यूपी के इस जिले में शुरू होगा बाईपास का निर्माण, नितिन गडकरी करेंगे शिलान्यास

यूपी के इस जिले में शुरू होगा बाईपास का निर्माण, नितिन गडकरी करेंगे शिलान्यास
Construction

कुछ वर्षों में बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बड़े बदलाव हुए हैं, और इनमें सबसे महत्वपूर्ण बदलाव सड़क निर्माण और विस्तार के मामले में देखा गया है। सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत देश भर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है जिससे न केवल यातायात की स्थिति में सुधार हो रहा है बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास में भी नई गति आ रही है।

बाईपास का निर्माण, नितिन गडकरी करेंगे शिलान्यास

सड़कें किसी भी देश के विकास के प्रमुख स्तंभों में से एक हैं। ये केवल परिवहन के साधन नहीं होतीं बल्कि इनका संबंध व्यापार शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार जैसी विभिन्न आवश्यकताओं से भी होता है। बेहतर सड़क नेटवर्क से न केवल यात्री यात्रा को आरामदायक बनाया जा सकता है बल्कि यह विभिन्न क्षेत्रों में विकास को भी गति देता है। संगम नगरी प्रयागराज से जौनपुर होते गोरखपुर मार्ग पर मुंगरा बादशाहपुर में कोदहूं से नौवादांडी तक करीब पांच किमी पक्के कंधों वाले दो लेन के बाईपास निर्माण की टेंडर प्रकिया पूर्ण हो चुकी हैं। टेंडर पंजाब बठिंडा की मेसर्स डीएमआर बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड को बाईपास निर्माण का टेंडर मिला है। अनुबंध समझौते पर हस्ताक्षर होना सिर्फ बाकी है। बाईपास के निर्माण पर 70,66,25,320/- (सत्तर करोड़ छियासठ लाख पच्चीस हजार तीन सौ बीस रुपये ) खर्च होंगे। इससे पूर्वांचल एवं बिहार के लोगों को जाम से निजात मिलेगी। लंबे समय से बाईपास निर्माण के लिए मेरे द्वारा प्रयास किया जा रहा था। टेंडर की प्रकिया पूर्ण हो गई हैं। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिलान्यास करने के लिए समय मांगी हूं। उम्मीद है वह शिलान्यास करने आएंगे। इसके निर्माण से जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी। बाईपास सड़क की लंबाई 5.1 किमी होगी। बाईपास के लिए 27 दिसंबर 2024 को टेंडर हुआ था। जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है। महाप्रबंधक (तकनीकी)-यूपी (पूर्व) भारत सिंह जोइया ने मेसर्स डीएमआर बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड को पत्र लिखकर निर्माण शुरू करने का निर्देश हाल ही में दिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी में इन 4 सड़कों का होगा निर्माण, पुल की मिली सौगात

देश में सड़कों का जाल बिछ रहा, विकास की नई राह

इस योजना के माध्यम से देश के हर छोटे से छोटे गांव को मुख्य शहरों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इससे ग्रामीण इलाकों में यात्रा की सुविधा तो बढ़ेगी ही साथ ही किसानों को अपने उत्पादों को शहरों तक पहुंचाने में भी आसानी होगी। इससे कृषि क्षेत्र को भी मजबूत किया जा सकेगा। मुंगराबादशाहपुर पक्के कंधों वाले दो लेन के बाईपास का निर्माण जल्द शुरू होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि बाईपास की सिर्फ काली सड़क दस मीटर चौड़ी होगी, इसके बाद पटरी का निर्माण होगा। इसके निर्माण के बाद 30 वर्ष से जाम से जूझ रहे मुंगराबादशाहपुर के लोगों को ही नहीं पूर्वांचल, बिहार से संगम नगर आने जाने वाले लोगों के लिए आवागमन सुलभ हो जाएगा। मुंगराबादशाहपुर बाईपास निर्माण का टेंडर हो चुका है। निर्माण एजेंसी ने एक मई से निर्माण शुरू करने की संभावना जताई है। इसके निर्माण होने से लंबे समय से जाम से जूझ रहे लोगों को सहूलियत मिल जाएगी और संगम नगरी लोगों के आने - जाने का रास्ता सुगम हो जाएगा। बता दें कि मुंगराबादशाहपुर रेलवे क्रासिंग पर ट्रेनों के क्रासिंग के दौरान एक बार जाम लगने पर कभी कभी दो घंटे तक लग जाता । स्कूली बच्चे समय से स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं। क्रासिंग पर लगने वाले भीषण जाम की समस्या को देखते हुए बाईपास निर्माण की घोषणा वैसे तो वर्ष 2017 में हुई थीं। लेकिन निर्माण कराने के लिए किसी ने पहल नहीं की। भाजपा सरकार आने के बाद सीमा द्विवेदी ने इसके लिए प्रयास शुरू किया। जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सर्वे कर वर्ष 2024 में डीपीआर तैयार किया गया।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने बनाया अब तक का सबसे बड़ा प्लान! जल परिवहन का 761 किलोमीटर रूट होगा तैयार

On

ताजा खबरें

यूपी के इस शहर में जमीन खरीदना हुआ महंगा, जाने पूरी जानकारी
नाबालिग आदर्श उपाध्याय के मौत का मामला गरमाया, पूर्व सांसद कुशल तिवारी ने दिया न्याय दिलाने का आश्वासन
यूपी में इन 4 सड़कों का होगा निर्माण, पुल की मिली सौगात
यूपी के इस खिलाड़ी का आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन, अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का रह चुके है हिस्सा
क्या CSK अब आउटडेटेड टीम बन चुकी है? धोनी का असर या ब्रांड वैल्यू का खेल?
यूपी में शहरों के विकास के लिए कैबिनेट का बड़ा फैसला
यूपी के इस जिले से बढ़ेगी कनेक्टिविटी, बिछेगी नई रेल लाइन
चंद्रमा और मंगल ग्रह से जुड़ेगा यूपी का देवरिया, 2,000 करोड़ रुपये में ISRO बनाएगा डीप स्पेस नेटवर्क
बन रहे थे सुपरस्टार DC ने मारा पंजा धराशाई हुए sunrisers Hyderabad
बस्ती में तैनात चार जजों का तबादला, भदोही से दो नए जजों को मिली बस्ती में नियुक्ति, देखें पूरी लिस्ट