Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकी हमले पर सीएम योगी, मायवती, अखिलेश यादव ने जताया दुःख, जानें- किसने क्या कहा?
Pahalgam Terror Attack:
.jpg)
Pahalgam News: जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम में आतंकी हमले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती, समाजवादी पार्टी के नेता और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने शोक जताया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला कायरतापूर्ण, अक्षम्य और घोर निंदनीय है. जिन लोगों ने इस दुःखद घटना में अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला अत्यंत कायराना, अमानवीय और घोर निंदनीय है. इस दुखद घटना में जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. माँ भारती के वीर सपूत इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब देंगे. जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश सफल नहीं होगी. भारत आतंकवाद के हर प्रयास के विरुद्ध एकजुट होकर सामना करेगा.
Read Below Advertisement
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ आतंकी हमला हृदय विदारक एवं निंदनीय है. आतंकवादियों द्वारा कायरतापूर्ण किये गए इस हृदयघात का बदला भारत अवश्य लेगा. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
बसपा चीफ ने लिखा- जम्मू-कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में अनेकों लोगों के मारे जाने व घायल होने की घटना अति-दुखद, निन्दनीय व चिन्तनीय. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. सरकार इस घटना को पूरी गंभीरता से लेकर सख्त कार्रवाई करे.

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले की भयावह तस्वीरें दिल दहला देनेवाली हैं. ये हमला हर दृष्टिकोण से निंदनीय है. घायलों के शीघ्रातिशीघ्र उपचार के लिए देश की सबसे अच्छी चिकित्सा सेवाएं और सुविधाएं तत्काल सुनिश्चित की जाएं. सबके स्वास्थ्य लाभ और जीवन के लिए हृदय से कामना. केंद्र की सरकार को सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की ज़रूरत है, तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है.
एक अन्य पोस्ट में यूपी के पूर्व सीएम ने लिखा- केंद्र की सरकार को जम्मू-कश्मीर में प्राथमिकता के सर्वोच्च स्तर पर, सबसे पहले सुरक्षा के वातावरण को सुनिश्चित करने की ज़रूरत है, तभी स्थानीय निवासियों और पर्यटकों का जीवन सुरक्षित रह सकता है. सुरक्षा से ही भरोसा जागता है और एकता-अखंडता का भाव भी.