UP के इस ज़िले में नए थाने और चौकियों के लिए जमीन चिन्हित, DM ने दिए सख्त निर्देश
.jpg)
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में जनपद में पुलिस विभाग को थाना/चौकी हेतु भूमि दिये जाने के सम्बंध में बैठक की गयी। जिलाधिकारी द्वारा गहन समीक्षा करते हुये एटीएस फील्ड यूनिट की स्थापना हेतु उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये गये कि यथाशीघ्र मानक के अनुरूप भूमि उपलब्ध करायें। पुलिस चौकी देवकाली को उच्चीकृत कर नवीन थाना देवकाली के निर्माण हेतु उपजिलाधिकारी सदर को मानक के अनुरूप जमीन उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिये गये।
.jpg)
नवीन थाना सहादतगंज व थाना महराजगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम/कस्बा अरवत बाजार में पुलिस चौकी की स्थापना हेतु उपजिलाधिकारी सदर को शीघ्र भूमि उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार जनपद के सभी तहसीलों में पुलिस विभाग द्वारा मांगी जा रही भूमि के सम्बंध में उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये गये कि भूमि मानक के अनुरूप यथाशीघ्र उपलब्ध कराएं, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा सकें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी एलए, उपजिलाधिकारी गण, सहायक अभिलेखा अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी भवन सहित अन्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
ताजा खबरें
About The Author
