यूपी में बन रही नई रेल लाइन, गोरखपुर, वाराणसी और प्रयागराज की दूरी होगी कम, इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन
उत्तर प्रदेश स्थित सहजनवां से दोहरीघाट तक नई रेल लाइन बिछाने का प्रॉसेस शुरू हो चुका है. दीपावली के बाद से ही भूमि अधिग्रहण में तेजी आ गई है. सहजनवां तहसी में रजिस्ट्री कराई जाएगी. इसमें गोरखपुर औ मऊ के 112 गावों की 359 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराई जाएगी.
जानकारी के अनुसार चार साल में यह लाइन पूरी होगी. पहले 2025 में सहजनवा से बैदोली तक 27 किलोमीटर, फिर मार्च 2026 तक बैदोली से गोला बाजार तक 29 किमी और तीसरे फेजे में गोलाबाजार से न्यू दोहरीघाट तक 25.5 किमी लाइन बिछेगी.यह नई रेल लाइन लगभग 81.17 किमी लंबी होगी. इस पर 12 स्टेशन बनेंगे. जिसमें पिपरौली, खजनी, बैदोली, बांसगांव, उरुवा बाजार, बनवारपार, भरौली, बड़हलगंज, सहजनवां और न्यू दोहरीघाट शामिल है.
रेल योजना के लिए जमीन अधिग्रहण हेतु रेलवे से गोरखपुर जिला प्रशासन को 295 करोड़ रुपये मिले हैं. जानकारी के मुताबिक इस रेल लाइन के निर्माण के दौरान सरयू नदी पर सबसे लंबा 1200 मीटर का पुल बनेगा. इसके लिए अलावा 2 rob, 15 अंडरपास, 11 बड़े पुल, 47 छोटे पुल बनेंगे. नई रेल लाइन से गोरखपुर से वाराणसी की दूरी भी कम होगी. गोरखपुर से दोहरीघाट के रास्ते वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ के लिए रेल सेवाएं चलेंगी. दोहरीघाट से इंदारा होते हुए मऊ और वाराणसी रेल रूट से जुड़ जाएंगे.