यूपी में सड़क चौड़ीकरण को मिली बड़ी मंजूरी, 215 करोड़ जारी, 184 मकानों पर संकट

यूपी में सड़क चौड़ीकरण को मिली बड़ी मंजूरी, 215 करोड़ जारी, 184 मकानों पर संकट
Uttar Pradesh News

यूपी में सड़क चौड़ीकरण के लिए राज्य सरकार ने 215 करोड रुपए की धनराशि के मंजूरी दे दी है जिसमें 650 मीटर लंबा सड़क को 17.5 मीटर चौड़ा किया जाना तय किया गया है जिसमें पीडब्ल्यूडी की पूरी टीम के सामने 184 मकान का मुआवजा एक चुनौती बनकर खड़ा हुआ है जिसमें कुछ मकान शत्रु संपत्ति भी हैं बारिश के बाद मकान को तोड़ने से पहले मुआवजा दिया जा सकता है. 

पीडब्ल्यूडी विभाग के लिए बना चुनौती पूर्ण समय

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में दाल मंडी के चौड़ीकरण की कार्रवाई पर अब अगले दौर में रखा जाएगा अब यहां पर 650 मीटर लंबा सड़क की चौड़ाई होगी और 17.5 मी वहीं शासन स्तर पर 215 करोड रुपए की धनराशि जारी किया गया है. जबकि पीडब्ल्यूडी को 184 मकान का मुआवजा देना एक बहुत बड़ी समस्या बनकर सामने बना हुआ है. अब कुछ के मकान आबादी तो कुछ के एनजेड तो किसी के नाम से जमीन दर्ज है पीडब्ल्यूडी की टीम, राजस्व विभाग तथा नगर निगम की संयुक्त टीम सर्वे कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में खेलों को नई उड़ान: भव्य क्रिकेट स्टेडियम तैयार, हस्तांतरण प्रक्रिया शुरू

अब बरसात के बाद मकान तोड़ने से पहले इन भवन को मुआवजा जारी किया जा सकता है. अब नई सड़क से चौक थाने तक 17.5 मीटर सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे कुल 184 मकान में पांच शत्रु संपत्ति शामिल है इन पांच मकान का ब्यौरा नगर निगम के रिकॉर्ड में दर्ज किया जा चुका है अब ऐसे में पांच मकान सरकारी संपत्ति हैं जिसमें चौडी़करण की जद में आ रहे मकान का ब्यौरा राजस्व विभाग के अभिलेख में भी अलग-अलग रूप में दर्ज है अब कुछ के मकान आबादी तो कुछ के एनजेड तो किसी के नाम से दर्ज है.

यह भी पढ़ें: UP में सिक्सलेन पुल का निर्माण तेज़ी से फिर शुरू, लंबे इंतज़ार के बाद काम ने पकड़ी रफ्तार

जानिए कब मिलेगा मुआवजा और कैसे

इस दौरान दाल मंडी क्षेत्र में कई भवनों के मकान नंबर के आधार पर मालिकाना हक नगर निगम में दर्ज किया गया है जिसमें इनका नाम कैसे आया, यह एक बड़ा सवाल है, चौड़ीकरण की जद में आए 184 मकान के रिकॉर्ड को लेकर नगर निगम को पुराने अभिलेखों को देखने के साथ-साथ जांच करनी होगी अब वही लोग निर्माण विभाग को दालमंडी में मकान का मुआवजा देना किसी चुनौती से काम नहीं देखा जा रहा है. इसी कड़ी में श्री काशी विश्वनाथ धाम का विस्तार होने के साथ-साथ श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना वृद्धि हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: मथुरा में विकास की बौछार: 118 योजनाओं का लोकार्पण, बड़ी घोषणा भी की

राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर नई सड़क से चौक थाने तक 650 मीटर लंबी सड़कों की चौड़ाई 17.5 मीटर की जाएगी लोक निर्माण विभाग की पूरी टीम, राजस्व विभाग तथा नगर निगम संयुक्त टीम ने सर्वे करने के साथ-साथ मकान को चिन्हित भी कर लिया भवन का सत्यापन भी किया जा रहा है शासन ने सड़क, बिजली शिफ्टिंग, नाली, सीवर तथा 184 मकान का मुआवजा देने के लिए शासन ने लगभग लगभग 215 करोड रुपए की धनराशि जारी कर दिया है अब टेंडर भी फाइनल किया गया है बरसात बाद मकान को मुआवजा देने के साथ तोड़ने की प्रक्रिया प्रारंभ करवा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा अत्याधुनिक बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएँ

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।