रोहित शर्मा की करियर खतरे में है क्या रोहित अब नही खेलेंगे क्रिकेट

कि रोहित ही कैप्टन होंगे पांच मैच के टेस्ट सीरीज में और जल्दी ही अजीत अगरकर इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम के अनाउंसमेंट कर देंगे यह सारी खबरें शुरू हो जाती है अब रोहित शर्मा बीते 68 10 महीने में दो बड़े टूर्नामेंट जिता चुके हैं टी-20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी ऐसे में दावा किया गया कि भाई साहब वह खेलेंगे कैप्टन होंगे सब खुश भी थे लेकिन फिर एक खबर आती है कि रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज में खेलेंगे ही नहीं और रोहित शर्मा ने अपना नाम वापस ले लिया और यहीं से सवाल उठ गया कि क्या रोहित शर्मा का टेस्ट करियर द एंड हो गया क्योंकि रोहित शर्मा बॉर्डर गवास्कर सीरीज के आखिरी मैच में खेले नहीं नहीं थे खुद को ड्रॉप कर लिया था
रोहित शर्मा को लेकर हालांकि पहले कई दावे हुए जिसमें गलत साबित हुए हैं लेकिन अब यह खबर और बड़ी हो जाती है कि रोहित शर्मा क्यों नहीं जा रहे और क्या उनके इंग्लैंड नहीं जाने के पीछे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में जो कंडीशन थी वही कंडीशन इंग्लैंड में भी होगी विराट कोहली का तो कहा जा रहा है कि वो जा रहे हैं बट रोहित के बार चर्चा है कि वो नहीं जा रहे जस्वी दुरा शायद कैप्टन हो सकते हैं विराट कोहली तो टेस्ट में बने रहेंगे लेकिन रोहित को लेकर क्वेश्चन आ रहे लेटस्ट होप कि य गलत हो रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्लॉप होते हैं
हालांकि पिछली बार जब रिटायरमेंट की बात आई ी तब रोहित शर्मा ने खुद ही आकर सामने कहा था कि वह अभी रिटायरमेंट नहीं हो रहे हैं नहीं ले रहे हैं और यह कहा था कि मैंने सिर्फ एक मैच से हटने का फैसला किया क् रन नहीं बन रहे थे मैं मेहनत करूंगा कम बैक करूंगा अभी रन नहीं बन रहे लेकिन यह गारंटी नहीं कि 5 महीने बाद भी नहीं बनेंगे वो कहते हैं कि मैंने एक टेस्ट मैच से हटने का फैसला लिया मैं कहीं जा नहीं रहा हूं यह रिटायरमेंट से दूर जाने का या फॉर्मेट से हटने का फैसला नहीं है कोई भी आदमी माइक पेन लैपटॉप वाला नहीं कह सकता कि मेरी लाइफ कब तक खेलूंगा मैं डिसाइड करूंगा सेंसिबल आदमी हूं
मैच्योर आदमी हूं दो बच्चों का बाप हूं मेरे पास दिमाग है ये सारी बातें कही थी बट अगर वो इंग्लैंड सीरीज में नहीं जा रहे तो सवाल उठता है कि फिर क्या होगा क्योंकि इंग्लैंड न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया के सामने हारने के बाद पोजीशन को लेकर सवाल खड़े हुए थे इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती इसलिए दोनों को एक मौका और मिल सकता था लेकिन अगर यह नहीं जा रहे तो फिर कोई नया प्लेयर आएगा ऋषभ पंत या बुमरा में से कोई कैप्टन बन जाएगा ऐसे में क्या रोहित शर्मा की जगह फिर से बनेगी वाचिंग हिज एज 37 और अगर रोहित व खेलने से बच रहे हैं तो क्या इंडियन कंडीशंस में खेलकर वह कैप्टन बने रहेंगे
टेस्ट सीरीज के हिसाब से इंग्लैंड का दौरा बहुत इंपॉर्टेंट है नेक्स्ट डब्ल्यूटीए का मतलब शायद करियर पर एक बड़ा क्वेश्चन मार्क लेट्स जस्ट होप किय सारी खबरें गलत हो लेटस जस्ट होप बट सीम्स लाइक अगर य नहीं होता है तो फिर रोहित के टी20 करियर पर एक टेस्ट करियर पर माफ कीजिए t20 तो ऑलरेडी रिटायर है