भारतीय रेलवे की इस प्रीमियम ट्रेन में लगेंगे जनरल कोच! तैयारी पूरी, बस आदेश का इंतजार, जानें रूट और टाइमिंग
Indian Railway News:

Prayagraj Delhi Humsafar Express: भारतीय रेलवे की ट्रेनों के साधारण कोच में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर है. अब हमसफर एक्सप्रेस में भी उन्हें जनरल कोच का लाभ मिलेगा. जानकारी के अनुसार दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस में महाकुंभ 2025 के पहले साधारण कोच एड किए जाएंगे. प्रीमियम श्रेणी में चलने वाली यह ट्रेन नॉर्थ सेंट्रल रेलवे यानी एनसीआर की पहली ऐसी ट्रेन होगी जिसमें जनरल कोच भी होंगे. इससे पहले इसी ट्रेन में पहली बार स्लीपर कोच एड किया गया था. जिसके बाद यह एनसीआर की पहली हमसफर ट्रेन थी जिसमें स्लीपर कोच थे. फिलहाल इस ट्रेन में कुल 21 कोच हैं. इसमें एसी थ्री 13, स्लीपर 4 और 2 कोच जनरेटर यान हैं.
जानकारी के अनुसार प्रयागराज हमसफर एक्सप्रेस में तीन जनरल कोच एड किए जाएंगे. जिसके बाद इस ट्रेन में कुल कोच की संख्या बढ़कर 24 हो जाएगी. सूत्रों की मानें तो स्लीपर कोच भी बढ़ाया जा सकता है हालांकि इसके लिए एसी कोच की संख्या में करनी पड़ सकती है या फिर जनरल कोच तीन नहीं सिर्फ 2 लगाए जाएंगे.
क्या है इस गाड़ी का रूट और टाइमिंग?
प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बडोनी के अनुसार हमसफर में तीन कोच बढ़ाए जाएंगे. कोशिश होगी कि स्लीपर या जनरल कोच के डिब्बे बढ़ें. 12275 – Prayagraj New Delhi Humsafar Express रात 10.30 बजे प्रयागराज से चलकर अगले दिन सुबह 6 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचती है.
Read Below Advertisement

वहीं 2276 - Prayagraj Humsafar Express नई दिल्ली से रात 10.30 बजे चलकर सुबह 6.10 बजे प्रयागराज पहुंचती है. प्रयागराज से चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस सीधे नई दिल्ली रुकती है और नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ी सीधे प्रयागराज रुकती है. इसका बीच में कहीं कोई स्टॉपेज नहीं हैं.