अगर आप भी निकालते हैं एटीएम से पैसा तो हो जाइए सावधान कट सकता है आपके खाते से इतना चार्ज

कि 1 मई से ही आपका एटीएम से पैसा निकालना कितना महंगा पड़ेगा तो दोस्तो आरबीआई द्वारा जारी लेटेस्ट न्यूज़ के मुताबिक रिजर्व बैंक ने ₹2 फीस बढ़ा दी है फ्री लिमिट के बाद अब अगर आप किसी भी एटीएम से केस निकालोगे तो अब आपको ₹19 तक चार्ज भी देना पड़ेगा क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से आज एक नोटिफिकेशन जारी किया गया जिसमें आरबीआई ने इंटरचेंज फीस बढ़ाने का ऐलान किया है
इसका मतलब यह हुआ दोस्तों कि जो ग्राहक फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन के लिए एटीएम पर निर्भर हैं तो उन्हें अब अपनी फ्री लिमिट ट्रांजैक्शन पार करने के बाद एडिशनल चार्जेस देने पड़ेंगे ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक 1 मई 2025 से ही ग्राहकों को उनकी बैंक द्वारा दी हुई लिमिट पूरी हो जाने के बाद एटीएम से हर फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन के लिए एडिशनल ₹2 का भुगतान करना होगा आपको पता होगा हर एक बैंक अपने-अपने ग्राहकों को हर महीने के कुछ एटीएम ट्रांजैक्शन फ्री देते हैं जैसे कुछ बैंक दो कुछ पांच कुछ सात ऐसे हैं
एटीएम पर जाकर तो उसकी फीस में भी ₹1 की बढ़ोतरी कर दी गई है यानी अब किसी भी एटीएम मशीन पर आपका अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको हर ट्रांजैक्शन पर ₹7 चार्ज लगेगा जो पहले ₹6 ही था क्योंकि इस फीस को भी ₹1 बढ़ा दिया तो अब यह टोटल बढ़कर ₹7 हो चुका है कुछ टर्मिनोलॉजी अगर आप नहीं समझ पाए तो समझ लीजिए देखिए एटीएम इंटरचेंज फीस क्या होती है यह एक तरह का ऐसा चार्जेस हैं जो कि एक बैंक दूसरे बैंक को एटीएम सर्विस प्रोवाइड करने के लिए देता है समझ रहे हो जैसे मान लीजिए आपका खाता तो पंजाब नेशनल बैंक में है लेकिन अगर आप SBI के एटीएम पर जाकर पैसा निकालते हो तो इस तरह के ट्रांजैक्शन को इंटरचेंज ट्रांजैक्शन कहा जाता है
और इस पर लगने वाले फीस को इंटरचेंज फीस कहा जाता है समझ गए हो सेम बैंक में निकाल रहे हो तो वहां इंटरचेंज ट्रांजैक्शन नहीं होता है और वहीं देखिए एटीएम से कितने फ्री ट्रांजैक्शन आप हर महीने कर सकते हैं तो मेट्रो सिटीज में ग्राहकों को पांच ट्रांजैक्शन की अनुमति मिलती है जबकि नॉन मेट्रो सिटी में तीन ट्रांजैक्शन की परमिशन है मेजरली अभी बैंकों द्वारा काफी टाइम से एटीएम ऑपरेटर जो हैं
वह रिजर्व बैंक से यह रिक्वेस्ट कर रहे थे कि इस फीस शुल्क वगैरह को बढ़ावा दिया जाए तो आखिरकार आरबीआई ने एटीएम चार्जेस में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है पूरे देश में सभी राज्यों में एटीएम पर यह नए चार्जेस नए नियम लागू हो जाएंगे मई महीने से ही क्योंकि आजकल आपको पता होगा डिजिटल पेमेंट्स बढ़ रहे हैं Google Pay PhonePe Paytm भीम ऐप वगैरह तो एटीएम का इस्तेमाल लोग कम ही करने लगे हैं तो इससे बैंकों को भी एटीएम में थोड़ा घाटा हो रहा है और जो एटीएम सर्विस प्रोवाइडर हैं एटीएम ऑपरेटर हैं
उन कंपनियों का मुनाफा भी काफी कम हो रहा है तो इसीलिए यह काफी टाइम से मांग कर रहे थे चार्जेस वगैरह बढ़ाने की तो आखिरकार आज आरबीआई की तरफ से यह फैसला ले ही लिया गया है वैसे अगर आप भी किसी भी बैंक का एटीएम इस्तेमाल करते हो तो यूज़ करते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें ताकि आप थोड़े बहुत चार्जेस से बच सकते हो ठीक है तो उम्मीद है दोस्तों बैंक खाता वालों के लिए यह महत्वपूर्ण नए नियम जानकारी अपडेट आपको जरूर जानने मिला होगा वैसे दोस्तों आपको सबसे अच्छी सर्विस कौन से बैंक की लगती है चाहे प्राइवेट या सरकारी SBI PNB बैंक HDFC ICICI कौन सा बैंक आपको अच्छी फैसिलिटी के रूप में लगता है कमेंट करके बताइए