यूपी के इस जिले के लोग है सबसे ज्यादा अमीर! देखें अपने जिले का हाल

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित गौतम बुद्ध नगर, प्रदेश के सबसे विकसित जिलों में से एक है. पहले से ही यह जिला राज्य सरकार को सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला जिला था, अब दोबारा इस जिले का नाम सूची में सबसे ऊपर है. हालांकि यह ध्यान देने योग्य है कि अब यह जिला प्रति व्यक्ति आय के मामले में भी सबसे आगे निकल गया है.
एवरेज से अधिक है लोगों की कमाई
वर्ष 2024-25 के आंकड़ों के मुताबिक, गौतमबुद्धनगर में रहने वाले लोगों की प्रति व्यक्ति आय करीब 10.17 लाख रुपये रही है. यह आंकड़ा पूरे देश की औसत प्रति व्यक्ति आय से काफी ज्यादा है, जो कि 1.84 लाख रुपये है. इसका मतलब है कि गौतमबुद्धनगर के लोग देश की औसत कमाई से करीब पांच गुना ज्यादा कमा रहे हैं.
गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 25,000 से अधिक छोटी-बड़ी फैक्ट्रियां और उद्योग मौजूद हैं. कारखाना उपनिदेशक ब्रजेश कुमार ने जानकारी दी कि जिले के तीनों विकास प्राधिकरणों द्वारा फंक्शनल इंडस्ट्रीज़ को फैक्ट्री एक्ट के अंतर्गत रजिस्टर कराया जा रहा है. इसका लक्ष्य यह है कि जिले की आर्थिक भागीदारी और अधिक नज़र आए व देश की GDP में गौतमबुद्धनगर का योगदान और भी अधिक हो.
यूपी के नियोजन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में प्रति व्यक्ति आय में हर साल वृद्धि हो रही है. 2023-24 में यह आय 93,514 रुपये बढ़ी थी. इसके अतिरिक्त, 2024-25 में इसमें 94,068 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है.
गौतमबुद्धनगर के लोगों की प्रति व्यक्ति आय:-
- 2021-22: ₹6.47 लाख
- 2022-23: ₹6.72 लाख
- 2024-25: ₹10.17 लाख
- यह आंकड़े 2011-12 की जनगणना के आधार पर तैयार किए गए हैं.
गौतमबुद्धनगर के बाद लखनऊ और गाजियाबाद जैसे जिले दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, जहाँ की प्रति व्यक्ति आय करीब 2 लाख रुपये है.
टॉप 10 जिलों में शामिल हैं:
- लखनऊ
- गाजियाबाद
- मेरठ
- आगरा
- कानपुर नगर
- वाराणसी
- प्रयागराज
- मुजफ्फरनगर
GDP में उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान
देश की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 9.2% है, इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है. गौतमबुद्धनगर कमाई के साथ-साथ उत्पादन के क्षेत्र में भी यूपी में सबसे आगे है. जिला घरेलू उत्पाद (DDP) के अनुसार, यहां का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 2.64 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ दूसरे नंबर पर और गाजियाबाद तीसरे नंबर पर है. 2023-24 में उत्तर प्रदेश के GSDP में 13.50% की वृद्धि रिकॉर्ड की गई है.