यूपी के इस जिले में 2 पुल निर्माण के लिए 1.7 करोड़ रुपए जारी
जिले की चार सड़कें होंगी चकाचक, फर्राटा भरेंगे वाहन
जिले में कठिनइया नदी और राजेडीहा मार्ग पर पुल बनाने के लिए एक करोड़ सात लाख रुपये जारी हुए हैं। इस पुल के बन जाने से आवागमन बेहतर होगी। इससे बस्ती और बीएमसीटी मार्ग सीधे जुड़ जाएगा।
इस जिले की हो गई बल्ले.बल्ले
जिले में सुगम और सुरक्षित यातायात देने में कटिबद्ध सरकार राहगीरों की राह के कांटे चुनने में लगी है। गड्ढामुक्त और चमाचम सड़कें बनाने में शासन ने खजाने का मुंह खोल दिया है। सड़कों के साथ सेतुओं पर भी सरकार की नजर है। राष्ट्रीय राजमार्गों और राजमार्गों को सुगम बनाने संग सरकार ग्रामीणांचल के मार्गों को चमकाने में लगी है। चमाचम सड़कों के बीच जर्जर और संकरी पुलिया से हादसे व यातायात में बाधा को भांपकर समय रहते ही इनके नवनिर्माण के लिए बजट जारी किया गया है। पुलिया को चौड़ा करने तथा नवनिर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग ने करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य कुरुक्षेत्र क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। स्वास्थ्य केंद्र, पार्क, विज्ञान कॉलेज और पुल जैसे प्रोजेक्ट्स से न केवल नागरिकों की जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। बस्ती से कांटे मार्ग पर कठिनइया नदी पर पुल है काफी जर्जर हालत में है, इस पर नए लघु पुल का निर्माण होना है। इसके लिए सेतु निगम को प्रशासन ने प्रस्ताव भेजा था। इस लघु पुल के बनने पर कुल एक करोड़ 28 लाख रुपये खर्च होने हैं। जिसके लिए पहले चरण में एक करोड़ दो लाख रुपये जारी किया गया है। इसके साथ ही सांथा ब्लॉक के राजेडीहा बौरव्यास हरैया मुसहरा होते हुए बीएमसीटी मार्ग को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण हो रहा है। राजेडीहा के पास लघु सेतु का निर्माण होना है। जिस पर कुल 43 लाख 26 हजार रुपये खर्च होने हैं, इसके लिए 34 लाख रुपये जारी हुए हैं।जिले की चार सड़कें होंगी चकाचक, फर्राटा भरेंगे वाहन
इसका निर्माण पीडब्लूडी कराएगा। इस पुल के बनने से करीब पांच लाख की आबादी को लाभ मिलेगा। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि दोनों पुल के लिए धन स्वीकृत हो गया है। जिला प्रशासन जिले में अनेक विकास कार्य किए जा रहे हैं। जिनमें स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार एवं शैक्षणिक भवनों को बेहतर बनाने हेतु अनेक निर्माण एवं मरम्मत कार्य, पहुँचविहीन क्षेत्रों में सड़क व पुल.पुलिया निर्माण, सहित अन्य कार्य किया जा रहा है। इन कार्यों के पूर्ण होने से स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। जिले के जिन सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृति मिली है, उनमें महुली से धायपोखर मार्ग, लोहरैया औराडाड़ से रामपुर मार्ग, जयराम पट्टी से बरौली से फरेनिया मार्ग और मुजहना से पुरवा मार्ग शामिल है। वर्तमान में यह सड़कें काफी जर्जर हो गई हैं और जगह.जगह बड़े.बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे इन मार्गों पर यात्रा करना कठिन हो गया है। महुली निवासी आनंद पांडेय ने कहा कि जर्जर सड़क के कारण परेशानी हो रही थी, अब सड़क बनेगी तो आवागमन आसान हो जाएगा। क्षेत्र के ही इंद्रजीत यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की सड़क होने के कारण किसी ने ध्यान नहीं दिया। सड़क बनेगी तो सफर में सहूलियत मिलेगी।