यूपी के इस जिले में बारिश से रेलवे अंडरपास बना तालाब, ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ीं
-(1).png)
यूपी के मानसून में भारी बारिश की वजह से आसपास के कई दर्जन गांव पर भारी संकट उत्पन्न करने की स्थिति बना दी है. जिसमें निर्माण कार्य के दौरान आसपास के स्थान पर पानी भर जाने की वजह से राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें आसपास के जिलों की हाल फिलहाल मौजूदा स्थितियों में समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है.
सुरक्षा और स्वास्थ्य को बड़ा खतरा
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रेलवे अंडरपास में पानी भर जाने की वजह से ग्रामीण और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसमें कई बार शिकायत के बाद भी कोई समाधान निकालने का उचित निर्णय नहीं लिया गया है जिसमें रेलवे अंडर को पास को बने काफी समय हो चुका है लेकिन अभी भी काफी समय से पानी भरता हुआ दिखाई दे रहा है. जल भराव समस्या को लेकर लोगों को परेशानी के साथ-साथ तमाम प्रकार की बीमारियां उत्पन्न करने की स्थिति बन चुकी है गांव के रहने वाले लोगों के अनुसार कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत किया गया लेकिन इसका कोई ठोस समाधान नहीं निकल गया है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे इस अंडरपास से गांव के अलावा कई दर्जन गांवों के लोग भी इस मार्ग से गुजरते हैं. मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि इस रेलवे अंडर पास में 4 से 5 फिट पानी भर चुका है बरसी नहर में पानी भरने से अंडरपास में जल भराव तीव्र गति से हुआ है जिसमें करीब कई किलोमीटर तक सैर करनी पड़ी और कई दर्जन गांव के चक्कर भी काटने पड़े.
वर्तमान में कई शिकायतें पर कोई ठोस समाधान नहीं
रेलवे अंडरपास में जल निकासी की खराब व्यवस्था के कारण इतनी गहराई तक पानी भरने का मामला सामने आया है जिसके कारण यात्रियों और वहां को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो बाहर के समय अंडर पास में भीषण जाम लग जाती है जिससे लोग कई घंटे तक इसमें फंसे रहते हैं पानी जमने की वजह से आने जाने वाले लोगों को अब यह रास्ता बिल्कुल ठप हो चुका है कई वाहन स्वामी इस अंडरपास में कई घंटे तक फंसे रहते हैं जिन्हें बड़ी मशक्कत से इस समस्या से बाहर निकाला जाता है पैदल चलने वालों को भी रेलवे लाइन पार कर जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है. जिसमें कई लोगों को दैनिक कामकाज बाधित होने से ग्रामीण के लिए रोजाना आर्थिक गतिविधियों में भारी गिरावट का सामना करना पड़ रहा है इस दौरान सब्जी मंडी, स्कूल, दवाखाना समेत कई सुविधाएं सुदूर स्थानों पर उपलब्ध होने लगी हैं. बारिश का पानी फाइल का मच्छर की बीमारियों का खतरा उत्पन्न कर रहा है अंधेरे में अंडर पास पर करना हादसे का जोखिम भी कई गुना बढ़ा दिया है.