सीधा इंटरव्यू, सीधा ऑफर! लखनऊ में नौकरी पाने का सुनहरा मौका!

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आने वाले 26 से 28 अगस्त तक रोजगार महाकुंभ का भव्य आयोजन होने जा रहा है. इस 3 दिन के मेले में देश और विदेश की कई नामी कंपनियां शामिल होंगी. अनुमान है कि इस कार्यक्रम से 50 हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी और रोजगार के अवसर मिलेंगे.
रोजगार रथ को मिली मंजूरी
युवा वर्ग तक इस आयोजन की जानकारी पहुँचाने के लिए सोमवार को श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने विधान भवन से रोजगार रथ को हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान करवाया. यह रथ प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा करेगा और वहां के युवाओं को रोजगार महाकुंभ के बारे में जानकारी देगा.
सरकार का है यह उद्देश्य
मंत्री अनिल राजभर ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि "सरकार की मंशा है कि राज्य का हर युवा रोजगार से जुड़ सके. इसी सोच के अंतर्गत रोजगार महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है. इस बार लगभग एक लाख युवाओं के पंजीकरण की उम्मीद है."
उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन
प्रदेश सरकार ने युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन शुरू किया है. इस दौरान विशेष सचिव नीलेश कुमार, निदेशक सेवायोजन नेहा प्रकाश, पूजा यादव और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.
स्टार्टअप और स्वरोजगार योजनाएं
मुख्यमंत्री युवा स्टॉल पर युवाओं को स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी मिलेगी. इसके अलावा, प्रदेश के कई स्टार्टअप अपने नए-नए इनोवेशन भी पेश करेंगे. साथ ही, द इकोनॉमिक टाइम्स की सहायता से आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भविष्य के रोजगार बाजार और कौशल रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी.
विदेशों में नए अवसर
डॉ. सुन्दरम ने यह भी जानकारी दी कि "सेवायोजन विभाग ने 5978 निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजा है. इसके साथ ही जर्मनी, जापान और इजराइल में नर्स और केयरगिवर की नई नौकरियां आई हैं, जिनमें युवाओं को डेढ़ लाख रुपये तक वेतन मिल सकता है."
अंतरराष्ट्रीय व घरेलू नौकरियां
इस मेले में 15 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट के मौके उपलब्ध होंगे. इनमें संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, जापान और जर्मनी जैसे देशों में नौकरी के अवसर शामिल हैं. प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन डॉ. एमके शन्मुगा सुन्दरम ने कहा कि "इस महाकुंभ में वैश्विक कंपनियां, उद्योग जगत के बड़े नेता और नौकरी की तलाश कर रहे युवा एक ही मंच पर उपस्थित रहेंगे."
- 10 हजार से ज्यादा ऑफर लेटर मौके पर ही दिए जाएंगे.
- इनमें लगभग 2 हजार से ज्यादे विदेशी जॉब्स होंगी.
- कार्यक्रम में एआई प्रशिक्षण मंडप और रोजगार एवं कौशल प्रदर्शनी विशेष आकर्षण होंगे.
- यहां युवाओं को डिजिटल स्किल्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित नौकरियों की तैयारी की जानकारी भी मिलेगी.
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।