अयोध्या में खेलों को नई उड़ान: भव्य क्रिकेट स्टेडियम तैयार, हस्तांतरण प्रक्रिया शुरू

अयोध्या में खेलों को नई उड़ान: भव्य क्रिकेट स्टेडियम तैयार, हस्तांतरण प्रक्रिया शुरू
Uttar Pradesh News

यूपी में स्टेडियम में करीब करीब 15000 दर्शकों को बैठने की व्यवस्था की जाने की तैयारी है जिसमें खिलाड़ियों के लिए पांच पिच और दो टीमों के लिए अलग-अलग पवेलियन तथा वीआईपी दर्शकों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था की जा रही है.

खेल के क्षेत्र में रामनगरी की नई पहचान

उत्तर प्रदेश के अयोध्या नगरी में भगवान श्री राम के क्षेत्र में अब खेलों की नई पहचान बनाने की तैयारी तत्पर पर है. जिसमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार भी हो चुका है अब लगभग लगभग 48. 54 करोड रुपए की लागत से बने इस स्टेडियम में पवेलियन से होकर फुट ओवर ब्रिज तक निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है जिसमें अब स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. इस कड़ी में स्टेडियम में दर्शकों की सुख सुविधाओं को विशेष ध्यान रखा गया है यहां पर करीब 15000 दर्शकों के बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें: यूपी में सड़क चौड़ीकरण को मिली बड़ी मंजूरी, 215 करोड़ जारी, 184 मकानों पर संकट

जिसमें तमाम खिलाड़ियों के लिए 5 पिच आवश्यकता के हिसाब से तथा दो टीमों के लिए अलग-अलग रूप से पल्लावियन तथा वीआईपी दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था ठीक ढंग से की गई है. अब इसके अलावा भी 10 बड़े कमरे भी तैयार किया जा रहे हैं इसमें इसका प्रयोग आवश्यकता अनुसार किया जाएगा अब वही फुट ओवर ब्रिज तथा पवेलियन स्टैंड को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा तथा खिलाड़ियों को किसी तरह की आज सुविधा नहीं होने पाएगी.

यह भी पढ़ें: UP के इस ज़िले में नए थाने और चौकियों के लिए जमीन चिन्हित, DM ने दिए सख्त निर्देश

प्रारंभ किया गया स्थानांतरण प्रावधान

अभी इसी योजना को ध्यान में रखते हुए परियोजना प्रबंधक देवराज पवार ने कहा है कि स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जिसमें हैंडोवर करने की प्रक्रिया प्रारंभ करवा दी गई है जिसमें क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने कहा है कि अयोध्या नगरी में बने इस क्रिकेट स्टेडियम से स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं आवश्यक रूप से मिल पाएगी तथा वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्राप्त कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेगा अत्याधुनिक बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेंगी बेहतरीन सुविधाएँ

राम की नगरी अयोध्या का नाम भी खेल के क्षेत्र में आगे होगा तथा यहां पर राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं का आयोजन भी व्यापक स्तर पर करवाया जाएगा अब इसी बीच स्टेडियम का शत प्रतिशत कार्य भी पूरा हो चुका है अब क्रिकेट विशेषज्ञ की टीम क्रिकेट मैदान का निरीक्षण भी करेगी. अब जांच के आधार पर यह फैसला लिया जाएगा कि किस स्तर के क्रिकेट टूर्नामेंट यहां आयोजित किया जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: UP में सिक्सलेन पुल का निर्माण तेज़ी से फिर शुरू, लंबे इंतज़ार के बाद काम ने पकड़ी रफ्तार

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।