यूपी में अब बसों में मिलेगी मेट्रो के तरह सुविधा, इस स्मार्ट कार्ड से कटेगा टिकट

यूपी में अब बसों में मिलेगी मेट्रो के तरह सुविधा, इस स्मार्ट कार्ड से कटेगा टिकट
Uttar Pradesh News

यूपी में विभिन्न राज्यों तथा जिले में बुनियादी ढांचा, शिक्षा और स्मार्ट टेक्नोलॉजी, औद्योगिक विस्तार के साथ-साथ सरकार की तमाम योजनाओं के माध्यम से देश भर में विविध विकास गतिविधियां तीव्र हो चुकी है. जिसमें जिले भर में इंफ्रास्ट्रक्चर में व्यापक प्रभाव देखने को मिला इसके साथ-साथ आर्थिक वृद्धि के वृहद संकेत नीति आयोग तथा अन्य रिपोर्ट स्पष्ट हुआ है. 

अब यात्रियों के साथ होगा स्मार्ट कार्ड

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में रेलवे विभाग के तर्ज पर रोडवेज भी अब डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करता नजर आया है जिसमें यह जानकारी स्पष्ट किया गया है कि यात्रियों के हाथ में अब साधारण नहीं अपितु स्मार्ट कार्ड होगा जिससे स्मार्ट कार्ड सफर के दौरान ऑनलाइन रिचार्ज की सुविधा मिल पाएगी रिचार्ज करने के लिए यात्रियों को भाग कर डिपो और स्टेशन तक नहीं पहुंचना होगा परिचालक कंडक्टर ही स्मार्ट कार्ड के रिचार्ज कर सकता है.

यह भी पढ़ें: UP में बड़ी सड़क परियोजना में देरी: अब 2026 तक पूरा होगा नोएडा-ग्रेटर नोएडा का नया रोड

इस दौरान यात्रियों की सुविधा और सिस्टम पर पारदर्शी को बनाने के लिए परिवार निगम रोडवेज ने मासिक सीजन टिकट एमएसटी को नए कलेवर मैं स्मार्ट कार्ड के रूप में लॉन्च करवाया जाएगा. राजधानी लखनऊ के बाद गोरखपुर परिक्षेत्र में गोरखपुर और देवरिया रूट पर स्मार्ट कार्ड का प्रशिक्षण प्रारंभ करवा दिया जाएगा जिसे जल्द से जल्द ही स्मार्ट कार्ड की व्यवस्था गोरखपुर और देवरिया के अलावा भी पडरौना, महाराजगंज, सनौली, सिद्धार्थनगर, तथा बस्ती रोड पर भी लागू करवा दिया जाएगा. अब परिचालक को टिकट बुक करने में सहूलियत महसूस होगी नियमित यात्रियों को विशेष छूट दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में यह रास्ता होगा बंद, पुल पर होगा काम

यात्री होंगे डिजिटल, मिलेगा बड़ा फायदा

इस डिजिटल प्रक्रिया को लेकर रोडवेज बस के यात्री स्मार्ट कार्ड पर एक रोड पर एक ही बार यात्रा कर पाएंगे एमएसटी पर किसी भी प्रकार की अनियमित नहीं पाई गई है न होने दिया जाएगा ना यात्री इसका दुरुपयोग कर पाएगा और ना ही परिचालक मनमानी कर पाएगा एमएसटी बनवाने के लिए बार-बार बस स्टेशन के काउंटर पर लाइन नहीं लगानी यात्रियों को पड़ेगी. बस एक बार एमएसटी बन जाने से दोबारा बनवाने के झंझट से अब मुक्ति मिल जाएगी एमएसटी रिचार्ज होता रहेगा और यात्रा निर्बाध गति से संचालित होती रहेगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में निर्माण हो रहे एलिवेटेड सड़क से रिंग रोड पहुंचना होगा आसान, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

इस नई व्यवस्था के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीन एमएसटी पर स्मार्ट कार्ड टच को करते ही परिचालक के सामने यात्री का पूरा विवरण प्रदर्शित हो जाएगा यानी एमएसटी ही स्मार्ट कार्ड को पूरी तरीके से स्कैन करके पढ़ लेगा परिचालक आसानी से टिकट बन पाएगा अगर यात्री कार्ड से निर्धारित रोड पर एक बार यात्रा कर चुका है तो निर्धारित रूट के अलावा दूसरे रोड पर यात्रा कर रहा है या कार्ड दूसरे रूट का बना है तथा यात्रा दूसरे रोड पर कर रहा है या कार्ड का रिचार्ज समाप्त हो चुका है कार्ड टच होते ही एमएसटी पूरा इतिहास को निकाल सकता है.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस रूट पर बिछेगी रेल लाइन?

On