बस्ती के सियासी जगत में इस तस्वीर ने मचाई हलचल, सीएम योगी से मिले राजकिशोर सिंह
Basti News:

उत्तर प्रदेश स्थित बस्ती के सियासी जगत में मंगलवार को एक तस्वीर ने हलचल मचा दी. एक बड़ी सियासी मुलाकात की इस तस्वीर ने कई अटकलों को भी जन्म दे दिया है. बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ से आज 19-08-2025, मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री राजकिशोर सिंह ने शिष्टाचार भेंट की.
पूर्व विधायक 307 हर्रैया विधानसभा, पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार राजकिशोर सिंह ने भी सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर आदरणीय मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार लिखते हुए तस्वीर शेयर की.
बता दें वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राजकिशोर सिंह ने बसपा का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी का साथ थाम लिया था.
.jpg)
जानकारों की मानें तो यह मुलाकात यूपी पंचायत चुनाव 2026 के संदर्भ में हो सकती है. इसके अलावा इस मुलाकात का असर वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है.
राजकिशोर सिंह बीजेपी पहले बसपा और सपा में रह चुके थे. वह बसपा और सपा, दोनों ही सरकारों में मंत्री थे. वर्ष 2012 के बाद से वह अभी तक कोई चुनाव नहीं जीते हैं. उन्होंने 2019 का लोकसभा का चुनाव लड़ा और फिर 2022 में बसपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा और तीसरे नंबर पर थे. 2017 के चुनाव में राजकिशोर सिंह ने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और दूसरे नंबर पर रहे.
ताजा खबरें
About The Author
