यूपी के इस जिले में बनेगा अत्याधुनिक बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएँ
यूपी में अब क्षेत्र वासियों को आदर्श बस स्टाफ की सौगात भेट देने की तैयारी की जा रही है. जिसमें अब शासन ने करीब करीब 9 करोड़ 84 लख रुपए का बजट जारी करने की तैयारी में है जिसमें तहसील प्रशासन ने पट्टी रहस कैथवल गांव के पास जमीन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के नाम दर्ज करने की सिफारिश भी की है. जिसमें विधायक मनोज कुमार पांडे के प्रयासों से यह सब कुछ संभव हो पाया है. जिससे यात्रियों को अब बेहतर सुविधाएं मिल पाएंगी.
जिले में निर्माण होगा करोड़ों रुपए से बस स्टैंड
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में राज्य सरकार ने क्षेत्र वासियों को मंडी समिति, तहसील, गंगा नदी पर पक्का पुल, 132 केवीए ट्रांसमिशन के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री और ऊंचाहार विधायक के तमाम प्रयासों से आदर्श बस स्टॉप निर्माण किए जाने की सौगात प्राप्त हुई है. अब इसके लिए शासन से 9 करोड़ 84 लख रुपए का बजट भी जारी करवा दिया गया है.
यह भी पढ़ें: UP में सिक्सलेन पुल का निर्माण तेज़ी से फिर शुरू, लंबे इंतज़ार के बाद काम ने पकड़ी रफ्तारग्राम सभा के प्रस्ताव के बाद ही तहसील प्रशासन ने पट्टी रहस कैथवल गांव के पास सवा पांच बीघा जमीन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के नाम दर्ज करने की सहमति प्रदान की है. अब इस दौरान ऊंचाहार विधानसभा प्रदेश की चर्चित विधानसभा में से एक मानी जाती है यहां पर नेशनल थर्मल पावर परियोजना की एक इकाई है जिसमें साथ-साथ छात्राओं के बौद्धिक विकास और उच्च शिक्षा के लिए राजकीय महाविद्यालय और आईटीआई कॉलेज संचालित की जाती है.
यात्रियों की सुख सुविधाओं में बड़ा इजाफा
अब इस कड़ी में राजधानी से प्रयागराज के लिए बड़ी मात्रा में बसो का संचालन किया जा रहा है लेकिन मुख्य चौराहों पर बसों का ठहराव होने से कई दुर्घटनाएं के साथ-साथ आए दिन कस्बा वासियों और व्यापारियों को जाम की परेशानियों से झेलना पड़ता है अब आजादी के बाद से लगातार क्षेत्र वासियों द्वारा बस स्टाफ निर्माण किए जाने की मांग की जा रही थी जिसमें जनप्रतिनिधियों ने ध्यान किसी भी तरीके से नहीं दिया है इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री और ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे ने बस स्टाफ की मांग को सदन में बेबाकी से उठाया था.
अब इसके बाद सरकार की तरफ से बस स्टाफ बनाए जाने के मुहिम को गति देते हुए तहसील प्रशासन से भूमि आवंटन के लिए आख्या मांगी गई है. जिसमें तहसील प्रशासन की तरफ से त्वरित गति से कार्य करते हुए ग्राम सभा पत्ती रहस कैथवल गांव के पास सवा पांच बीघा भूमि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के साथ आवंटित की गई है. स्थानीय नागरिक और जिम्मेदारों ने बताया है कि क्षेत्र में बस स्टाफ का निर्माण होने के बाद यात्रियों की सुख सुविधाओं में बड़ा इजाफा हो जाएगा जिसमें बरसात, सर्दी और धूप मैं यात्री सड़क पर खड़े होकर बसो का इंतजार करते थे बस स्टॉप निर्माण होने के बाद लोगों को एक छत नसीब होगी.
ताजा खबरें
About The Author
शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
.jpg)
-(1).png)
.jpg)