रोहित शर्मा की करियर खतरे में है क्या रोहित अब नही खेलेंगे क्रिकेट

 रोहित शर्मा की करियर खतरे में है क्या रोहित अब नही खेलेंगे क्रिकेट
Black and Ivory Modern Name YouTube Channel Art_20250328_121849_0000

क्या रोहित शर्मा का टेस्ट करियर दी एंड हो रहा है वेल रोहित शर्मा और टेस्ट क्रिकेट को लेकर बिल्कुल भी क्लेरिटी नहीं है क्योंकि एक तरफ पहले खबर आती है कि रोहित शर्मा जो है वह इंग्लैंड के दौरे पर कैप्टन बनाए जाएंगे बड़े-बड़े क्रिकेटर्स भी कहते हैं कि अगर बीते 10 महीने में किसी खिलाड़ी ने दो बार वाइट बॉल क्रिकेट में ट्रॉफी जिताई है तो उसे उसके करियर का फैसला लेने दो उसे मौके दो बीसीसीआई को उस पर अंधा विश्वास करना चाहिए इसके बाद खबर आती है कि रोहित शर्मा जो है व टीम इंडिया को लीड करेंगे टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के सामने खबर आती है कि रोहित शर्मा का टेस्ट फ्यूचर डिसाइड हुआ है

कि रोहित ही कैप्टन होंगे पांच मैच के टेस्ट सीरीज में और जल्दी ही अजीत अगरकर इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम के अनाउंसमेंट कर देंगे यह सारी खबरें शुरू हो जाती है अब रोहित शर्मा बीते 68 10 महीने में दो बड़े टूर्नामेंट जिता चुके हैं टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी ऐसे में दावा किया गया कि भाई साहब वह खेलेंगे कैप्टन होंगे सब खुश भी थे लेकिन फिर एक खबर आती है कि रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में खेलेंगे ही नहीं और रोहित शर्मा ने अपना नाम वापस ले लिया और यहीं से सवाल उठ गया कि क्या रोहित शर्मा का टेस्ट करियर द एंड हो गया क्योंकि रोहित शर्मा बॉर्डर गवास्कर सीरीज के आखिरी मैच में खेले नहीं नहीं थे खुद को ड्रॉप कर लिया था

रोहित शर्मा को लेकर हालांकि पहले कई दावे हुए जिसमें गलत साबित हुए हैं लेकिन अब यह खबर और बड़ी हो जाती है कि रोहित शर्मा क्यों नहीं जा रहे और क्या उनके इंग्लैंड नहीं जाने के पीछे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में जो कंडीशन थी वही कंडीशन इंग्लैंड में भी होगी विराट कोहली का तो कहा जा रहा है कि वो जा रहे हैं बट रोहित के बार चर्चा है कि वो नहीं जा रहे जस्वी दुरा शायद कैप्टन हो सकते हैं विराट कोहली तो टेस्ट में बने रहेंगे लेकिन रोहित को लेकर क्वेश्चन आ रहे लेटस्ट होप कि य गलत हो रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप होते हैं

बीते कुछ महीनों में टेस्ट क्रिकेट की 15 पारियों में सिर्फ 164 रन एक अर् शतक बाकी सब फ्लॉप है इंडिया ऑस्ट्रेलिया के सामने तीन एक से हा थी 10 साल बाद इंडिया ने बॉर्डर गवास करर सीरीज गवाई थी इंडिया डब्लूटीसी फाइनल नहीं खेल रही है रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में छ की एवरेज से 31 रन केवल बनाए थे खराब फॉर्म के चलते बाहर हो गए थे रोहित शर्मा वाइट बॉल क्रिकेट के जबरदस्त प्लेयर हैं लेकिन रेड बॉल क्रिकेट में बीते कुछ समय से सवाल उठ रहे हैं

