यूपी में इस जगह नये डिजाइन से बनेगी सर्विस लेन, हादसे होंगे कम
ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्ट्री ने हाल ही में रोड एक्सीडेंट इन इंडिया 2022 नामक रिपोर्ट जारी की है
.png)
कई सड़कों के पुनर्निर्माण और नवीनीकरण के साथ-साथ नई सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिलने की भी जानकारी मिली है। इससे क्षेत्र के आर्थिक विकास की दिशा में नए अवसर खुलेंगे। बुनियादी ढांचे के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में विशेष ध्यान राज्य सरकार आमजन के हित में गंभीरता से काम काम कर रही है।
सडंक ऐक्सीडेंट और बिखरते परिवार
नए डिजाइन से बनेगी सर्विस लेन कम होंगे हादसे
इस दौरान लोगों से दोपहिया चलाते समय हेलमेट लगाने और कारें आदि ड्राइव करते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है, ऐसे में अगर कोई हादसा होता भी है तो वाहन सवारों को कम से कम नुकसान होता है, इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतते हैं और जान गंवा बैठते हैं, केवल पिछले पांच सालों की बात करें तो देश भर में सड़क हादसों में 7.77 लाख लोग जान गंवा चुके हैं, सरकार की ओर से जारी की जाने वाली रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। मुजफ्फरपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे के बाईपास पर जैतपुर के सामने से गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे की शुरुआत हो रही है। जिस बिंदु पर यह सड़क शुरू हो रही है, वहां दोनों तरफ सर्विस लेन भी बनी है, ताकि हाईवे से आने वाले वाहन बिना गति कम किए लिंक एक्सप्रेस-वे पर यात्रा शुरू कर सकें। इस सड़क का करीब 98 फीसदी काम पूरा होने के बाद पिछले दिनों यूपीडा की तरफ से एनएचएआई से इस सड़क पर एनओसी मांगी गई थी। एनएचएआई की तकनीकी विंग ने यहां जाकर जांच की तो देखा गया कि लिंक एक्सप्रेस-वे की तरफ से बनवाए गए सर्विस रोड की लंबाई-चौड़ाई और कर्व (मोड़) को लेकर कुछ तकनीकी दिक्कते हैं। एनएचएआई के एक वरिष्ठ अफसर ने बताया कि हाईवे पर 100 की स्पीड से चल रहे वाहन अगर लिंक एक्सप्रेस-वे पर जाएंगे तो इस कर्क के झुकाव व सर्विस लेन की कम लंबाई की वजह से स्पीड नियंत्रित करने में दिक्कत आएगी। ऐसे में हादसे की आशंका अधिक रहेगी।