मथुरा में विकास की बौछार: 118 योजनाओं का लोकार्पण, बड़ी घोषणा भी की

मथुरा में विकास की बौछार: 118 योजनाओं का लोकार्पण, बड़ी घोषणा भी की
Uttar Pradesh News

यूपी में शनिवार के दिन राज्य सरकार ने 645 करोड रुपए की राशि से 118 विकास योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करने की तैयारी की जा रही है जिसमें ब्रज के विकास के लिए 30000 करोड रुपए की नई कार्य योजना की घोषणा की गई है जिसमें मथुरा, गोकुल और वृंदावन जैसे तीर्थ स्थलों का विकास तय किया गया है. इस कड़ी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर उन्होंने बच्चों को दुलार किया तथा संतो को सम्मानित किया है. 

कान्हा की नगरी का होगा प्रमुख रूप से विस्तार

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कान्हा की नगरी को दिन शनिवार को योगी आदित्यनाथ आए तो उन्होंने 665 करोड रुपए की धनराशि से 118 विकास से परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास करने के लिए आगाज किया है जिसमें इन विकास योजनाओं से ब्रज तो संवरेगा ही, इसके साथ-साथ ब्रज के विकास के लिए 30000 करोड रुपए की कई योजनाओं की भी घोषणा की जा चुकी है. आगे बताया गया है कि यह कार्य योजना विकास को नया आयाम दे पाएगी. उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ शनिवार के दिन ब्रज में ही थे.

यह भी पढ़ें: UP के इस ज़िले में रिंग रोड पर बड़ी कार्रवाई, DM ने दिए सख्त आदेश

तो उसके विकास के लिए चिंता साफ दिखाई दी. आगे उन्होंने कहा है कि 30000 करोड रुपए की जो कार्य योजना है वह मथुरा, बरसाना, वृंदावन, गोकुल ऐसे तमाम तीर्थ स्थलों को द्वापर युग की स्मृतियों को कनेक्ट करेगी. आगे उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार पूज्य संतों की भावनाओं का सम्मान करने तथा ब्रज क्षेत्र को संवर्धित करने के लिए प्रतिबद्ध है. जिसमें 272 करोड़ की 80 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है तथा 38 परियोजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री के द्वारा किया गया है जिनकी लागत करीब 373 करोड रुपए हैं.

यह भी पढ़ें: UP में सिक्सलेन पुल का निर्माण तेज़ी से फिर शुरू, लंबे इंतज़ार के बाद काम ने पकड़ी रफ्तार

विकास परियोजनाओं से सुधरेगा ब्रज का क्षेत्र

अब इस कड़ी में प्रमुख योजनाओं का लोकार्पण करने की दिशा में जिसमें 5 करोड़ से कोसी बाईपास निर्माण, 52 करोड़ से नौ सड़कों का निर्माण, 59 करोड रुपए से छाता, शेरगढ़, नौहझील, बाजना मार्ग का निर्माण, अब 9 करोड़ से मांट और बलदेव में डैपनर तथा कटाव निरोधक परियोजना, 5.50 करोड़ रुपए से बरसाने में शेड कार्य, 31 करोड़ से बाटी में जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय का निर्माण, 5 करोड रुपए से जोधपुर झाल का विकास, 19 करोड रुपए की लागत से बरसाना परिक्रमा मार्ग का विकास को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में खेलों को नई उड़ान: भव्य क्रिकेट स्टेडियम तैयार, हस्तांतरण प्रक्रिया शुरू

अब इस कड़ी में जिनका प्रमुख रूप से शिलान्यास किया गया है उसमें से 36 करोड़ से वृंदावन यात्री सुविधा केंद्र में पार्किंग का विकास, 75 करोड़ से सदर तिराहे से गोकुल बैराज मार्ग का चौड़ीकरण, 34 करोड़ से वृंदावन यात्री सुविधा केंद्र के भवन का विस्तार, 10 करोड़ से आन्यौर गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में नाला निर्माण, 7 करोड़ से क्रूंज टूरिज्म के लिए घाटों का विकास, 21 करोड़ से गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में फसाद सुधार और साइनेज कार्य, 19 करोड़ से जचौंदा 14 में शिल्पग्राम का विकास तय किया गया है. अब इन परियोजनाओं में परिक्रमा मार्गों का सुंदरीकरण, कुंड का जीर्णोद्धार, प्रवेश द्वार, श्रद्धालुओं की सुविधा, पर्यावरण संरक्षण, कनेक्टिविटी, जल संरक्षण से जुड़ी परियोजनाएं शामिल है.

यह भी पढ़ें: यूपी में सड़क चौड़ीकरण को मिली बड़ी मंजूरी, 215 करोड़ जारी, 184 मकानों पर संकट

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।