UP के इस ज़िले में रिंग रोड पर बड़ी कार्रवाई, DM ने दिए सख्त आदेश
.jpg)
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में 84 कोसी, 14 कोसी, पंचकोसी व रिंग रोड के सम्बंध में बैठक की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने तहसीलदार बीकापुर को अनुपस्थित रहने पर वेतन रोकने के आदेश दिये। उपजिलाधिकारी बीकापुर को बकाया भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने बैठक में अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड-03 व निर्माण खण्ड-04 को कार्य में शिथिलता पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य को परिक्रमा से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही नेशनल हाईवे के अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया है।
.jpg)
इसके साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान देने हेतु कहा गया है। इसी के साथ जिलाधिकारी द्वारा रिंग रोड की समीक्षा करते हुये उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि रिंग रोड की अतिरिक्त भूमि हेतु ग्रामों की आने वाली भूमि का सम्पत्ति मूल्यांकन शीघ्र कराया जाय। जिलाधिकारी द्वारा लंबित पत्रावलियों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया, जिससे उक्त दोनों मार्गाे के निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सकें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नगर, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
ताजा खबरें
About The Author
