यूपी में इस रूट की नई रेल लाइन के लिए होगा भूमि अधिग्रहण

कासगंज-एटा के बीच बड़ी रेललाइन बिछाने की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है। इसके लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण की प्रारंभिक कार्रवाई पूरी कर ली गई है। अब राजस्व विभाग द्वारा ज़मीन के सत्यापन (वेरीफिकेशन) का कार्य किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत कुल 20 गांवों की भूमि अधिग्रहित की जाएगी, जिसमें कासगंज के 4 और एटा जनपद के 16 गांव शामिल हैं।
कई वर्षों से लंबित इस परियोजना की मांग दोनों जिलों के लोगों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। सर्वेक्षण पूरा होने के बाद रेलवे बोर्ड ने निर्माण कार्य को मंज़ूरी दे दी है। यह नई रेललाइन नदरई पर मथुरा की मुख्य रेललाइन से जुड़ जाएगी, जिससे इस मार्ग का रेल यातायात और अधिक सुगम हो जाएगा।
Read the below advertisement
भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के तहत कासगंज और एटा के राजस्व विभागों ने प्रस्तावों को तहसील स्तर पर सत्यापन के लिए भेजा है। कासगंज जनपद में कुरामई, बांकनेर, बरेला और नसरतपुर गांवों की कुल 174 गाटा भूमि को अधिग्रहण सूची में शामिल किया गया है।
तहसील प्रशासन द्वारा इन प्रस्तावों की जांच जारी है, जिसके बाद रेलवे अधिनियम की धारा 20ए के तहत ज़मीन मालिकों को नोटिस जारी किया जाएगा। नोटिस मिलने के बाद एक माह के भीतर आपत्तियां मांगी जाएंगी, और इनका समाधान किया जाएगा। इसके बाद रेलवे बोर्ड अंतिम अधिग्रहण तिथि तय करेगा और प्रभावित ज़मीन मालिकों को मुआवजा प्रदान किया जाएगा। कासगंज-एटा रेललाइन परियोजना को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह है।