पीएम मोदी ने वाराणसी से किया चुनावी शंखनाद! बिना नाम लिए सपा पर बोला बड़ा हमला

पीएम मोदी ने वाराणसी से किया चुनावी शंखनाद! बिना नाम लिए सपा पर बोला बड़ा हमला
pm modi in varanasi

वाराणसी (Varanasi News). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है. वाराणसी में एक सभा के दौरान पीएम ने राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों  समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर हमला बोला. हालांकि पीएम ने किसी दल या नेता का नाम नहीं लिया. वाराणसी में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने बाद पीएम ने कहा कि  देश का सबसे बड़ा प्रदेश जिसकी आबादी दुनिया के दर्जनों बड़े-बड़े देशों से भी ज्यादा हो, वहां कोरोना की दूसरी लहर को जिस तरह यूपी ने संभाला, कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका वो अभूतपूर्व है. एक समय था जब दिमागी बुखार, इंसेसफेलाइटिस जैसी बीमारियों का सामना करने में यहां कितनी मुश्किलें आती थीं. पहले के दौरान में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और इच्छा शक्ति के अभाव में छोटे-छोटे संकट विकराल हो जाते थे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में सरकार आज भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से नहीं विकासवाद से चल रही है. इसीलिए, आज यूपी में जनता की योजनाओं का लाभ सीधा जनता को मिल रहा है. इसीलिए, आज यूपी में नए-नए उद्योगों का निवेश हो रहा है, रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि काशी नगरी आज पूर्वांचल का बहुत बड़ा मेडिकल हब बन रही है. जिन बीमारियों के इलाज के लिए कभी दिल्ली और मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज काशी में भी उपलब्ध है.

मोदी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि 2017 से पहले यूपी के लिए योजनाएँ नहीं आती थीं, पैसा नहीं भेजा जाता था! तब भी दिल्ली से इतने ही तेज प्रयास होते थे. लेकिन तब लखनऊ में उनमें रोड़ा लग जाता था. आज योगी जी खुद कड़ी मेहनत कर रहे हैं.  पीएम ने कहा कि आज यूपी में कानून का राज है. माफियाराज और आतंकवाद, जो कभी बेकाबू हो रहे थे, उन पर अब कानून का शिकंजा है. बहनों-बेटियों की सुरक्षा को लेकर माँ-बाप हमेशा जिस तरह डर और आशंकाओं में जीते थे, वो स्थिति भी बदली है.

इससे पहले पीएम ने कहा कि कोरोना से निपटने में उत्तर प्रदेश के प्रयास उल्लेखनीय हैं. मैं काशी के अपने साथियों का, यहां शासन-प्रशासन से लेकर कोरोना योद्धाओं की संपूर्ण टीम का विशेष रूप से आभारी हूं. आपने दिनरात जुटकर जिस प्रकार काशी में व्यवस्थाएं खड़ी कीं, वो बहुत बड़ी सेवा है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ महीने हम सभी के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं. कोरोना वायरस के बदले हुए और खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था. लेकिन काशी सहित, यूपी ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया. 

टेलीग्राम पर भारतीय बस्ती को करें सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
व्हाट्सऐप पर भारतीय बस्ती को करें  सब्सक्राइब - यहां करें क्लिक
ट्विटर पर भारतीय बस्ती को करें फॉलो - यहां करें क्लिक
फेसबुक पर भारतीय बस्ती को करें लाइक - यहां करें क्लिक

उन्होंने कहा कि  पीएम ने कहा कि काशी और पूरे यूपी के विकास के इतने सारे कामों की चर्चा मैं इतनी देर से कर रहा हूँ, लेकिन ये लिस्ट इतनी लंबी है कि इतनी जल्दी खत्म नहीं होगी. जब समय का अभाव होता है तो मुझे भी कई बार सोचना पड़ता है कि यूपी के कौन से विकास कार्यों की चर्चा करूँ, कौन से कार्यों को छोड़ूँ.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti