वाराणसी में बारिश बनी मुसीबत, सड़कों पर भरा पानी, थमी रफ्तार

वाराणसी में बारिश बनी मुसीबत, सड़कों पर भरा पानी, थमी रफ्तार
Uttar Pradesh News

यूपी में कई जिलों में जोरदार बारिश ने नगर निगम की ड्रेनेज व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है जिसमें शहर के कई इलाकों में जलभराव, सड़क का उखड़ना और धसना बिजली टूट फूट जैसी समस्याएं देखने को मिली है. इस बारिश से गड्ढों में नाली का पानी कई दिनों से जाम पड़ा हुआ जिसकी वजह से दूषित गंध भी आने लगा है. जिसमें आने-जाने वाले राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. 

आधे घंटे में ही पानी की आफत

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में हाल में ही हुए भारी बारिश ने शहर के कई इलाकों में जल जमाव का एक किस्सा बनकर उभर रहा है जिसमें जल जमाव से आम जन जीवन प्रभावित और घंटो की बारिश ने वाहनों की रफ्तार कम कर दी है. निगम ने मानसून से पहले नालियों की सफाई और नमी को दूर करनेंटिरी अपनायें जाने का दावा किया था लेकिन बारिश ने दिखा दिया कि स्थल जगमग्न और कई जगह सड़क धसी पड़ी हुई है. सफाई अभियान में निकाली गई सिल्ट मैला सड़क के किनारे ही फेंकी गई है जिसमें बारिश के दौरान यह फिर से बाहर निकल आई है. अब कई इलाकों में बिजली व्यवस्था बिल्कुल खराब हो चुकी है बिजली कटौती की शिकायतें सामने आ चुकी हैं इसके साथ-साथ ही धसा हुआ सड़क दुर्घटनाओं का जोखिम बढ़ा रहा है. लेकिन सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन की आशंका जताई गई है 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: 15 गांवों से गुज़रेगी नई चार लेन सड़क, 10 दिनों में पूरी होगी किसानों को मुआवज़ा की किश्त! नवंबर तक पूरा होगा निर्माण

नगर निगम और सरकार के दावों की पोल खुली

इसी बीच स्थानीय लोगों ने फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत कर रहे हैं सोशल मीडिया पर निगम की आलोचना भी हो रही है पहली बार बरसात में ही सारा शहर डूब गया. उपयोगकर्ताओं ने इधर लगातार साफ सफाई और सड़क निगरानी की कमी को खारिज किया है सरकार की सफाई सिर्फ दावों तक सीमित जैसी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसी बीच राज्य सरकार ने कहा है की बारिश से पहले ही सभी नाला और नालियों की सफाई सुनिश्चित की जाए टूटे ढांचे तत्काल ठीक करवाया जाए ताकि दुर्घटनाओं का जोखिम घट सके आपदा के समय बिजली सप्लाई बनाए रखने हेतु व्यापक तैयारी की जाए स्मार्टफोन अलर्ट और पुलिस प्रशासन संयुक्त मार्ग दशा दिया जाए निगम को सोशल मीडिया और स्थानिक शिकायत दोनों माध्यमों पर जवाब दे सुनिश्चित की जाए.

यह भी पढ़ें: यूपी में रजिस्ट्री ऑफिस स्थानांतरण और महंगे सर्किल रेट पर विरोध

On