यूपी के इस जिले में यह सरकारी स्कूल होगा सबसे हाईटेक, गाँव के बच्चो को मिलेगी बेहतर सुविधा

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित मेरठ जिले में शिक्षा को बढ़ावा देते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. अब मेरठ में आधुनिक और पूरी तरह से सुसज्जित सीएम कंपोजिट विद्यालय निर्मित होने जा रहा है, जो की एक ही जगह पर नर्सरी से लेकर 12वीं तक की विशेष शिक्षा देगा.
इस नए विद्यालय के निर्मित होने से मेरठ की पहचान केवल विश्वविद्यालयों और कॉलेजों तक सीमित नहीं रहेगी, इसके अतिरिक्त गांव के बच्चों को भी अब वही सुविधाएं मिलेंगी जो अब तक केवल शहरों के महंगे स्कूलों में मिलती थीं. यह परियोजना उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई है और इसे राज्य के शिक्षा क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है. बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक दिनेश कुमार यादव ने जानकारी दी कि मेरठ के सरूरपुर ब्लॉक के कक्केपुर गांव को इस विद्यालय के लिए चुना गया है. यहाँ लगभग 5 से 10 एकड़ जमीन पर इस आधुनिक स्कूल का निर्माण किया जाएगा.
विशेष खास बात यह है कि इस विद्यालय में प्री-प्राइमरी (नर्सरी) से लेकर इंटरमीडिएट (12वीं) तक की पढ़ाई एक ही कैंपस में करवाई जाएगी. अब बच्चों को अलग-अलग स्कूलों में एडमिशन लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही माता-पिता भी चिंता मुक्त होकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला पाएंगे. इस स्कूल में बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, साइंस लैब, और अन्य कई आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी. लगभग 30 बड़े और अच्छे क्लासरूम तैयार किए जाएंगे. अधिकारियों का कहना है कि अब सरकारी स्कूल भी वही माहौल देंगे जो बड़े प्राइवेट स्कूल देते हैं.
मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रमुख योजनाओं में से एक यह आधुनिक स्कूल है. मुख्यमंत्री खुद इस परियोजना की निगरानी कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्माण कार्य को तेज़ी से पूरा करने के आदेश भी दिए हैं. राज्य सरकार चाहती है कि गांव के बच्चों को भी शहर जैसा वातावरण मिले और वे भी आगे बढ़ सकें. इस स्कूल के निर्मित हो जाने के बाद यहां 2000 से भी ज्यादा छात्र-छात्राएं एक साथ पढ़ाई कर सकेंगे. अब ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को अच्छी पढ़ाई के लिए दूर शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा.