लखनऊ में जाम से बिगड़े हालात, परिवर्तन चौक और कैसरबाग में रेंगती गाड़ियां

लखनऊ में जाम से बिगड़े हालात, परिवर्तन चौक और कैसरबाग में रेंगती गाड़ियां
Uttar Pradesh News

यूपी में बढ़ती ट्रैफिक जाम की समस्या एक बार फिर से जनता की थकावट और आलोचनाओं को व्यापक कर दिया है. इस ट्रैफिक जाम में स्कूली बच्चे, यात्रियों की ट्रेन छूटीं, डायवर्सन नाकाम ही रहा है. जिसमें यहां पर कई लोगों ने पार्किंग सड़क पर कब्जा किया है इस भयंकर जाम ने सड़कों के चारों ओर गंभीर समस्या उत्पन्न कर दिया है. 

आम लोगों की प्रतिक्रिया समाधान के उपाय

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में और कई जिलों में बढ़ती जाम की समस्या ने मानसिक तनाव पर बड़ा असर डाल रहा है. सड़कों पर लगने वाले जाम ने पार्किंग अतिक्रमण, निर्माण प्रदर्शन, बारिश तथा पुलिस संख्या कमी होने की वजह से इन समस्याओं को स्थानीय लोगों को झेलना पड़ रहा है इस दौरान पूरे शहर वासियों का धैर्य बिगड़ा दिखाई दे रहा है बेहतरीन समाधान के लिए जिला प्रशासन, निर्माण एजेंसियां, पुलिस विभाग की टीम जनता से मिलकर जमीनी कार्यों को समय पर करने का आश्वासन दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि कैसरबाग, हजरतगंज, परिवर्तन चौक पर जाम और फिर नोवेल्टी से दारुल शिफा तक गाड़ियों और वाहन स्वामियों की लंबी कतार कई घंटे तक जमी पड़ी थी. जिसमें बच्चों को स्कूल में देर से पहुंचना, यात्रियों का ट्रेन छूटना और समय का लेट होना एंबुलेंस और मरीजों की परेशानी अब आम हो चुकी है. 

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में कई सालों तक रुका निर्माण कार्य

आसमान से बरसा पानी, सड़क पर लगा जाम

अब डायवर्सन और बैरेकेडिग व्यवस्था बेअसर है जिसमें कई लोग सिग्नल तोड़कर भी निकलते दिखाई दिए हैं हजरतगंज जैसे केंद्रीय चौराहा पर जाम ने नगर वासियों की वाहवाही उड़ा दी है. आगे बताया गया है कि शहर में झमाझम हुई बारिश के कारण भी कई इलाकों में जाम की स्थिति पैदा कर चुका है सड़कों पर जमा पानी के कारण वाहन को निकालने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है नतीजा यह है कि वाहनों को रेंगते हुए निकलना पड़ रहा है जिससे लोग काफी ज्यादा परेशान है बारिश बंद होने के बाद मेडिकल के आसपास चौराहों पर एकाएक वाहन की संख्या आए दिन बढ़ती ही रहती है जिसमें बाइक सवार की संख्या ज्यादा स्पष्ट रूप से दिखाई देती है जल्दी निकलने के चक्कर में वाहन चालक अपनी लाइन की परवाह किए बिना ही आडे तिरछे होकर वहां निकलने लगते हैं. जिस वजह से कुछ ही देर में जाम की स्थिति व्यापक हो जाती है कुछ ऐसा ही हर हर जिलों में देखने को मिल ही जाता है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले के लोग है सबसे ज्यादा अमीर! देखें अपने जिले का हाल

On