं मिल पा रही है। 12 साल से जिस धीमी गति से निर्माण हुआ है, उसने सवाल भी खड़े कर दिए है।

यह भी पढ़ें: यूपी में इन चार एक्सप्रेस वे का बढ़ेगा 5 फ़ीसदी टोल

वाहन चालकों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता

रिंग रोड पर छोटे और बड़े मिलाकर 12 पुल बनने हैं। रेलवे लाइन के ऊपर के अलावा सभी पुलों का निर्माण पूरा हो गया है। कार्यदायी एजेंसी अब तक रेलवे से अनुमति समेत अन्य प्रक्रिया को पूरा नहीं करा पाई है। इस वजह से काम में रफ्तार नहीं आ रही है। रिंग रोड का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। रेलवे लाइन के ऊपर पुल का निर्माण होना है। इसके लिए रेलवे से अनुमति समेत अन्य प्रक्रिया पूरी कराई जा रही हैं। जल्द रिंग रोड से आवागमन शुरू होगा। करीब 17 किलोमीटर रिंग रोड रायबरेली.अयोध्या हाईवेए रायबरेली-सुल्तानपुर, रायबरेली-जौनपुर, रायबरेली.लखनऊ, रायबरेली-प्रयागराज से जोड़ेगा। रिंग रोड का एक सिरा लखनऊ रोड पर हरचंदपुर के निकट डिडौली से शुरू होगा, जो प्रयागराज हाईवे पर कुचरिया गांव के निकट मिला है। रिंग रोड का निर्माण पूरा नहीं होने से शहर के अंदर से लखनऊ-प्रयागराज हाईवे से निकलते हैं। इससे जाम की समस्या बनी रहती है। इस हफ्ते वाहन चालकों के लिए कठिनाइयां बढ़ने वाली हैं। गणतंत्र दिवस समारोह के लिए चल रहे आयोजनों के कारण, जैसे चुनावी रैलियां, रोड शो और 26 जनवरी की परेड, सड़कों पर भीषण जाम लगने की संभावना है, ऐसे में वाहन चालकों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। 

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में शुरू हुआ बिजली खंबों की शिफ्टिंग

भारतीय बस्ती में हम सत्यापित, शोध-आधारित और मौलिक समाचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी टीम प्रत्येक लेख की तथ्य-जांच करती है और विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी प्राप्त करती है, जिससे पत्रकारिता की सटीकता बनी रहे। यदि आपको किसी समाचार में कोई त्रुटि दिखाई देती है या आपके पास कोई सुझाव है, तो कृपया हमसे संपर्क करें। आपकी प्रतिक्रिया हमें उच्चतम मानकों को बनाए रखने में मदद करती है। 📩 सुधार एवं प्रतिक्रिया के लिए: bhartiyabasti@gmail.com
On

ताजा खबरें

यूपी से जुडने वाला इस रूट का होगा विस्तार, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से दूरी होगी कम
लखनऊ कानपुर के बीच हवा में चलेंगी बस!
यूपी के इस जिले में नदी पर बनेगा पुल, देखें रूट
यूपी में इन चार एक्सप्रेस वे का बढ़ेगा 5 फ़ीसदी टोल
यूपी के इस जिले में शुरू हुआ बिजली खंबों की शिफ्टिंग
भारतीय बस्ती के संस्थापक दिनेश चंद्र पाण्डेय का निधन
योगी सरकार का बड़ा फैसला, शहीद के भाई को मिलेगी सरकारी नौकरी
लखनऊ के इस रिंग रोड से जुड़ेंगे यूपी के के यह 7 जिलो के हाईवे
यूपी के इस जिले में 44 करोड़ रुपए से बनेगा 528 बेड का नया हॉस्टल
गोरखपुर लखनऊ लिंक एक्सप्रेस वे को जल्द शुरू करने की कोशिश जारी