UP News: जिस पक्ष ने Gonda पुलिस को बुलाया, उसी को मारा थप्पड़?
Gonda Police News

Gonda Police News: उत्तर प्रदेश स्थित गोंडा में मनकापुर के पास एक गांव में गोंडा पुलिस का 'मानवीय पक्ष' सामने आया है. यहां एक खेत बंटवारे के मामले में जिस पक्ष ने पुलिस को बुलाया था सिपाही ने उसी को कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया.
मामला मनकापुर के बनरहिया का है. पीड़ित अभिनव ने दावा किया कि उनका अपने ही पटीदार दयाशंकर से जमीनी बंटवारे का मामल न्यायालय में विचाराधीन है. इसी से संबंधित मामले में उन्होंने पुलिस को बुलाया था. जब पुलिस आई तब वह मौके पर वीडियो बना रहे थे. इसी से नाराज ऋतेश नाम के सिपाही ने उन्हें थप्पड़ मार दिया.
झूठा इल्जाम लगा रहा युवक- पुलिस
अभिनव ने बताया कि वह अभी अपने वकील के संपर्क में हैं और मौके पर पुलिस को फोन कर बुलाया गया है ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके.
Read Below Advertisement
वहीं पुलिसकर्मी अंकित ने बताया कि पीड़ित गलत दावा कर रहे हैं. जमीनी मामला होने की वजह से हमने दोनों पक्षों को थाने बुलाया लेकिन वह कहने लगे कि हमको मौके पर निर्णय चाहिए. उनके पास थप्पड़ मारने का न तो कोई फोटो है और न ही वीडियो. अंकित ने कहा कि 112 पर जब हमें फोन किया जाता है तो कई बार मौके पर ही मामले का निस्तारण नहीं हो पाता और ऐसे में हमने दोनों पक्षों को थाने आने के लिए कहा था. लेकिन अब वह झूठा इल्जाम लगा रहे हैं.