हालांकि पिछली बार जब रिटायरमेंट की बात आई ी तब रोहित शर्मा ने खुद ही आकर सामने कहा था कि वह अभी रिटायरमेंट नहीं हो रहे हैं नहीं ले रहे हैं और यह कहा था कि मैंने सिर्फ एक मैच से हटने का फैसला किया क् रन नहीं बन रहे थे मैं मेहनत करूंगा कम बैक करूंगा अभी रन नहीं बन रहे लेकिन यह गारंटी नहीं कि 5 महीने बाद भी नहीं बनेंगे वो कहते हैं कि मैंने एक टेस्ट मैच से हटने का फैसला लिया मैं कहीं जा नहीं रहा हूं यह रिटायरमेंट से दूर जाने का या फॉर्मेट से हटने का फैसला नहीं है कोई भी आदमी माइक पेन लैपटॉप वाला नहीं कह सकता कि मेरी लाइफ कब तक खेलूंगा मैं डिसाइड करूंगा सेंसिबल आदमी हूं

मैच्योर आदमी हूं दो बच्चों का बाप हूं मेरे पास दिमाग है ये सारी बातें कही थी बट अगर वो इंग्लैंड सीरीज में नहीं जा रहे तो सवाल उठता है कि फिर क्या होगा क्योंकि इंग्लैंड न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया के सामने हारने के बाद पोजीशन को लेकर सवाल खड़े हुए थे इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती इसलिए दोनों को एक मौका और मिल सकता था लेकिन अगर यह नहीं जा रहे तो फिर कोई नया प्लेयर आएगा ऋषभ पंत या बुमरा में से कोई कैप्टन बन जाएगा ऐसे में क्या रोहित शर्मा की जगह फिर से बनेगी वाचिंग हिज एज 37 और अगर रोहित व खेलने से बच रहे हैं तो क्या इंडियन कंडीशंस में खेलकर वह कैप्टन बने रहेंगे

टेस्ट सीरीज के हिसाब से इंग्लैंड का दौरा बहुत इंपॉर्टेंट है नेक्स्ट डब्ल्यूटीए का मतलब शायद करियर पर एक बड़ा क्वेश्चन मार्क लेट्स जस्ट होप किय सारी खबरें गलत हो लेटस जस्ट होप बट सीम्स लाइक अगर य नहीं होता है तो फिर रोहित के टी20 करियर पर एक टेस्ट करियर पर माफ कीजिए t20 तो ऑलरेडी रिटायर है 

On

ताजा खबरें

यूपी के इस जिले से बढ़ेगी कनेक्टिविटी, बिछेगी नई रेल लाइन
चंद्रमा और मंगल ग्रह से जुड़ेगा यूपी का देवरिया, 2,000 करोड़ रुपये में ISRO बनाएगा डीप स्पेस नेटवर्क
बन रहे थे सुपरस्टार DC ने मारा पंजा धराशाई हुए sunrisers Hyderabad
बस्ती में तैनात चार जजों का तबादला, भदोही से दो नए जजों को मिली बस्ती में नियुक्ति, देखें पूरी लिस्ट
यूपी में स्कूलों और अभिभावक के लिए बड़ी खबर, इस उम्र के बच्चों को नहीं मिलेगा एडमिशन
Aaj Ka Rashifal 31 March 2025: मेष, मिथुन,कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु, वृषभ, कुंभ, तुला,कन्या,मीन,मकर का आज का राशिफल
उत्तर प्रदेश के इन 2 जिलों में यहाँ बनेंगे बाईपास मार्ग, इन तीन प्रस्ताव पर मंजूरी
11.5 किलोमीटर लंबे बाईपास को मंजूरी, खर्च होंगे 19 करोड़ रुपए
मृतक के विरूद्ध मुकदमा हास्यास्पद, दोषी पुलिस कर्मियों पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा- महेन्द्रनाथ यादव
योगी सरकार ने बनाया अब तक का सबसे बड़ा प्लान! जल परिवहन का 761 किलोमीटर रूट होगा तैयार